दुबई पुलिस के निशाने पर आईं उर्फी जावेद, बोल्ड ड्रेस बनी मुसीबत

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अभी हाल ही में उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया था जिसमें वो चीता प्रिंटिड बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थी. उनकी इस ड्रेस की फैंस ने खूब तारीफ की, तो वही इस ड्रेस को देखने के बाद ट्रोल्स फिर से उर्फी जावेद पर भड़क गए. लेकिन इसी बीच उर्फी जावेद से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस निराश हो गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी जावेद को दुबई में हिरासत ले लिया गया है. तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

उर्फी जावेद के खिलाफ दुबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

उर्फी जावेद का अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आई थी. जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी जावेद के ये वीडियो दुबई में शूट किया गया था, जिसके बाद विवाद हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के चलते उर्फी जावेद को हिरासत में ले लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार विवाद ड्रेस को लेकर नहीं बल्कि जगह को लेकर हुआ है, जहां ये वीडियो शूट किया गया है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक खुली जगह पर शूट किया गया, जिसकी वजह से ये विवाद हुआ है. अब इसको लेकर उर्फी जावेद से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उनकी इंडिया आने की टिकट कैंसिल हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक उर्फी जावेद की हिरासत में लिए जाने की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी की बिगड़ी तबीयत

उर्फी जावेद जब दुबई पहुंचीं तो उनकी तबीयत खराब हो गई वो भी इतनी कि उन्हें अस्पताल तक में एडमिट कराना पड़ा. जैसे तैसे वो उससे ठीक हुई थी कि अब उन्हें नई परेशानी ने घेर लिया है. उर्फी जावेद ने दुबई जाकर कुछ ऐसा कर दिया है कि उन्हें ये ट्रिप महंगी पड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जो काम वो अब तक मुंबई में करती रही हैं वैसा ही कुछ उन्होंने दुबई में किया तो वहां का प्रशासन हरकत में आ गया है. कहा जा रहा है कि उर्फी ने बोल्ड अंदाज में एक वीडियो बनाई है वो भी उस जगह पर जहां ऐसे कपड़े पहनकर वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में अब उनसे पूछताछ भी की जा रही है.

BIGG BOSS 16: एमसी स्टेन द्वारा नॉमिनेट किए जाने पर भड़कीं टीना, देखें वीडियो

बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड एक्शन से भरपूर होगा क्योंकि यह नॉमिनेशन स्पेशल होगा. टीना दत्ता और एमसी स्टैन के बीच बदलते रिएक्शन में से एक है क्योंकि रैपर ने उन्हें नामांकित किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि शालीन भनोट गुस्से में हैं और एमसी स्टेन के साथ तीखी नोकझोंक कर रहे हैं.

बिग बॉस 16 के लैटस्ट प्रोमो में घर के नए कप्तानों में से एक एमसी स्टेन ने टीना दत्ता को शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया. जहां दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा, वहीं स्टेन द्वारा टीना को नॉमिनेट करने पर शालीन भनोट ने भी रिएक्शन दिया. शालिन और स्टेन को एक दूसरे से लड़ने के लिए तैयार होते देखा गया, और चीजों के भौतिक होने से पहले उन्हें साथी प्रतियोगियों द्वारा अलग होना पड़ा.

नॉमिनेशन के दौरान:

कलर्स टीवी द्वारा शेयर की गई क्लिप की शुरुआत में एमसी स्टेन ने इस सप्ताह के नॉमिनेट के दौरान टीना का नाम लिया. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, टीना ने कहा, “मुखौटे पहनने हुए हैं जूलरी के पीछे.” स्टेन ने अपने गले में चमकीले हार का ढेर पहना हुआ था. उन्होंने टीना के कमेंट का जवाब देते हुए हिंदी में कहा, ‘मेरे जेवर की बात मत करो, तुम्हारे घर से ज्यादा की कीमत है’.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालिन को आया गुस्सा:

शालिन ने भी हामी भर दी और स्टेन से चालाकी से पेश नहीं आने को कहा. इसके जवाब में स्टेन ने शालिन से कहा कि वह अभिनेता को ‘एक लफा (एक थप्पड़)’ देंगे. तब शालिन ने स्टेन से कहा, “तेरेको मार दूंगा यहां खड़े खड़े.” नॉमिनेशन टास्क के दौरान शालिन और टीना एक अस्थायी दीवार के पीछे खड़े थे. स्टेन को तब शालिन की ओर जाते हुए और उस पर चिल्लाते हुए देखा गया, “मा-बाप पे मत जा (मेरे माता-पिता के बारे में बात मत करो).” जब शालीन ने स्टेन से कहा कि लड़ाई उसने शुरू की थी, तो स्टेन ने उससे हिंदी में कहा, “मेरे सभी दोस्त इसे देख रहे हैं, तुम जीना चाहते हो या नहीं?”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैप्शन में लिखा:

वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने कैप्शन में लिखा, “एमसी स्टेन, शालिन और टीना के बीच हुई गरमी को क्या कर पाएगा कोई शांत?” कई एमसी स्टेन प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग में प्रोमो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक ने लिखा, “स्टेन को अपना शिकार मिल गया है अब शिकार करेगा भाई अपना.” एक अन्य ने लिखा, “अब आएगा मजा। स्टेन भाई अपना हीरो है.”

Rani chatterjee ने खेसारी लाल को दी एडवाइस, बोलीं- ‘लाइव आने की जरूरत नहीं थी’

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से हर जगह छाई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो खुद को आंटी नंबर 1 बता रही थीं. उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ये क्लिप साझा किया था. कुछ दिनों पहले ही रानी और एक्ट्रेस पूनम दुबे के बीच इंटरनेट पर जमकर विवाद हुआ था. दोनों ने बिना नाम लिए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. वहीं रानी चटर्जी ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं.

 

रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

दरअसल, रानी चटर्जी ने हाल ही में ‘न्यूज 18’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए है. उन्होंने कहा, ‘पहले जो इंडस्ट्री थी वो भोजपुरी इंडस्ट्री थी आज ये एलबम इंडस्ट्री हो गई है. इसमें भी ये डिवाइड हो गई है. इंडस्ट्री में जातिवाद बढ़ गया है. रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स ने खूब काम किया है मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ. लेकिन अब सबकुछ बदल गया है.’ रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव को लेकर कहा,’ इस तरह का गाना किसी के लिए भी बनना चाहिए. यहां तक कि ना खेसारी और ना पवन कोई भी ऐसा गाना ना गाएं. अगर आप वार करेंगे तो आप पर भी वार होगा.’ एक्ट्रेस आगे कहा, ‘खेसारी लाल यादव की बेटी के ऊपर जब गाना बनाया गया तो उन्हें लाइव आने की जरूरत नहीं थी. मेरे खिलाफ भी कई बार यूट्यूब पर वीडियोज बनाए जाते है. मैं अपने वकील से बात करती हूं और फिर वीडियो को हटा दिया जाता है.’

 

इंटरनेट फ्रेंडली हैं रानी चटर्जी

रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे देख उनके फैंस खुशी से खिलखिला उठते हैं. बताते चलें कि रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.

हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

कुछ दिनों पहले टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया था. हिना खान ने हाल ही में अपने प्रशंसकों को परेशान कर दिया था जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्रस्ट और माफी के बारे में कुछ पोस्ट शेयर की थी. रॉकी जायसवाल के साथ उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक होने पर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना सहित उनके दोस्त भी उनके पास पहुंचे. हिना ने आखिरकार अपने पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने नए इंटरव्यू में, हिना ने ट्रस्ट और माफी पर अपने पदों के बारे में यह कहते हुए बोली कि उनका उपयोग प्रचार अभियान के लिए किया गया था और इसका उनके रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं था. हिना खान ने कहा कि वह और रॉकी इससे परेशान नहीं थे, हालांकि, बहुत सारे दोस्तों ने चिंता दिखानी शुरू कर दी थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना खान हुई परेशान

जब हिना से पूछा गया कि क्या रॉकी को उनके पोस्ट के बाद नफरत भरे संदेश मिले, तो उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से एक अलग व्यक्ति हैं और इन सभी चीजों की परवाह नहीं करते हैं. हालांकी , मुझे बहुत सारे दोस्तों के मैसेज आए और करिश्मा तन्ना ने उनसे पूछा, क्या सब कुछ ठीक है? फिर मैंने उन्हे बताया की यह सिर्फ एक ऐड की कहानी है.

“दोस्त समझेंगे कि जब आप उनसे संदेशों पर बात कर रहे हैं, तो यह कुछ प्रचार वाली बात है लेकिन बाकी सब वास्तव में डरे हुए थे. ब्रेकअप की अफवाहों के बारे में कुछ लेख थे. लेकिन नहीं! ऐसा कुछ नहीं है, मैं बहुत खुश हूं” मेरे प्रेम जीवन में. भगवान दयालु रहे हैं. लेकिन हां, क्या करना है, मुझे पता था कि यह होगा, “हिना ने एक इंटरव्यू में  बताया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Theatre (@zeetheatre)

हिना- रॉकी का रीलेशन

बता दे कि रॉकी और हिना एक दूसरे को ये रिश्ता क्या कहलाता है की शुरुआत के समय से ही जानते हैं. दोनों की मुलाकात सेट पर ही हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. आठ साल तक डेट करने के बाद दोनों सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया था कि वे रिलेशनशिप में हैं. बिग बॉस 11 के दौरान रॉकी ने हिना को प्रपोज कर दिया था. उसके बाद से दोनों एक साथ कई मौकों पर नजर आ चुके हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना की आने वाली सीरीज

वर्कफ्रंट की बात करें हिना खान जल्द ही एक मर्डर मिस्ट्री ‘षडयंत्र’ में अभिनय करती नजर आएंगी.  इस फिल्म में हिना खान के अलावा चंदन रॉय सान्याल और कुणाल रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.  यह थिएटर में उनकी शुरुआत होगी.  फिल्म की कहानी एक मैरिड कपल रोहन तिवारी और नताशा मल्होत्रा तिवारी के बारे में होगी. हिना खान को इस फिल्म में देखने के लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे हैं. यह मर्डर मिस्ट्री 18 दिसंबर को टाटा प्ले थिएटर में ऑन-एयर होने के लिए तैयार है. यह Zee5 पर भी उपलब्ध होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें