बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर बंद हुए अब कई महीने हो गए हैं. ऐसा लगता है कि हर कोई अपना धैर्य खो रहा है. लड़ाई तेज होती जा रही है और हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. कल के एपिसोड में, हमने उन्हे विकास मानकतला से लड़ते हुए देखा और यह अंत नहीं है. लड़ाई जारी रहेगी और यह बहुत आगे तक जाएगी. नए एपिसोड के प्रोमो में, हम सभी कंटेस्टेंट को अर्चना गौतम से लड़ते हुए देखते हैं क्योंकि वह कुछ भद्दे कमेंट्स करती है.
प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लड़ते नजर आ रहे हैं. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया. टीना दत्ता को भी अर्चना से भी लड़ते देखा जा सकता है.
यहां देखें बिग बॉस 16 का प्रोमो:
जब यह सब हो रहा होता है, तब शालिन भनोट विनाशकारी मोड में आ जाते हैं. वह घर का सामान तोड़ना शुरू कर देते है. वह बिग बॉस से उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाने और तुरंत दरवाजा खोलने के लिए कहते हैं क्योंकि वह बिग बॉस 16 के घर में नहीं रहना चाहते हैं. टीना दत्ता उनसे बात करने की कोशिश करती है लेकिन वह उससे मना करते है. साजिद खान ने उन्हें गले लगाया और वह रो पड़े.
टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ में इन दिनों कहानी छोटी अनु और अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि सभी छोटी अनु के एनुअल डे के लिए निकल जाते हैं, लेकिन अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए रुक जाती है. इतना ही नहीं, वह परी को भी संभालने लगती है, जिससे वह लेट हो जाती है. दूसरी ओर ये सब देखकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.
‘अनुपमा‘ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फंक्शन में लेट पहुंचती है. हालांकि वह स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाती है कि वह उसे एक मौका दें परफॉर्म करने का. वह स्कूल वालों से कहती है कि गलती मुझसे हुई है, लेकिन मेरी बेटी को इस चीज की सजा मत दीजिए. अनुपमा को दखकर स्कूल वाले भी उसे मौका दे देते हैं और वह छोटी के साथ परफॉर्म करती है.
अनुज करेगा अनुपमा पर गुस्सा
अनुपमा छोटी अनु के फंक्शन में पहुंच तो जाती है लेकिन वह प्रतियोगिता खत्म हो जाती है. जिसके बाद अनुपमा छोटी अनु के साथ फंक्शन तो करती हैं लेकिन उसे फर्स्ट आने का प्राइज नहीं मिलता है. जिसके बाद अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे निराश नहीं होना चाहिए. जिसके बाद वह अनुज का हाथ थामती है लेकिन अनुज गुस्से में उसका छोड़ देता है.
अनुपमा शो में आने वाले एपिसोड में देखे को मिलेगा कि अनुपमा की इन लापरवाहियों की वजह से छोटी अनु के मन में मां के लिए नफरत भर जाएगी. दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा की हरकतों से वह परेशान हो जाएगा.
यह साल का अंतिम महीना है, पीछे पूरे साल को देखते हुए, यहां हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट दी गई है, जिन्होंने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, डिज्नी + हॉटस्टार और अन्य जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर राज किया.
1- पंचायत 2
Panchayat का पहला सीजन साल 2020 में स्ट्रीम हुआ था। वहीं, इस साल 2022 में इस सीरीज का दूसरा सीजन Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया गया है. पंचायत की तरह पंचायत 2 ने भी दर्शकों का दिल जीता, खासतौर पर इस सीरीज का आखिरी एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आया. यह कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे The Viral Fever द्वारा क्रिएट किया गया है.
2- अ थर्सडे
यामी गौतम (Yami Gautam) इस साल दो हिट फिल्मों ‘अ थर्सडे’ (A Thursday) और फिल्म दसवीं (Dasvi) में देखी गईं. यामी की इन दोनों फिल्मों को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया. मजेदार बात ये है कि Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई फिल्म ‘अ थर्सडे’ को ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया. रिपोर्ट की मानें तो इसे 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले और ओटीटी पर यह पहले स्थान पर है.
3- मोनिका, ओ माय डार्लिंग
अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी होगी. जिसमें सस्पेंस थ्रिलर के साथ कॉमेडी क्राइम, ड्रामा सब देखने को मिला. वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई. फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ योगेश चंडेकर द्वारा लिखी गई है, जो इससे पहले ‘अंधाधुंध’ जैसी फिल्म का लेखन कर चुके हैं. फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे के अलावा सिकंदर खेर, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, और जैन मैरी खान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आए हैं.
4- जामताड़ा सीजन 2
‘जामताड़ा सीजन 2’ बहुत हिट रहा. यह दो चचेरे भाइयों की कहानी है, जिन्होंने अपने ड्रॉपआउट दोस्तों के साथ मिलकर फिशिंग स्कैम चलाया. उन्होंने झारखंड के जामताड़ा के एक सुदूर गांव के लोगों को बुलाया. हालांकि, जब पुलिस इसमें शामिल हुई तो मामला पेचीदा हो गया और यह घोटाला एक खबर बन गया. यह क्राइम सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
5- कला
‘कला’ ने इरफान खान के बेटे बबील खान की डेब्यू फिल्म है. यह एक ऐसी महिला के बारे में है जो अपनी मां का प्यार चाहती है, जो हमेशा से एक बेटा चाहती थी. संगीत ही एकमात्र ऐसी चीज है जो उन्हें बांधने या उन्हें अलग करने की क्षमता रखता है. नेटफ्लिक्स फिल्म में तृप्ति डिमरी, समीर कोचर और स्वस्तिका मुखर्जी जैसे कई एक्टर शामिल हैं.
6- सास बहू और अचार प्रा. लिमिटेड
‘सास बहू और अचार प्रा. लिमिटेड’ एक Zee5 की वेबसीरीज है. यह एक तलाकशुदा महिला की कहानी है जो अपना अचार का व्यवसाय स्थापित करने का प्रयास कर रही है. वह पैसा कमाने और अपने एक्स हसबैंड से अपने बच्चों को वापस पाने के लिए जी जान से बिजनेस बढ़ाने की कोशिश करती है.
7- फ्रेडी
अलाया एफ और कार्तिक आर्यन स्टारर ‘फ्रेडी’ डिज्नी + हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई है. यह एक ऐसी फिल्म है जो एक अजीब और इंट्रोवर्ड डॉ. फ्रेडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साथी खोजने के लिए बेताब है. आखिरकार उसे एक लड़की से प्रेम होता है, लेकिन कहानी एक खतरनाक मोड़ लेती है.
8- दिल्ली क्राइम सीजन 2
‘दिल्ली क्राइम सीज़न 2’ अपने पहले सीज़न की तुलना में अधिक हिट साबित हुआ। यह एक गैंग के बारे में है जो पैसों के लिए बूढ़े लोगों की हत्या कर रहा है. यह सीरीज जाति के मुद्दों और उनसे जुड़ी रूढ़िवादिता के प्रति संवेदनशीलता को भी छूती है. शेफाली शाह स्टारर सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
इंडस्ट्री की फैशन क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. उर्फी जावेद के अजीबोगरीब और रिवीलिंग आउटउिट्स को लेकर वह अक्सर मुसीबतों में फंस जाती हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि उर्फी जावेद को पब्लिक प्लेस पर बोल्ड कपड़े पहनने को लेकर दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस ओटीटी फेम ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया. अब इसी बीच उर्फी जावेद का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल में बंद उर्फी जावेद लोगों को खरी खोटी सुना रही हैं.
इस वीडियो में जेल में बंदउर्फी जावेद (Urfi Javed Video) कह रही हैं, “पूरा भारत फिलहाल यही देखना चाहता है.” इस वीडियो में उर्फी ने बेहद ही बोल्ड आउटफिट पहना हुआ है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जेल जाने के बाद भी स्टाइल और कपड़े देखो इनके.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे सुनकर बहुत दुख हुआ कि यह दुबई की जेल में बंद हैं.”
उर्फी जावेद को नहीं किया था दुबई पुलिस ने गिरफ्तार
एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने दुबई में हुई अपनी गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “पुलिस शूटिंग रोकने के लिए सेट पर पहुंची थी, क्योंकि उस लोकेशन पर शूटिंग करना मना था. जिस जगह हम शूटिंग कर रहे थे वो एक पब्लिक प्लेस था इस वजह से पुलिस ने उनको रोका था. मेरे कपड़े की वजह से कुछ नहीं हुआ है. बाद में सबकुछ ठीक हो गया और हमने अगले दिन अपनी शूटिंग पूरी कर दी”
बता दें कि उर्फी जावेद यूं तो कई सीरियलों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें बिग बॉस ओटीटी के जरिए सबसे ज्यादा फेम मिला था. इस शो में उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में आ गई थीं. बाद में उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.
टीवी का कॉन्ट्रोर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) जब से टेलीकास्ट हुआ है तब से ही यह शो ट्विटर पर छाया हुआ है. लोग इस शो को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं और मेकर्स से लेकर कंटेस्टेंट्स की हर एक हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और इसमें अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) भी शामिल हैं. अंकित शो में ज्यादा कुछ करते नहीं हैं लेकिन उनके इसी अंदाज पर फैंस दीवाने हैं. वहीं, अब खबर आ रही है कि अंकित गुप्ता को इस हफ्ते बिग बॉस 16 से बाहर कर दिया जाएगा. इस एक खबर ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है. अंकित गुप्ता के एविक्शन की खबर से फैंस काफी भड़क गए हैं और अब हर कोई मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाल रहा है.
दरअसल, बीते कुछ हफ्तों की तरह इस बार भी बिग बॉस 16 में एलिमिनेशन टास्क के बाद वोटिंग्स लाइन्स को खोला नहीं गया. लेकिन गुरुवार की रात अचानक ही फैन पेज ने एक ट्वीट किया, जिसमें बताया गया कि इस हफ्ते घरवालों के फैसले के बाद अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया है. इस तरह अंकित गुप्ता के एविक्शन पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ट्विटर पर ‘नो अंकित नो बिग बॉस’ ट्रेंड कर रहा है. फैंस मेकर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए बोल रहे हैं कि शो में वोटिंग्स का झूठ नहीं रखना चाहिए. एक फैन ने लिखा, ‘हम कह सकते हैं कि यह शो का सबसे पक्षपातपूर्ण सीजन है. नो अंकित नो बिग बॉस।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘सिर्फ अंकित और प्रियंका के लिए शो देखते हैं. तुम मंडली को कोई नहीं देखना चाहता है.
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 16 में चार कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन में अटक गए थे, जिसमें अंकित गुप्ता के अलावा, श्रीजिता डे, विकास मानकतला और टीना दत्ता शामिल थीं. विकास और श्रीजिता घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए हैं लेकिन इन दोनों का खेल भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा.
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 12वां हफ्ता चल रहा है, जिस वजह से अब घर के मौजूद कंटेस्टेंट्स भी गेम मोड में आ गए हैं. हर किसी की नजर शो की ट्रॉफी पर है और ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने से भी पीछे नहीं रह रहे. बिग बॉस में टीना दत्ता और श्रीजिता डे (Sreejita De) की दोस्ती और फिर बदलते रिश्ते फैंस ने अच्छे से देखे हैं लेकिन अब श्रीजिता ने टीना दत्ता (Tina Dutta) के पर बड़ा इल्जाम लगाया है. श्रीजिता ने दावा किया है कि टीना दत्ता लड़कों के बिना नहीं रह पातीं. श्रीजिता की यह बातें सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स तक हैरान हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें श्रीजिता सौंदर्या शर्मा के साथ बैठी हुई हैं और टीना के खिलाफ जहर उगल रही हैं. इस वीडियो में श्रीजिता टीना को घर तोडने वाली बताते हुए कहती दिख रही हैं कि लड़कों के अटेंशन के बिना रह नहीं पाती है वो बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है. खुद के घर इसीलिए नहीं बसा पाई अभी तक. आप अंदर से इतना नाखुश हों कि, लोगों को कूल डाउन करके उससे आपको खुशी मिलती है. वहीं, श्रीजिता की इस बात पर सौंदर्या भी सिर्फ हां में अपनी गर्दन हिलाती दिख रही हैं. बता दें कि टीना और श्रीजिता टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘उतरन’ में साथ नजर आ चुके हैं.
टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने ‘बिग बॉस 16’ के घर में साथ एंट्री ली थी। दोनों साथ ही गेम खेल रहे थे लेकिन कुछ ही समय बाद श्रीजिता शो से बाहर हो गईं. लेकिन जब उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारी तो टीना को खूब खरी-खोटी सुनाई. श्रीजिता शो में आने के बाद से ही लगातार टीना को टारगेट कर रही हैं. वहीं, टीना भी इस बात का जवाब देती हैं. हालांकि, अब श्रीजिता की इस बात का घर में कितना बड़ा बखेड़ा होता है, यह तो देखने वाली बात है.
बिग बॉस के घर में अब प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की दोस्ती पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. घरवालों से लेकर फैंस तक को यह लगता है कि प्रियंका, अंकित का केवल यूज कर रही है. ऐसे में आज प्रियंका के प्यार का इम्तिहान होने वाला है. बिग बॉस ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रियंका चौधरी को बिग बॉस ने दो ऑपश्न दिए हैं या तो एक्ट्रेस प्राइज मनी में से 25 लाख रुपये वापस ला सकती हैं या अंकित गुप्ता को घर से बेघर होने से बचा सकती हैं. अब दर्शकों के मन में यह सवाल गूंज रहा है कि प्रियंका चौधरी किसे चुनने वाली हैं. आइए जानते हैं क्या एक्ट्रेस अपनी परीक्षा में पास हो सकेंगी?
बिग बॉस के इस नए प्रोमों में यह बात जाहिर नहीं की गई है कि प्रियंका, अंकित और 25 लाख में से किसे चुनने वाली हैं. हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि प्रियंका 25 लाख को ठुकरा देती हैं और अंकित गुप्ता को घर से बेघर होने से बचा लेंगी. बिग बॉस ने प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाकर कहा, ‘प्रियंका आप प्राइज मनी के 25 लाख वापस ला सकती हैं, अगर आप यहां मौजूद बजर दबाती हैं तो अंकित अभी के अभी शो से बाहर हो जाएंगे।’ जिसके बाद बिग बॉस 3 तक गिनती गाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
इससे पहले अर्चना गौतम से अपनी प्लानिंग भी साफ कर दी है. अर्चना किसी भी तरह अंकित गुप्ता को बिग बॉस के घर से बाहर करना चाहती हैं. इसी वजह से उन्होंने घर के बाकी सदस्यों से हाथ मिला लिया है. नॉमिनेशन टास्क में भी घर के बाकी सदस्यों ने अर्चना का साथ देते हुए प्रियंका और अंकित को ही टारगेट किया, जिसके बाद घर से बेघर होने के लिए अंकित गुप्ता नॉमिनेट हो गए. अब देखना होगा कि क्या अर्चना अपने इस प्लान में सफल हो पाएंगी.
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अभी हाल ही में उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया था जिसमें वो चीता प्रिंटिड बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थी. उनकी इस ड्रेस की फैंस ने खूब तारीफ की, तो वही इस ड्रेस को देखने के बाद ट्रोल्स फिर से उर्फी जावेद पर भड़क गए. लेकिन इसी बीच उर्फी जावेद से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस निराश हो गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी जावेद को दुबई में हिरासत ले लिया गया है. तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है.
उर्फी जावेद के खिलाफ दुबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
उर्फी जावेद का अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आई थी. जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी जावेद के ये वीडियो दुबई में शूट किया गया था, जिसके बाद विवाद हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के चलते उर्फी जावेद को हिरासत में ले लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार विवाद ड्रेस को लेकर नहीं बल्कि जगह को लेकर हुआ है, जहां ये वीडियो शूट किया गया है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक खुली जगह पर शूट किया गया, जिसकी वजह से ये विवाद हुआ है. अब इसको लेकर उर्फी जावेद से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उनकी इंडिया आने की टिकट कैंसिल हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक उर्फी जावेद की हिरासत में लिए जाने की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.
उर्फी जावेद जब दुबई पहुंचीं तो उनकी तबीयत खराब हो गई वो भी इतनी कि उन्हें अस्पताल तक में एडमिट कराना पड़ा. जैसे तैसे वो उससे ठीक हुई थी कि अब उन्हें नई परेशानी ने घेर लिया है. उर्फी जावेद ने दुबई जाकर कुछ ऐसा कर दिया है कि उन्हें ये ट्रिप महंगी पड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जो काम वो अब तक मुंबई में करती रही हैं वैसा ही कुछ उन्होंने दुबई में किया तो वहां का प्रशासन हरकत में आ गया है. कहा जा रहा है कि उर्फी ने बोल्ड अंदाज में एक वीडियो बनाई है वो भी उस जगह पर जहां ऐसे कपड़े पहनकर वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में अब उनसे पूछताछ भी की जा रही है.
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब चर्चा में है. शो ने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने के साथ-साथ दर्शकों के दिलों-दिमाग में भी टॉप पर जगह बनाई हुई है. इन दिनों ‘अनुपमा‘ (Anupama) की पूरी कहानी पाखी और अधिक के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूम रही है. वहीं अनुज अनुपमा को इन सबसे दूर रखने की कोशिश कर रहा है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पाखी अधिक को खुदकुशी की धमकी देती है. इस बात से घबराकर अधिक, अंकुश और बरख तुरंत शाह हाउस पहुंचते हैं. दूसरी तरफ अनुपमा, अनु और किंजल के साथ पिकनिक पर गई होती है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.
धमकी को ‘कैजुअल‘ बताएगी पाखी:
दूसरी ओर, पाखी के वॉइस मैसेज से अधिक डरा हुआ है, उन्होंने कहा, “तुम मुझसे दूर रहना चाहते हो तो ठीक है लेकिन मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती.” वह जोर देकर कहती हैं, अगर मुझे कुछ होता है और मैं अपनी जान लेती हूं, तो केवल आप ही जिम्मेदार होंगे. अधिक और पूरे परिवार के दरवाजा खटखटाने के बाद पाखी कमरे से बाहर निकलती है. लेकिन उसके कानों में इयरफोन लगा होता है, जिसे देखकर पूरे घरवालों का पारा चढ़ जाता है. अधिक सहित बाकी परिवार वाले उसे डांटते हैं कि जान से मारने की धमकी देकर वह यहां एंजॉय कर रही है. वहीं पाखी अपनी इस धमकी को कैजुअल बताती है और कहती है, “अधिक को बुलाने के लिए इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था.”
अनुपमा ने अपने वैवाहिक जीवन और अपनी छोटी बेटी अनु पर ध्यान देना शुरू करने का फैसला किया. वह उसे एक पिकनिक के लिए बाहर ले जाती है और वे दोनों खेल खेलते हैं और एक साथ नृत्य करते हैं. दूसरी ओर अनुपमा का साथ देती है किंजल . दोनों पिकनिक स्पॉट पर बहुत एंजॉय करते है. साथ खेलना-नाचना और खूब मस्ती.
‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज और बा ऐसे मौके पर अनुपमा को याद करेंगे. वनराज उसे फोन करेगा, लेकिन उसका फोन लेकर अनुज शाह हाउस पहुंच जाएगा. वह वनराज से कहेगा कि अनुपमा यहां नहीं आएगी. वहीं वनराज के हक जताने पर अनुज भड़क जाएगा और कहेगा, वह मेरी बीवी है और मेरी जिम्मेदारी है. दोनों इस चीज के लिए बहस शुरू कर देते हैं.
टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16‘ (Bigg Boss 16) का बीता एपिसोड काफी इमोशनल रहा। बीते एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को उनके घर से आई चिट्ठी पढ़ने के लिए मिली थी, जिसके बाद दोनों ही फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. शालीन अपने पापा के हाथ से लिखी चिट्ठी को पढ़ते वक्त काफी ज्यादा भावुक हो गए थे. सोशल मीडिया पर भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ. वहीं, अब शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शालीन के लिए प्यार जताया है. सोशल मीडिया पर दलजीत के इस नोट की काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल, दलजीत कौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शालीन भनोट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शालीन ‘बिग बॉस हाउस’ में अपने घर से मिली चिट्ठी पढ़ते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ दलजीत ने लिखा, ‘शालीन, मैंने बहुत समय से बिग बॉस नहीं देखा है, लेकिन मैंने इस वीडियो को देखा. मैं आपको इस सफर के लिए शुभकामनाएं देती हूं. ईमानदार होकर खेलो. अपने दिल के साथ खेलो.’ बता दें कि शालीन भनोट और दलजीत कौर साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी था. हालांकि, आपसी तनाव के चलते दोनों ने कुछ सालों बाद तलाक ले लिया.
शलीन भनोट ने ‘बिग बॉस’ के घर में धाकड़ एंट्री ली थी लेकिन शो में आने के कुछ समय बाद ही उनका नाम सुंबुल तौकीर खान के साथ जुड़ने लगा. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन शो से लेकर सोशल मीडिया तक पर दावा किया जाने लगा कि सुंबुल- शालीन को पसंद करती हैं, जिस वजह से कई बार यह बात घर का मुद्दा भी बनी. इस बीच, शालीन-टीना दत्ता के भी करीब आए. लेकिन शो के नौवे हफ्ते में आते-आते अकेले अपनी गेम खेल रहे हैं.