Bigg Boss OTT2 की हुई रीयूनियन पार्टी, पूजा भट्ट और एल्विश यादव ने की खूब मस्ती

टीवी पर रियलटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 ने खूब धमाल मचाया था, सभी कंटेस्टेंट ने शो में चार चांद लगा दिए थे. जिससे शो की टीआरपी भी हिट रही थी. वही शो के बाद भी शो के कंटेस्टेंट की चर्चाएं खूब होती रहती है कोई ना कोई सुर्खियों में बने रहते है और मीडिया की लाइमलाइट में रहते है. अब इन दिनों बिग बॉस की रीयूनियन पार्टी हुई है जहां सभी कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए है वही शो में महफील जमाने के लिए पूजा भट्ट ने शैंपियन की बोतल खोली और फलक नाज ने अंदर का नजारा दिखाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि मीडिया को खुश करने के लिए रीयूनियन पार्टी हुई. जहां सभी अलग-अलग अंदाज में देखने को मिले. हालांकि कई कंटेस्टेंट नजर नहीं आए. सबसे पहले फलक नाज और अविनाश सचदेवा ने ग्रैंड एंट्री ली. फलक लॉन्ग गाउन में काफी सुदंर लग रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अविनाश भी वन सेट आउटफिट में कमाल लग रहे है. इसके अलावा पार्टी में एल्विश यादव पूजा भट्ट संग मस्ती करते नजर आएं. वही फलक नाज और बेबिका ध्रुवे झुमते नजर आए. एल्विश यादव ने अपने स्वैग के साथ एंट्री ली. वह अपने सिंपल अंदाज में दिखें. एल्विश ने मीडिया को ढेर सारे पोज दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे की दोस्ती पार्टी में भी देखने को मिली. दोनों रेड कलर के आउटफिट में नजर आई. दोनों की ट्विनिंग लोगों को खूब पसंद आई. वही पूजा ने दोस्ती ना खत्म होने की बात कही.पार्टी में पलक पुरसवानी और अकांक्षी पुरी टीवी की दुनिया की नई दोस्ती बन गई. दोनों ने अपनी दोस्ती को लेकर बात कही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पलक पुरसवानी पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई. एक्ट्रेस ने वीडियो में खुलासा किया कि उन्हे एक गिफ्ट मिला है.इस पार्टी में आशिका भाटिया ने भी शिरकत की ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी. फलक नाज ने अपनी एक वीडियो में अंदर का पूरा नजारा दिखाया. हालांकि पार्टी में कुछ कंटेस्टेंट नही आए थे, जिसमें अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और मनीषा रानी नजर नहीं आएं.

 

व्लॉग पर वापसी कर रहे है एल्विश यादव, पुलिस बन जिया को डराया

बिग बॉस ओटीटी2 के विनर रह एल्विश यादव अब सबके दिलों में बस रहे है. लोग उन्हे पहले की तरह व्लॉग बनाते देख रहे है जी हां, एल्विश इन दिनों अपने लगातार एक से एक बढ़कर व्लॉग बना रहे है. ऐसा ही एक व्लॉग उन्होने जिया शंकर को डराने के लिए बनाया.जिसमें वह पुलिस बनकर जिया को हसांते और डारते हुए नजर आ रहे है. ये व्लॉग काफी मजेदार है. जिसे देख हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि एल्विश ने अपना नया व्लॉग अपलोड़ किया है जिसमें एल्विश जिया के साथ प्रैंक करते नजर आ रह है. इस प्रैंक में वो पुलिस वाला बने है और अपनी मम्मी के साथ बैठे है और जिया को कॉल करते है लेकिन जिया उनका कॉल नहीं उठाती है. वह दोबारा कॉल करते है तो भी जिया दोबारा कॉल नहीं उठाती है. फिर एल्विश उन्हे मैसेज करते है कि एसीबी, अजीत कॉल करें.

इसके बाद एल्विश अपने व्लॉग में आवाज बदलकर कहते है कि आपके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इसके बाद जिया तुरंत अपना फोन किसी लड़के को पकड़ा देती है इसके बाद वो शख्स  उनसे पूछता है कि क्या शिकायत दर्ज हुई है.तो एल्विश कहते है कि जो शो में एल्विश के पानी में साबुन डाला था उनके खिलाफ शिकायत है. इस पर वह शख्स कहता है कि आप हमारी लीग्ल टीम से बात करिए. तब एल्विश सच्चाई बता देते है कि वह एल्विश बोल रहे है.हालांकि पूरी वीडियो में जिया बेहद डर जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

इसके बाद जिया बहुत जोर-जोर से हंसती है और कहती है कि तू ही होगा. ऐसी हरकत कर रहा है. जिया को हंसते देख एल्विश कहते है कि अब भी हंस रही है. बिग बॉस से बाहर आ गई है तब भी हंस रही है.फिर एल्विश कहते है कि सुबह से कितने कॉल कर लिए तू फोन क्यो नहीं उठाती है. तो जिया जवाब देती है कि वह अनजान नंबर नहीं उठाती है. एल्विश अपने व्लॉग में अपने होने वाली बीवीं को भी जिक्र करते है और अपनी मां से कहते है कि मेरी वाइफ गाली देना जानती हो लेकिन मुझे ना दे बस, मेरे साथ मस्त रहे है ऐसी हो. इस पर एल्विश की मां कहती है कि मैं बहुत गाली देती थी तेरे पापा मेरे साथ बैठ नहीं सकते थे.

बॉलीवुड नहीं राजनीति में आएंगे Bigg Boss OTT Winner एल्विश यादव!

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. विनर बनने के बाद रविवार को गुरुग्राम में उनका मीटअप रखा गया था. जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे. यहां उन्होने कई बड़ी बड़ी बाते की है. उन्होने राजनीति से जुड़े कई बड़े सवालो के जवाब दिए है जिससे देखते हुए लग रहा है कि एल्विश राजनीति में जाना चाहते है.लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है आइए बताते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि कई कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए एल्विश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है और 25 लाख रुपए जीते है. गुरुग्राम में उनका मीटअप रखा गया. ये कार्यक्रम गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रखा गया. जहां  हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे. भारी संख्या में एल्विश के फैंस इकठ्टा हुए. इस दौरान एल्विश ने कहा कि मैं बहुत स्पेशल फील कर रहा हूं. जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री से मिला था तब भी स्पेशल फील आई थी. उन्होने बुलाया और कहा कि बहुत अच्छा काम कर रहे हो. वो मुझे आर्शीवाद देने आए. वही, इस दौरान एल्विश से सवाल किया गया कि ये देखते हुए अब आप राजनीति की तरफ जाएंगे या बॉलीवुड की तरफ? इस पर एल्विश ने जवाब दिया कि मैने कुछ नहीं सोचा है. यह समय बताएंगा. जहां टाइम लेकर चला जाएगा मैं वही चला जाऊंगा. हरियाणा के युवाओं के लिए एल्विश ने कहा कि खूब आगे बढ़िए, खूब मेहनत करिए. हमारे प्रदेश के युवाओं में काफी क्षमता है. ऑल द बेस्ट.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

बताते चले कि इससे पहले शनिवार को एल्विश अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे.जहां पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस लाइव में 6 लाख के आसपास लोग लाइव आए थे. बड़ी संख्या में जुडे लोगों की वजह से इंस्टा बीच में रुक भी गया था. इस पर एल्विश ने कहा कि  मेरा इंस्टाग्राम लाइव क्रैश हो गया, फोन लोड नहीं ले पा रहा था, लेकिन अच्छी बात ये है कि हम नंबर 1 पर आ गए है.  हमने इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आप सभी को शुक्रिया. आपने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. और अपने भाई को कुछ बना दिया. आप नहीं होते तो ये नहीं होता. धन्यवाद.

 

फिर वायरल हुआ जैड हदीद और आकांक्षा पुरी का Kiss video, लोगों ने किया ट्रोल

बिग बॉस ओटीटी 2 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन कंटेस्टेंट अब भी चर्चा में बने हुए है. शो के बाद जैड-हदीद और आकांक्षा पुरी एक साथ एक पार्टी में नजर आए. जहां उन्होने एक बार फिर सबके सामने किस करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ही मीडिया के सामने किस करते दिखे है और लोग इनकी वीडियो देख उन्हे जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे है.

आपको बता दें, कि जैड-हदीद ने और आकांक्षा पुरी ने शो में लगभग 30 सैकेंड का लिप-लॉक किस किया था. जो कि टेलिवीजन पर दिखाया गया था. दोनों ने काफी देर तक एक दूसरे को किस करते रहे थे. जिसके बाद उन्हे सलमान खान से अच्छी खासी सुननी भी पड़ी थी. जिसके बाद जैड ने सभी से माफी भी मांगी थी, लेकिन अब एक फिर दोनों कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी की बर्थ डे पार्टी में नजर आए. जहां उन्होने सबके सामने एक दूसरे किस किया. जो कि मीडिया की हेडलाइन बन चुकी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये किस उन्होने एक -दूसरे के गाल पर किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mj حديد (@jadhadid)

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करते दिखें, कुछ ने तारीफ की तो कई ने ट्रोल किया. हालांकि आपको बता दें, कि विदेशी कंटेस्टेंट जैड-हदीद एक बेटी के पिता है. वह तलाकशुदा है. जबकि आकांक्षा पुरी टीवी एक्ट्रर पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड है. दोनों की सगाई तक हो चुकी थी. मगर बिग बॉस 13 के दौरान पारस ने एक्ट्रेस से अपना रिश्ता तोड़ दिया था.

उर्फी जावेद की ये फोटो देख लोगों ने पूछा – क्या लड़कियां पसंद है?

उर्फी जावेद टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. 15 अगस्त के मौके पर एक पोस्ट शेयर करके उर्फी जावेद ने सनसनी मचा दी थी. इसी बीच उर्फी जावेद को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो उर्फी जावेद बाइसेक्चुअल हैं. जी हां, सही सुना आपने, दावा किया जा रहा है कि उर्फी जावेद इस समय एक लड़की को डेट कर रही हैं. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि उर्फी जावेद की खास दोस्त काजल है.

uorfi javed

कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उर्फी जावेद अपनी इस खास दोस्त को किस करती नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि उर्फी जावेद एक लड़की को किस कर सकती हैं.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने दावा किया था कि काफी समय से उन्होंने किसी लड़के को किस नहीं किया है. ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि उर्फी जावेद ने लड़कों की जगह लड़कियों को डेट करना शुरू कर दिया है. तस्वीर में उर्फी जावेद और उनकी दोस्त की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. लोगों को सच में लगने लगा है कि उर्फी जावेद अपनी दोस्त को दिल दे बैठी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बता दें, कि Uorfi Javed ने ट्विटर पर एक लड़की संग फोटो शेयर की. दोनों लिप किस कर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘लव या.’ ये तस्वीर देखने के बाद यूजर्स कई सारे सवाल पूछ रहे हैं.ये फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘लड़के मर गए क्या?’ अन्य ने पूछा, ‘क्या ये बाइसेक्शुअल है?’ कई लोग एक्ट्रेस को ‘लेस्बियन’ भी कह रहे हैं.

BB OTT2: क्या फिनाले से पहले मनी बैग लेकर घर से बाहर होगीं मनीषा रानी!

बिग बॉस ओटीटी 2 अब फिनाले के बहुत करीब पहुंच चुका है. कुछ ही दिनों में फैसला हो जाएगा कि कौन जीतेगा बिग बॉस की ट्रॉफी, लेकिन इससे पहले ही बिग बॉस की कंटेस्टेंट मनीषा रानी बड़ा फैसला लेती नजर आ रही है वह पहल ही घर से बेघर होना चाहती है. उन्हे लगता है कि वो विनर नहीं बन पाएगी. इसी को लेकर उन्होने घर में बिबेका ध्रुवे से बातचीत की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि बिग बॉस में एक रुल होता है जो कि फिनाले से कुछ दिन पहले होता है जिसमें आपको पैसो से भरा बैग दिया जाता है और कहा जाता है कि जिसमें भी लगता है कि वो विनर नहीं बन पाएगा वो इस बैग को लेकर घर से बेघर हो सकता है. इसी पर इन दिनों मनीषा रानी चर्चा करती हुई नजर आ रही है मनीषा रानी बेबिका से कहती है कि एल्विश यादव और फुकरा इंसान में से कोई विनर बनेगा. इसलिए जब मनी बैग के बारें में पूछा जाएगा तो मै बैग लेकर निकल जाऊंगी.इस पर बेबिका ध्रुवे कहती है कि मैं तो दोनों को हरा सकती हूं. इसलिए मैं बैग लेकर नहीं जाऊंगी. उन दोनों को टक्कर दूंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बताते चले की बेबिका से ज्यादा स्पोर्ट मनीषा रानी को किया जा रहा है मनीषा रानी एल्विश यादव और फुकरा इंसान के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रही है उन्होने अपने मस्ती-मजाक से काफी फैन फॉलोइंग बना ली है.यहा तक कि सेलिब्रिटी भी मनीषा रानी को विनर बनते देखना चाहते है. अर्चना गौतम और ऊर्फी जावेद तो सोशल मीडिया पर मनीषा रानी को विनर बनाने के लिए अपील तक करती नजर आई है तो जानना ये रहेगा कि कौन बिग बॉस ओटीटी2 का विनर बनता है.

 

चारु असोपा हुई थी कास्टिंग काउच का शिकार, सुनाई आपबीती

चारु असोपा टीवी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है लेकिन ये नाम जमाने में उन्हे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. चारु अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है हालांकि वह ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है. चारु असोपा जब बिकानेर से आई थी तो बड़े ही सपने थे लेकिन यहां आकर उन्हे जो स्ट्रगल करना पड़ा. वो बड़ी बात है. उन्होने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

आपको बता दें, चारु असोपा राजिस्थान है, वो मिस राजिस्थान रह चुकी है उनका रिलेशन सुष्मिता सेन के भाई राजीव के साथ है जिसकी चर्चाएं होती रहती है. अब हाल में एक इंटरव्यू में चारु ने बताया कि उन्हे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पडा. जब उनसे कुछ ऐसी डिमांड की गई तो उन्हे तीन दिन तक बुखार का सामना करना पड़ा. चारु ने बताया कि जब मैं बीकानेर से आई तो काफी यंग  और नई थी. मै महज 20-21 साल की रही होऊंगी. मैं एक जाने-माने प्रोडक्शन हाउस के लिए पहुंची थी. वहा प्रोडयूसर से मुलाकात हुई. मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, मैं ये जो बात बता रही हूं बहुत बडे प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात कर रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

चारु आगे बताती है कि कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरे आगे एक कांट्रैक्ट रखा था. मेरे पास पैन था मैं साइन करके वो मौका  पा सकती थी. पर जो बात कही कास्टिंग डायरेक्टर ने उसके बाद मुझे तीन दिन तक बुखार नहीं उतरा. मैने उनसे कहा जो वह कह रहे वो मैं नहीं कर पाउंगी.उसने मुझसे कहा कि कोई बात नहीं.तुम नहीं करोगी तो बाहर जो लड़कियां बैठी है वो कर देंगी. मैने कहा ठीक है सर उनसे ही करवा लीजिए.

टीवी में काम करने का लिया फैसला

चारु ने आगे बताया कि उनसे क्या कहा गया था, तो उन्होने जवाब दिया कि उन्हे कुछ लोगों के साथ कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.मेरे लिए ये दिल तोड़ देने जैसी घटना थी. मुझे पहले लगा था लोग बातें बनाते है क्योकि उन्हे इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता है.पहले मैं सोचती थी कि फिल्म में काम करूंगी. लेकिन इसके बाद फैसला लिया कि टीवी में काम करूंगी.

BB OTT2 : अभिषेक मल्हान ने की मनीषा रानी की शेविंग, देखने वाले हंसी नहीं रोक पाएं

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है.जिससे लेकर तैयारियां भी जोरो-शोरो से हो रही है वही इस बार वीकेंड का वार फिनाले होगा. जिसके लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी -अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. ऐसे में मनीषा रानी ने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान से शेविंग कराई. ताकि वह वीकेंड के लिए तैयार हो सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी वीकेंड के लिए तैयार होना चाहती है. जिसके लिए उन्हे अपर लिप्स करावाना चाहती है ऐसे में वो अभिषेक से कहती है कि वह उसकी अपर लिप्स कर दें. तो अभिषेक उनकी बात मान जाते है और रेजर से उनकी अपर लिप्स कर देते है.जिया शंकर ये सब देखती रहती है.  इस पर फुकरा इंसान कहते है कि पहली बार किसी लड़की का शेव किया है. वैसे तो फिनाले से पहले बिग बॉस हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट को घर में भेजते है लेकिन ये बात मनीषा को नहीं पता थी. इसलिए उन्होने फुकरा को ऐसा करने के लिए कह दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

मनीषा की हुई एल्विश से लड़ाई

बता दें, कि इस हफ्ते मनीषा की एल्विश से लड़ाई हो जाती है.हालांकि मनीषा बाद में एल्विश को मनाती है यहां तक की एल्विश को धमकी तक देती है. वह एल्विश के पास जाती है और बोलती है कि आप ये गलत कर रहे है. तो एल्विश पूछते है कि क्या गलत किया मैने. मनीषा कहती है कि आप हमे जलाने के लिए बेबिका के साथ फ्लर्ट कर रहे है. तो ये अच्छा नहीं कर रहे है.बाहर आपके पुतले जलाएं जाएंगे. तो एल्विश कहते है कि अपना तो ऐसा ही है सिस्टम है.

BB OTT2: बिग बॉस को मिले टॉप 6 कंटेस्टेंट, दो कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर

बिग बॉस इन दिनों शो के फिनाले में पहुंचने वाला है लेकिन उससे पहले शो में कई धमाकेदार चीजे हो रही है शो में कभी मस्ती तो, तो कभी शॉकिंग एविक्शन हो रहा है अब बीते एपिसोड में देखने को मिला कि सलमान खान ने अभिषेक मल्हान को जमकर फटकार लगाई थी. साथ ही एल्विश यादव के साथ उनकी दोस्ती में फूट भी डाल दी थी. वही पूजा भट्ट इमोशनल नजर आई. जिसका कारण उन्होने अभिषेक को बताया. हालांकि वीकेंड के वार का माहौल थोड़ा अलग रहा. घऱ में ढेर सारे महमान आए तो, दो एलिमिनेशन हुए.

आपको बता दे, कि बिग बॉस को फिनाले 14 अगस्त को होगा. लेकिन इससे पहले सलमान खान ने सभी घऱ वालों से मजेदार सवाल किए. उन्होने कई से पूछा कि जितने पर क्या स्पीच दोंगे, तो कई से पूछा की हारने पर कैसा महसूस करेंगे, सभी ने इस पर अपने तरीकों से जवाब दिए. इसके बाद सलमान खान ने सबसे टास्क कराया जो कि फ्रेंडशिप डे को लेकर था. इस टास्ट मे घरवालों को बताना था कि कौन किस घर वाले से मिलना नहीं चाहते है, उस शख्स की फोटो निकाल कर फोटो शेडर में नष्ट करनी है.

घर से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट

शो में आगे रैपर रफ्तार उनकी स्टारकास्ट टीम आई जिसमें माहिरा शर्मा भी साथ आई. जहा सभी पंहुचकर घर वालों के साथ टास्ट करते है जिसमें एक-दूसरे को थप्पड़ मारने होते है. इस शो में खास बात थी कि घर से कौन बेघर होगा. तो ये जानना सबके लिए हैरान कर देने वाला था. सलमान खान ने जद हदीद और अविनाश को घर से बेघर कर दिया. पहल तो घर वालों से पूछा गया कि कौन निकलेगा तो सबने जद हदीद को नाम लिया, इसके बाद सलमान ने एविक्शन किया.

नेहा कक्कड़ की हुई एंट्री

नेहा कक्कड़ की भी एंट्री हुई. उन्होंने बताया कि उनके तीन फेवरेट कंटेस्टेंट हैं- एल्विश, अभिषेक और मनीषा. इसके बाद वो घर में जाती हैं और टास्क करवाती हैं. यहां वो घरवालों को अवॉर्ड देती हैं.पूजा भट्ट को ज्ञान गर्ल अवॉर्ड मिलता है. इसके बाद एल्विश यादव को मिला लोलबाज (Lolbaaz) अवॉर्ड। इसके बाद रोमांटिक रानी का अवॉर्ड मनीषा रानी को मिला. इसके बाद बेबिका को बोटी-बोटी अवॉर्ड मिला. फिर अभिषेक मल्हान को Know It All Insaan अवॉर्ड मिला. वहीं, जिया शंकर को Say Cheese अवॉर्ड मिला. इसके बाद बीबी वर्स को एक्टिवेट किया गया. दो-दो का जोड़ा बनाया गया और उनकी आंख पर पट्टी बांधी गई. इस दौरान उन्हें कुछ खाने को दिया गया, जिसके बाद 15 सेकेंड में वो चखकर बताना था कि वो क्या था. पहली जोड़ी एल्विश और अभिषेक की बनाई गई.इसमें अभिषेक ने पता लगा लिया कि क्या डिश थी लेकिन एल्विश असफल रहे. फिर जिया और मनीषा को बुलाया गया। और ये दोनों भी असफल रहीं. इसके बाद पूजा और बेबिका आते हैं और वो भी इस टास्क को पूरा नहीं कर पाते. बावजूद इसके नेहा सभी को खाने की चीजें देकर जाती हैं क्योंकि आखिरी 7 दिन बचे हैं.

 

BB OTT2: एल्विश यादव और अविनाश के बीच हुई जमकर लड़ाई, नहीं मिला राशन

इन दिनों बिग बॉस में नया हंगामा देखने को मिल रहा है बिग बॉस ओटीटी2 हर दिन मीडिया की हेडलाइन में बना रहता है लेकिन इस बार घर में एल्विश यादव और अविनाश के बीच जमकर लड़ाई हुई जिससे देखना काफी दिलचस्प रहा है. एल्विश, अविनाश पर की भड़कते हुए नजर आएं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि घर में राशन टास्ट हुआ था.जिसमें अभिषेक को अपने हिसाब से सबको सजा देनी थी. बेबिका से उन्होने कपडे धुलवाएं. मनीषा से उन्होने शू पॉलिश करवाएं.जिया जोकर बनाया था.लेकिन जब अविनाश का सजा का टाइम तो उन्होने मना कर दिया. अविनाश के टास्ट ना करने से घर में प्रीमियम राशन नहीं आया. इस वजह से एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान को अविनाश पर खूब गुस्सा आया औऱ उनकी लड़ाई शुरु हो गई.

भड़के एल्विश

सबसे ज्यादा अविनाश पर एल्विश भड़कते नजर आए, उन्होने कहा कि तुझे माफी मांगनी चाहिए, लेकिन अविनाश कहते है कि मैं माफी नहीं मागूंगा. एल्विश इस पर भड़क जाते है और कहते है कि तू बहुत नीचे गिर चुका, बेसमेंट से भी नीचे औऱ तुम्हारी सोच भी छोटी है तुम वैसे हो ही नहीं कि किसी के लिए माफी मांगो कि किसी को अपने मन का खाना नहीं मिला है उसके लिए तुम्हे बुरा लगे.

अविनाश कहते है कि जो करना है कर लें, एल्विश कहते है कि करेंगे, लेकिन टाइम आने पर. भाई जितना ईगो है वो मेरे सामने कुछ नहीं है.अविनाश कहते है कि बकवास कर रहा है तो एल्विश कहते है कि बकवास लग रही है तो कान बंद कर ले. इस तरह दोनों में झड़प शुरु हो गई लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. जब दोनों आपस में ज्यादा भिड़त नजर आए तो, मनीषा और फुकरा ने उन्हे शांत करने की कोशिश की है.मनीषा कहती है कि वो आपको उकसा रहा है तो एल्विश कहते है कि क्या ही कर लेगा. इसके बाद जैद आकर दोनों को चुप कराते है.फिर मामला शांत हो जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें