मैं एक युवक से प्यार करती हूं वह शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा है, आप सलाह दें कि मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल
मैं 22 वर्षीय युवती हूं और 3 साल से एक युवक से प्यार करती हूं. इस  दौरान हमारे बीच शारीरिक संबंध नहीं बने लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह युवक शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा है लेकिन मैं विवाह से पूर्व शारीरिक संबंध बनाने से डरती हूं. आप सलाह दें कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
विवाह से पूर्व शारीरिक संबंध बनाने को ले कर आप का डर पूरी तरह से वाजिब है क्योंकि इस बात की गारंटी नहीं कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद वह युवक आप से ही विवाह करे. और दूसरी बात, अपने प्रेमी के कहने पर उस के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर अगर कोई ऊंचनीच हो गई जैसे कि गर्भधारण हो गया या अन्य कोई शारीरिक समस्या हो गई तो आप बेवजह मुसीबत में पड़ सकती हैं.

मेरे काले होंठ हैं मैं चाहती हूं कि मेरे होंठ गुलाबी हो जाएं, कोई उपाय बताएं?

सवाल

मैं 23 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या मेरे काले होंठ हैं, जिन पर कोई भी लिपस्टिक सूट नहीं करती. मैं चाहती हूं कि मेरे होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी हो जाएं. उपाय बताएं?

जवाब

होंठों का कालापन दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यों को पीस कर उस में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला कर इस लेप को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं. होंठ गुलाबी हो जाएंगे. इस के अतिरिक्त दही के मक्खन में केसर मिला कर होंठों पर लगाने से भी लाभ होगा.

मुझे बीवी के साथ सेक्स करने में मजा नहीं आता, फोरप्ले करने में भी मजा नहीं आता ऐसा क्यों है, इस बारे में बताएं?

सवाल

मैं 25 साल का हूं. मेरी शादी हो चुकी है और 2 बच्चे भी हैं. मुझे बीवी के साथ हमबिस्तरी करने में मजा नहीं आता. फोरप्ले करने में भी मजा नहीं आता. ऐसा क्यों है? मुझे हमबिस्तरी करने का मन क्यों नहीं करता है? इस बारे में बताएं?

जवाब

अगर आप का मन हमबिस्तरी करने के लिए नहीं करता, तो कोई बात नहीं. शराफत से बगैर हमबिस्तरी किए जिंदगी बिताते रहें. 2 बच्चे होने के बाद बीवी को भी इस की खास जरूरत नहीं होगी. लिहाजा, इस बारे में दिमाग न खपाएं. एक अरसे बाद अगर हमबिस्तरी की इच्छा हो, तो बीवी आप के पास है ही.

मैं 18 साल की हूं और अपनी मौसी के लड़के से प्यार करती हूं, मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह शादी संभव है

सवाल
मैं 18 वर्षीय युवती हूं और अपनी मौसी के लड़के से पिछले 3 वर्षों से प्यार करती हूं. हम एकदूसरे के बिना रह नहीं सकते, इसलिए मैं उस से शादी करना चाहती हूं. मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह शादी संभव है?

जवाब
आप की उम्र अभी बहुत कम है और आप पिछले 3 वर्षों यानी किशोरावस्था से प्यार का दम भर रही हैं. जिसे आप प्यार समझ रही हैं वह प्यार नहीं सिर्फ यौनाकर्षण है. इस उम्र में अपोजिट सैक्स के प्रति आकर्षण होना स्वाभाविक होता है और यह जितनी तेजी से चढ़ता है उसी वेग से उतर भी जाता है. अत: आप इस भ्रम को मन से निकाल दें. इस के अलावा शादीब्याह के लिए सोचने की अभी आप की उम्र नहीं है. यह जिम्मेदारी बड़ों पर छोड़ दें. अभी मौजमस्ती करें और अपने कैरियर के बारे में सोचें.

मैं एक लड़की से प्रेम करता हूं, हम दोनों किस वगैहरा करते हैं लेकिन अब वह मना करती है, क्या करूं?

सवाल
मैं 25 वर्षीय युवक हूं. एक लड़की से प्रेम करता हूं. हम दोनों अकसर एकांत में चुंबन आदि करते हैं. उसे मैं ने कई बार चुंबन किया है. कभी उस ने एतराज नहीं किया पर पिछली बार जब मैं ने उसे देर तक चुंबन किया, तो उस के बाद से वह इस के लिए मना करती है. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि उसे अचानक क्या हो गया है?

जवाब

आप की प्रेमिका को पहले आप के चुंबन आदि करने से आपत्ति नहीं थी, पर पिछली बार आप के लौंग किस करने के बाद से उस ने इस के लिए मना कर दिया है, तो संभवतया आप की सांस में किसी प्रकार की दुर्गंध है, जिस की ओर पहले उस का ध्यान नहीं गया. इस बार देर तक चुंबन करने से उसे इस का एहसास हुआ. इसीलिए वह आप को चुंबन के लिए मना कर रही है. आप किसी माउथ फ्रैशनर का इस्तेमाल करें, इस से आप को मुंह की दुर्गंध से छुटकारा मिल जाएगा और आप की गर्लफ्रैंड आप से दूर नहीं भागेगी.

मैं 36 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं और मेरे 2 बच्चे भी हैं, मेरी बीवी सेक्स में मुझे भाव नहीं देती है मै क्या करुं?

सवाल

मैं 36 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं और मेरे 2 बच्चे भी हैं. मेरी समस्या यह है कि मेरी पत्नीजो उम्र में मुझ से 5 साल छोटी हैपर उस की कमाई ज्यादा हैतो वह मुझ पर रोब गांठने लगी है. रात को बिस्तर पर भी वह मुझे भाव नहीं देती हैजिस से मेरा सैक्स का मजा किरकिरा हो जाता है. इस बात से घर में तनाव बना रहता है. मैं क्या करूं?

जवाब

कमाई ज्यादा है तो पत्नी को रोब गांठने का हक तो हैलेकिन इतना भी नहीं कि शादीशुदा और सैक्स लाइफ पर असर पड़ने लगे. आप पत्नी को प्यार से समझाइए कि यह ठीक नहीं. उस की ज्यादा कमाई से खुद को छोटा न समझें और खुद की कमाई बढ़ाने की कोशिश करते रहें.

इस मसले पर खुल कर पत्नी से बात करें और उसे बताएं कि ज्यादा कमाई पर आप को उस पर फख्र हैलेकिन बिस्तर में कमाई का आड़े आना जिंदगी दूभर कर देगाइसलिए अभी से बात संभाल लें.

मेरी छोटी बहन के ससुराल वालों का आपराधिक इतिहास रहा है, क्या ऐसे लड़के से बहन का रिश्ता करना चाहिए?

सवाल
मेरी छोटी बहन जो स्कूल टीचर है, के लिए हम ने एक लड़के से बात चलाई थी. लड़का सरकारी नौकरी में था. तहकीकात करने पर पता चला कि उस के बड़े भाइयों का आपराधिक इतिहास रहा है. इसलिए हम वहां रिश्ता करने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन जो व्यक्ति यह रिश्ता करा रहा था उस का कहना है कि आप जिस लड़के से रिश्ता करने जा रहे हैं वह तो ठीक है, उस के भाइयों की गतिविधियों से आप को क्या लेना? कृपया बताएं कि क्या हमें ऐसे लड़के से बहन का रिश्ता करना चाहिए?

जवाब

शादी ब्याह से केवल 2 व्यक्तियों का ही नहीं वरन 2 परिवारों का भी रिश्ता जुड़ता है. इसलिए यदि उस लड़के के बड़े भाइयों के आपराधिक इतिहास के कारण रिश्ता करने से इनकार कर रहे हैं तो यह सही फैसला है.

मैं 50 साल का एक शादीशुदा आदमी हूं, 25 साल की लड़की मुझ पर डोरे डालती है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 50 साल का एक शादीशुदा आदमी हूं. मेरे दफ्तर की एक 25 साल की लड़की मुझ पर डोरे डालती है. मुझे लगता है कि उसे मेरी तगड़ी कमाई से ऐश करनी है. मैं ने कई बार उसे समझाना चाहापर वह मानती ही नहीं है. अब तो मुझे भी लगता है कि क्यों न थोड़ा सा खर्च कर के बहती गंगा में हाथ धो लूंपर फिर अपने परिवार का खयाल आ जाता है. मैं क्या करूं?

जवाब

मन तो आप का डोलने लगा है. थोड़ा सा खर्च कर बहती गंगा में हाथ धोने की मंशा भी गलत नहींलेकिन रिस्की हैक्योंकि अकसर मर्द हाथ धोतेधोते गंगाजी में डूब भी जाते हैं. वैसेबातों से तो आप अच्छे तैराक लग रहे हैं. आप का यह अंदाजा सटीक है कि लड़की आप के पैसे पर ऐश करना चाहती हैइसलिए संभल कर रहें. आजकल स्मार्टफोन इन मामलों में खतरा साबित हो रहे हैं.        

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें