पवन सिंह के इस गाने ने हिला दिया इंटरनेट, 300 मिलियन का पार किया आंकड़ा

भोजपुरी के स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को आज कौन नहीं जानता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंने अलग ही पहचान बनाई हुई है. पवन सिंह एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ साथ एक शानदार एक्टर भी है. पवन सिंह आज जिस मुकाम पर है वहां पहुंचने का सपना हर किसी का होता है. पवन सिंह के कई गानों ने यूट्यूब पर धमाल मचाया है अब एक बार फिर से उनका एक सॉन्ग इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.


आपको बता दें कि पवन सिंह और एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का गाना ‘लाल घाघरा’ साल 2022 में रिलीज हुआ था. उस समय यह सॉन्ग काफी दिनों तक ट्रेंड में थे. इस बीच गाने को लेकर ये खबर आ रही है कि पवन सिंह के इस गाने को यूट्यूब पर 300 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस बात की जानकारी भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर दी है. बता दें कि इससे पहले भी पवन सिंह के कई गानों ने यूट्यूब पर ये कारनामा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


बताते चलें कि पवन सिंह आज करोड़ों रुपये के मालिक हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह की कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पवन एक फिल्म के लिए 40 से 45 लाख तक फीस लेते हैं. पवन सिंह कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं. इसके अलावा पवन सिंह अपनी पसर्नल लाइफ की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. एक समय था जब पवन सिंह ने अक्षरा सिंह को डेट किया था लेकिन अब दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए हैं. बता दें कि पवन सिंह अब इन सब चीजों को भुलाकर अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ गए हैं.

नहीं देखा होगा पवन सिंह और मोनालिसा का ऐसा रोमांस, देखें ये Video

Bhojpuri News in Hindi: इन दिनों पवन सिंह,सनी लियोनी के साथ आए नए गाने को लेकर काफी चर्चा में चल रहे है कि इसी बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें वो भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के साथ ऐसा रोमांस करते दिख रहे है जैसे पहले कभी न किया हो. जी हां, पवन सिंह और मोनालिसा ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)


आपको बता दें कि इन दिनों पवन सिंह और मोनालिसा का पुराना सॉन्ग इंटरनेट वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों कलाकार ऐसा रोमांस करते दिख रहे है. जिसे देख सभी लोग पानी-पानी हो गए हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का ये गाना है ‘मुआई दिहला राजाजी’. इस सॉन्ग में पवन सिंह दिल खोलकर मोनालिसा को प्यार करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह गाना पवन सिंह और मोनालिसा की भोजपुरी फिल्म ‘संईया जी दिलवा मांगेले’ का है. इसमें कल्पना ने अपनी आवाज दी है. पवन सिंह और मोनालिसा की केमिस्ट्री पर लोग अपनी जान छिड़क रहे हैं. अबतक इस बोल्ड एंड हॉट गाने को यूट्यूब पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

बताते चले कि भोजपुरी के सलमान खान यानी पवन सिंह का हाल ही में जन्मदिन था. इस खास मौके पर फैंस समेत कई बड़े सितारों ने पवन सिंह को विश किया. पवन सिंह के बर्थडे पार्टी में कई भोजपुरी स्टार्स नजर आए. खास बात तो यह है कि खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह की पार्टी में पहुंचे और उन्हें गले लगाकर विश किया है. वही, काफी दिनों से पवन और खेसारी के बीच विवाद चल रहा था लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.

पवन सिंह ने Sunny Leone संग किया धमाकेदार डांस, देखें वायरल वीडियो

भोजपुरी के स्टार पवन सिंह ने यूं तो कई बौलीवुड और भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ परफोर्म किया है, लेकिन इन दिनों उनका जो गाना हिट हो रहा है जिसमें वे पॉर्न स्टार और बौलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ नजर आ रहे है जी हां, ऐसा पहली दफा है कि पवन सिंह, सनी लियोनी के साथ थिरकते हुए दिखाई दिए है. अब दोनों को वीडियो सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)


आपको बता दें कि हाल ही में पवन सिंह ने हाल ही में अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया है. पवन सिंह के बर्थडे पार्टी पर भोजपुरी और बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे. खास बात तो ये है कि खेसारी लाल यादव ने भी पार्टी में पहुंचकर पवन सिंह को खास अंदाज में विश किया. बता दें कि पवन सिंह के बर्थडे पर उनका एक गाना सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड की बोल्डनेस क्वीन सनी लियोनी के साथ जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह के इस गाने ने रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DRJ Records (@drjrecords)


भोजपुरी किंग पवन सिंह और हौट क्वीन सनी लियोनी का गाना ‘तेरी लाल चुनरिया’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में पवन सिंह और सनी लियोनी जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में पवन सिंह और सनी लियोनी ने एक दूसरे संग रोमांस भी फरमाया है. पवन सिंह और सनी लियोनी की केमिस्ट्री पर हर कोई फिदा हो गया है. यही वजह है कि अब तक तेरी लाल चुनरिया सॉन्ग को 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह सॉन्ग लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

पवन सिंह का गाना हो रहा है ट्रेंड, पतली कमर में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस Divya Ralhan

भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह (Pawan Singh) एक ऐसा नाम है जो एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी है जिनकी गाने की वीडियो काफी ट्रेंड में रहती है और हर गाने की वीडियो में वो किसी ना किसी हॉट एक्ट्रेस के साथ नजर ज़रुर आते है जिससे उनकी गाने की वीडियो सातवें आसमान पर होती है ऐसा इन दिनों उनके गाने की वीडिया ट्रेंड कर रही है. जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस दिव्य रहलान नजर आ रह है वो अपनी पतली कमर के साथ. जिसमें पवन सिंह लट्टू होते हुए नजर आ रहे है अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

आपको बता दें, कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह  का एक और गाना ‘कमरिया पतरे पतरे’ (Kamariya Patre Patre) इंटरनेट जगत में धमाल मचा रहा है. साल 2022 में पवन सिंह का ये गाना रिलीज हुआ था। उस समय इस सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी यूपी-बिहार के लोग पवन सिंह के इस गाने को दिल खोलकर प्यार देते हैं. जैसे ही पवन सिंह का ये गाना बजता है वैसे ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ दिव्या रल्हन (Divya Ralhan) नजर आ रही हैं इस गाने पर दोनों स्टार जमकर डांस करते नजर आ रह है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Ralhan (@divya.ralhan)

दिव्या की पतली कमरिया पर भोजपुरी के स्टार पवन सिंह फिदा हो गए हैं. लोगों को पवन सिंह और दिव्या रल्हन की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि पवन सिंह के इस गाने को 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बताते चलें कि एक्ट्रेस दिव्या रल्हन का अंदाज काफी कातिलाना है। दिव्या रल्हन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस दिव्या रल्हन के हर पोस्ट पर फैंस प्यार बरसाते हैं.

Monalisa का डांस वीडियो हुआ वायरल, काली साड़ी में लगी बला की खूबसूरत

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर ही अपने डांस और वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है उनका बोल्ड लुक फैंस को बहुत ही प्यारा लगता है. जिससे उनके हर वीडियो पर लाखों कमेंट्स आते है और वीडियो-फोटो वायरल होते रहते है. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर लोग जमकर प्यार बरसा रहे है. और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

आपको बता दें, कि मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है. जिन्हे अपलोड़ करके मोनालिसा ने बताया है कि उन्हे सालों बाद पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला है.साथ ही एक वीडियो भी साझा की है जिसमें वो साड़ी में ठुमके लगाती हुई दिख रही है. मोनालिसा का ये वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साड़ी में उनका किलर लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है औऱ लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

बताते चलें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने चाहने वालों के साथ बोल्ड एंड हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख सभी लोग घायल हो जाते हैं. मोनालिसा ने सबसे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उनकी और पवन सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस में धमाल मचाया. इन दिनों मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में टीवी वर्ल्ड में अपनी पहचान बना ली है. इसके अलावा मोनालिसा अपने बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

भोजपुरी गानों पर किली पॉल का ऐसा एक्सप्रेशन, फैंस ने की तारीफें

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह अपने गानों के लिए जानें जाते है जिनके गानें बेहद ही मशहूर है अब इन्ही के गानों पर कंटेट क्रिएटर किली पॉल ने एख वीडियो साझा किया है जिसमें वो भोजपुरी गाना गाते हुए नजर आ रहे है साथ ही उनकी बहन निमा पॉल भी नजर आ रही है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर जमकर कमेंट बरसा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

आपको बता दें, कि किली पॉल और निमा पॉल आपस में भाई बहन है वो हिन्दी औऱ साउथ की कई भाषाओं में वीडियो बनाते रहते है जिसके बाद वो भारत में मशहूर हो गए है. बता दें, कि किली पॉल तंजानिया के रहने वाले है दोनों भारत की कई भाषाओं में वीडियो बना चुके है जिसमें वो सिर्फ लिंप सिंक करते हुए दिखाई देखते है उनकी इन वीडियो में लाखों-करोड़ों लोग लाइक करते है, लेकिन ये पहली दफा है जब इन्होंने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना ‘ राजा जी के दिलावा’  पर अपना वीडियो साझा किया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

बता दें, कि पवन सिंह का गाना 30 अप्रैल को रिलीज किया गया जिसके बाद दो हफ्तों में इस गाने पर 19 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.ये गाना यूट्यूब पर सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.अब इसी ट्रेंडिग गाने पर किली पॉल ने वीडियो बनाया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है.किली पॉल और निमा पॉल ने जिस तरह इस गानें पर लिप सिंक किया है उससे लगता ही नहीं है कि उन्हे भोजपुरी नहीं आती होगी. ऐसा लग रहा है कि वो भोजपुरी में परफेक्ट है. फैंस किली पॉल के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है.

यूजर्स ने किए कमेंट

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा है कि ‘क्या एक्टिंग किए है सर, मस्त दिल खुश हो गया, भोजपुरी गाने पर देखकर अच्छा लगता है’, दूसरे ने लिखा ‘आवा हो कभी बिहार में’, तो तीसरें ने लिखा ‘किली पॉल की लिपसिंक बेस्ट है’, तो किसी ने लिखा है कि ‘इतनी सुंदरता से आप भोजपुरी गाने पर रील बनाकर मेरे भोजपुरी समाज का सिर गर्व से अधिक ऊंचा कर दिए है’.

भोजपुरी गायक की पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने किए कमेंट

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक और एक्टर की दूसरी पत्नी इन दिनो चर्चा में है. दोनों की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी सुर्खियों में है दोनों का तलाक बलिया की अदालत में चल रहा है. इसी बीच पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड की है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jyoti singh (@jyotipsingh999)

आपको बता दें, कि दोनों के बीच काफी विवाद हुआ है वही ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनके घरवालों पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि ससुराल वालो ने उन्हे सुसाइड के लिए उकसाया था. सुदंर ना होने की वजह से उन्हे ताने भी मारे जाते थे. यहां तक की उनका गर्भपात भी कराया. इसके साथ ही ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर मार-पीट औऱ गाली गलौच का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों को तलाक चल रहा है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है औऱ साथ में कैप्शन भी ऐसा दिया है जिसे पढ लोग कमेंट करने से रुक नहीं रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jyoti singh (@jyotipsingh999)

ज्योति सिंह ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है जिसमें वह सलवार-सूट में नजर आ रही है व्हाइट कलर के सूट में वो बला की खूबसूरत नजर आ रही है. जिसके साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी की है औऱ जी-20 के आगे खडे होकर पोज दिए है. उनका ये लुक कमाल का है जिसपर लोगों ने कई कमेंट कर ये भी कहा कि उन्हे दुबारा पवन सिंह के साथ हो जाना चाहिए.

यूजर्स ने किए जमकर कमेंट      

ज्योति सिंह ने फोटो शेयर कर साथ में लिखा है कि ‘अकेले रहना ही पावर है’ उनके इस कैप्शन को लेकर कई यूजर्स ने कमेंट कर दिए है. एक यूजर ने लिखा ‘पावर यही से शुरु होता है’. तो दूसरे ने लिखा है कि ‘जियो भाभी जी’ तीसरे ने लिखा पवन सिंह का पावर चौथे ने लिखा ‘हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश में देखा लेकिन, पावर स्टार जैसा पवन सिंह का प्यार कही नहीं देखा’.

निधन के बाद भोजपुरी एकट्रेस आकांक्षा दुबे का आखिरी वीडियो हुआ रिलीज

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akansha dubey) की आत्महत्या की खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया है. आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी, लेकिन अचानक वो आत्महत्या कर लेगी इसकी किसी को खबर नहीं थी, बता दें,आकांक्षा ने आत्महत्या बनारस के एक होटल में सुसाईड किया. जिनको श्रद्धांजलि देने कई सितारे पहुंचे है. लेकिन उनके निधन के बाद उनका आखिरी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक्ट्रेस, एक्टर पवन सिंह (Pawan singh)के साथ नजर आ रही है. इस गाने को सुन लोग इमोश्नल हो रहे है.

आपको बता दें, कि आकांक्षा दुबे और पवन सिंह को ‘गाना आरा कभी नहीं हारा’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है गाने में आकांक्षा दुबे लाल और गोल्डन रंग की स्कर्ट और चोली पहने शानदार डांस करते नजर आ रही हैं.इसे चंद घंटों के अंदर यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस सॉन्ग पर आकांक्षा दुबे के बारे में लिखते हुए नजर आ रहे हैं. अधिकतर लोग बस यही कामना कर रहे हैं कि भगवान आकांक्षा दुबे की आत्मा को शांती दें. बता दें कि इससे पहले भी आकांक्षा दुबे ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया हैं.

बताते चले कि आकांक्षा दुबे की सुसाइड को कारण अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है. वही, कई भोजपुरी सितारें उनके निधन पर दुख जताते हुए नजर आ रहे है. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक आकांक्षा दुबे की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि , यह खबर सुनने के बाद यकीन ही नहीं हुआ, मैं क्या लिखूं. अपनी जिंदगी को ऐसे गवा देना बिल्कुल भी ठीक नहीं. मैं चाहती हूं तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. तुम जहां पर भी हो तुम्हें स्वर्ग का रास्ता मिले. मुझे बहुत दुख हो रहा है ओम शांति. वहीं आम्रपाली दुबे ने भी पोस्ट शेयर कर श्रद्धाजंलि दी है.

Bhojpuri actress Rani chatterjee ने शादी के सवाल पर दिया मजेदार जवाब

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी(Rani chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रानी कभी अपने फैन्स को निराश नहीं करती हैं. उनका मजाकिया अंदाज या फिर खुलकर अपनी बात रखने का तरीका फैंस को बेहद पसंद आता है. हाल ही में रानी ने अपने फैन्स संग सोशल मीडिया पर कुछ बातचीत की. इसमें उन्होंने फैन्स के हर सवालों के जवाब दिए.

इस बातचीत के दौरान एक यूजर ने पहले तो रानी चटर्जी से कहा कि बताओ मैम आप शादी कब कर रहे हो, आपकी उम्र निकल रही है, आप बूढ़ी हो गई हैं. इसपर रानी ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा  कि बूढ़ी को लड़का कहां मिलता है, तुम्हारी नजर में कोई लड़का हो तो बताना. इससे साफ जाहिर होता है कि रानी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं.

रानी का यह रिप्लाई पढ़कर एक और यूजर ने अपनी राय देते हुए लिखा, ‘मैम, पवन सिंह सर से शादी कर लीजिए, मेरी नजर में तो वही किंग ऑफ भोजपुरी हैं.’  रानी ने यूजर की इस राय पर हंसते हुए रिएक्ट किया और लिखा, ‘बहुत ही मजेदार, एक मयान में दो तलवार नहीं रह सकतीं.’

आपको बता दें कि रानी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच कई बार बहस देखने को मिली है. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाए थे  कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए भद्दे कॉमेंट्स किए और उनकी कुछ वल्गर तस्वीरें भी शेयर कीं, वह भी उनकी मर्जी के खिलाफ इस मामले में रानी का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद रानी का कहना था कि उन्हें इस अश्लील कॉन्ट्रोवर्सी में ढ़केलने की कोशिश न करें.

पवन सिंह की वेब सीरीज ‘‘प्रपंच‘‘ के साथ भोजपुरी का पहला OTT ऐप ‘चौपाल’ लांच

इन दिनों क्षेत्रीय सिनेमा तेज रफ्तार से प्रगति की ओर अग्रसर है. दक्षिण भाषी सिनेमा तो अब ‘पैन इंडिया’ हो गया है. ऐसे में भला भोजपुरी सिनेमा कैसे पीछे रह सकता है. भोजपुरी सिनेमा को आकाश की उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए तमाम लोग प्रयासरत हैं. दर्शकों तक भोजपुरी सिनेमा को पहुंचाने के हर विकल्प पर काम किया जा रहा है.

पहले भोजपुरी फिल्में केवल सिनमाघरो में ही देखी जा सकती थी. फिर टीवी पर भी देखना संभव हुआ. कई भोजपुरी टीवी चैनल आ गए और अब भोजपुरी के पहले ओटीटी प्लेटफार्म यानी कि ओटीटी मोबाइल ऐप का भी आगाज हो चुका है.

जी हां! अब तक भोजपुरी का अपना कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था, जिस पर भोजपुरी भाषा में बनी फिल्में और वेब सीरीज देखी जा सकें. लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा की मदद से भोजपुरी भाषी पहला ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ शुरू किया गया, जिसे सत्रह मई की शाम मुंबई में तमाम भोजपुरी सर्जकों व कलाकारों की मौजूदगी में लांच किया गया. जिसे भोजपुरी गायक,अभिनेता व उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने 35 करोड़ भोजपुरियों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा होने की संज्ञा दी.

मनोज तिवारी ने भोजपुरी भाषा में बालते हुए कहा- ‘‘हम सभी भोजपुरी सिनेमा से जुड़े हुए कलाकार सोच रहे थे कि कब हमारा अपनी भाषा का ओटीटी प्लेटफार्म आएगा.मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म इससे पहले शुरू हुआ या नहीं. लेकिन पहली बार तरीके से भोजपुरी के ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ की आज शुरूआत हो रही है. यह हम सभी के लिए खुशी की बात है. यह 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है.

अब हमें लग रहा है कि कुछ बड़ा काम हो रहा है. पूरे विश्व में भोजपुरी की दुनिया है. वास्तव में भोजपुरी दुनिया कितनी बड़ी है, इसकी कहानी अभी तक किसी ने कही ही नहीं है. लोग डाक टिकट पर मरने के बाद आते हैं. हम तो अभी जिंदा हैं, मगर भोजपुरी कलाकार के नाते नीदरलैंड देश के डाक टिकट पर हम हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योकि हमने कुछ तो अच्छा काम किया होगा.

रितेश पांडे, अरविंद कल्लू, दिनेशलाल यादव, रवि किशन सभी लोग भोजपुरी की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. हम लोगों ने कुछ खास नहीं सिर्फ रिसर्च का ही काम किया है. जब मैं वाराणसी विश्व विद्यालय में पढ़ रहा था तभी किसी ने मुझे बता दिया था कि भोजपुरी ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आकाश छुआ जा सकता है. आज भी उस आसमान को छूना बाकी है.

अगर पूरी दुनिया के सिनेमा से सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ही छा जाने का अवसर बचा है. भोजपुरी की महिमा बढ़ती ही जा रही है. अब तो गूगल ने भी भोजपुरी को स्वीकार कर लिया है. आप गूगल में किसी भी भाषा में लिखकर उसका भोजपुरी अनुवाद पा सकते हैं. अभय सिन्हा ने ‘चौपाल’ के लिए ‘धरतीपुत्र’ वेब सीरीज में अभिनय करने का आदेश दिया है. मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं समय कैसे निकालूंगा, मगर मैं आप सभी के साथ हूं.’’

वास्तव में संदीप बंसल ने कुछ समय पहले पंजाब में ‘पिटारा मूवीज’ नामक कंपनी शुरू की थी. जिसके तहत उन्होने पंजाबी फिल्मों का निर्माण शुरू किया. फिर उन्होंने इसी कंपनी के ही तहत पंजाबी और हरियाणवी भाषा में ओटीटी प्लेटफार्म ‘चौपाल’’ शुरू किया, जिसे वहां पर जबरदस्त सफलता मिली. अब उसी का विस्तार करते हुए संदीप बंसल ने भोजपुरी के मशहूर फिल्म सर्जक अभय सिन्हा के संग मिलकर भोजपुरी भाषा में ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चैपल’’ शुरू किया है.

अब इस ऐप पर भोजपुरी भाषी दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज भी देख सकेंगे. हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है. लेकिन अब यह भोजपुरी में भी आ गया है. भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ की शुरूआत पवन सिंह की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज ‘प्रपंच‘ से हुई है.

वेब सीरीज ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), जफर वारिस खान, शाहीबा जफरी, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है.

लेकिन अफसोस की बात यह रही कि इस मौके पर स्वयं पवन सिंह नदारद रहे. बताया गया कि वह शूटिंग में व्यस्त हैं. यह बात लोगों के गले नहीं उतरी. लोगों ने फुसफुसाते हुए कहा भी कि जिस शख्स की पहली वेब सीरीज से उसकी अपनी भाषा के ओटीटी प्लेटफार्म की लांचिंग हो रही हो, वह खुद गायब हो जाए, इसे कदापि सही नहीं कहा जा सकता.

बहरहाल,भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘ चौपाल’’ के लांच के अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा, अभिनेत्री रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफसा,अनारा गुप्ता आदि न सिर्फ मौजूद रहे बल्कि अपने अपने विचार भी रखे.

इस समारोह में संदीप बंसल ने कहा कि उनका मकसद दर्शकों तक नए नए विषयों पर आधारित मनोरंजक कार्यक्रम ले जाना ही है. उन्हाने आगे कहा-‘‘आज ‘चौपाल’ भोजपुरी का लांच होना हमारे लिए गर्व की बात है. क्योंकि हम पिछले तीन वर्ष से इसे आप सभी के बीच लाने के लिए प्रयासरत थे. चौपाल से जुड़े हर व्यक्ति का एक ही मकसद है कि क्षेत्रीय भाषा में बनने वाले हर कंटेंट को विश्व के कोने कोने तक पहुंचाया जाए.

हमारे ऐप की आसान तकनीक और भोजपुरी की विषाल कंटेंट लायब्रेरी के जरिए लोग कहीं भी कभी भी मनोरंजन ले सकेंगे.’’

इस अवसर पर रितेश पांडे अभिनीत मौलिक वेब सीरीज ‘लंका में डंका’ का प्रोमो भी दिखाया गया. इसकी अद्भुत कहानी है. जिसमें एक दीवाना प्रेमी (रितेश पांडे) अपनी प्रेमिका (प्रियंका) की खुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हजारो बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करता है. यह ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरपूर भोजपुरी वेब सीरीज चौपाल पर रिलीज होंगी.

इसके अलावा मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर‘ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनायी जा रही वेब सीरीज आएंगी.

इस कार्यक्रम में अभय सिंहा ने कहा -‘‘भोजपुरी प्रेमी अपने फोन में ‘चौपाल‘ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं.भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं.

पहला मोबाइल प्लान 99 रुपए प्रति माह का है. इसे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज अपने स्मार्ट फोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है. यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

दूसरा प्रीमियम प्लान 799 रुपए वार्षिक है. इसमें दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं.यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए वार्षिक है. इस वार्षिक प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है. यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

वहीं ‘यशी फिलम्स’ के अभय सिन्हा ने ‘चौपाल’ के साथ भागीदारी की है. इस बारे में उन्होंने कहा-‘‘हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है. हमारा उद्देश्य भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाना और उसे चौपाल के माध्यम से केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है.’’

इस समारोह में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर फिल्म सर्जक व कलाकार ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जमकर गुणगान गाए. सभी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त एकता होने का दावा किया. अभिनेता रितेश पांडे ने तो यहां तक कह दिया कि भोजपुरी संस्कृति में ‘विश्व बंधुत्व’ की भावना है. भोजपुरी समाज हर इंसान को अपना भाई ही मानता है.

मगर इस समारोह में जबरदस्त विरोधाभास नजर आया. भोजपुरी सिनेमा के दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह के अलावा अभिनेता व गोरखपुर से सांसद रवि किशन सहित कई दिग्गज नदारद रहे. रवि किशन की गैर मौजूदगी पर चुटकी लेते हुए अभिनेता व कार्यक्रम के संचालक अवधेश मिश्रा ने मनोज तिवारी की तरफ देखते हुए कहा- ‘‘एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती.’ ’ इस कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा के साथ ही दिव्यंका ने भी किया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें