बिग बॉस के घर में अब प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की दोस्ती पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. घरवालों से लेकर फैंस तक को यह लगता है कि प्रियंका, अंकित का केवल यूज कर रही है. ऐसे में आज प्रियंका के प्यार का इम्तिहान होने वाला है. बिग बॉस ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रियंका चौधरी को बिग बॉस ने दो ऑपश्न दिए हैं या तो एक्ट्रेस प्राइज मनी में से 25 लाख रुपये वापस ला सकती हैं या अंकित गुप्ता को घर से बेघर होने से बचा सकती हैं. अब दर्शकों के मन में यह सवाल गूंज रहा है कि प्रियंका चौधरी किसे चुनने वाली हैं. आइए जानते हैं क्या एक्ट्रेस अपनी परीक्षा में पास हो सकेंगी?
View this post on Instagram
अंकित गुप्ता को चुनेंगी प्रियंका
बिग बॉस के इस नए प्रोमों में यह बात जाहिर नहीं की गई है कि प्रियंका, अंकित और 25 लाख में से किसे चुनने वाली हैं. हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि प्रियंका 25 लाख को ठुकरा देती हैं और अंकित गुप्ता को घर से बेघर होने से बचा लेंगी. बिग बॉस ने प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाकर कहा, ‘प्रियंका आप प्राइज मनी के 25 लाख वापस ला सकती हैं, अगर आप यहां मौजूद बजर दबाती हैं तो अंकित अभी के अभी शो से बाहर हो जाएंगे।’ जिसके बाद बिग बॉस 3 तक गिनती गाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
प्रियंका-अंकित को तोड़ना चाहती हैं अर्चना
इससे पहले अर्चना गौतम से अपनी प्लानिंग भी साफ कर दी है. अर्चना किसी भी तरह अंकित गुप्ता को बिग बॉस के घर से बाहर करना चाहती हैं. इसी वजह से उन्होंने घर के बाकी सदस्यों से हाथ मिला लिया है. नॉमिनेशन टास्क में भी घर के बाकी सदस्यों ने अर्चना का साथ देते हुए प्रियंका और अंकित को ही टारगेट किया, जिसके बाद घर से बेघर होने के लिए अंकित गुप्ता नॉमिनेट हो गए. अब देखना होगा कि क्या अर्चना अपने इस प्लान में सफल हो पाएंगी.