फिल्म ‘द रेज’ बनेगी कान्स इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा, पढ़ें खबर

इन दिनों निर्माता मोहम्मद नागमन लतीफ काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनकी नई फिल्म ‘‘द रेज’’ का प्रदर्शन इस वर्ष ‘कान्स इंटरनेशनल फिल्म समारोह’ में होगा. फिल्म ‘‘द रेज’’ में अदनान खान और रोशनी कपूर की मुख्य भूमिकाए हैं.

इस फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रही अभिनेत्री रोशनी कपूर ‘कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में फिल्म और आइकॉनिक प्रोडक्शन, आरआर एंटरटेनमेंट और मार्क स्टूडियो वाली टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.

खुद मोहम्मद नागमन लतीफ कहते हैं- हम सभी खुश और उत्साहित हैं कि हमारी फिल्म ‘द रेज’ और रोशनी कपूर ‘कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में जा रही हैं. उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आएगी. यह हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है. ऐसे प्रतिष्ठित उत्सव में अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिलना बहुत मायने रखता है.’’

ये भी पढ़ें- क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

मो. नागमन लतीफ इस फिल्म से पहले 7 एलबम सॉन्ग और लव एक्स सोसाइटी और कुछ वेब सीरीज का निर्माण कर चुके हैं. गत वर्ष कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते मो.नागमन लतीफ निर्मित फिल्म ‘‘लव एक्स सोसायटी’’ की नायिका शिवांगी जोशी कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नही जा सकी थी. इस फिल्म में आदित्य खुराना ने भी अभिनय किया है. इस पर नागमन कहते हैं-‘‘उस वक्त हम काफी दुखी हुए थे, लेकिन वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ा. फिल्म को बाद में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था.’’

bolly

नई फिल्म ‘‘द रेज’’ की चर्चा चलने पर मोहम्मद नागमन लतीफ कहते हैं- ‘‘यह आम फिल्म नही है. इस फिल्म में एक सामाजिक संदेश है. यह महिला सशक्तिकरण के बारे में है और एलजीबीटी समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों पर प्रकाश डालती है. पूरी फिल्म दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है. इसमें अदनान खान ने एक नकारात्मक किरदार निभाया है. जबकि रोशनी कपूर एक ऐसी लड़की की भूमिका हैं, जो अपने कभी हार न मानने वाले रवैये के साथ जीवन में सभी समस्याओं का सामना करती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

अदनान और रोशनी दोनों ने वास्तव में अच्छा अभिनय किया है.वास्तव में पहले इस फिल्म में निशांत मलकानी अभिनय करने वाले थे,लेकिन बाद में उन्हें अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं को देखते इस फिल्म को छोड़ना पड़ा, तब हमने अदनान खान को इसका हिस्सा बनाया.’’ फिल्म ‘‘द रेज’’को गोवा और कर्नाटक के आसपास बारह दिनों तक तथा पुणे में फिल्माया गया है.इसके कुछ हिस्से उत्तराखंड में भी फिल्माए गए हैं.

भविष्य में इससे भी बेहतरीन फिल्म बनाने की बात करने वाले मो. नागमन लतीफ कहते हैं- ‘‘मैं सदैव एक अच्छे सामाजिक संदेश के साथ अधिकाधिक फिल्में बनाना चाहता हूं. दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ- साथ उन्हें उन चीजों के बारे में भी बताना जरूरी है, जिन पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है.मैं कुछ वेब सीरीज व संगीत बनाने की येाजना पर काम कर रहा हं.’’

ताहिर राज भसीन ने इस फिल्म की शूटिंग को कहा, ‘क्रिसमस के त्यौहार का जश्न’

फिल्म ‘लूप लपेटा’के पहले शिड्यूल की शूटिंग के आखिरी दिन को ताहिर राज भसीन क्रिसमस के त्यौहार का जश्न क्यों बता रहे हैं.

‘कई पोचे’,‘मर्दानी’,‘फोर्स 2’,‘मंटो’और‘छिछोरे’जैसी फिल्मों में अभिनय कर शोहरत बटोर चुके अभिनेता ताहिर राज भसीन इन दिनों अपनी नई फिल्म‘‘लूप लपेटा’’को लेकर काफी उत्साहित हैं.इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल माह में शुरू होनी थी,मगर कोरोना महामारी और लाॅक डाउन की वजह से नही हो पायी थी.

अब दिसंबर के पहले सप्ताह में निर्माता अतुल कस्बेकर व निर्देशक आकाश भाटिया ने फिल्म ‘लूप लपेटा’के पहले शिड्यूल की शूटिंग संपन्न की, जिसमें तापसी पन्नू के  संग ताहिर राज भसीन ने भी हिस्सा लिया. ताहिर राज भसीन का दावा है कि तापसी पन्नू के साथ उनकी जोड़ी निश्चित रूप से पर्दे पर धमाल मचाएगी और लोगों को सिनेमा के परदे पर एक नई ताजी केमिस्ट्री नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- क्या Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन हुई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

फिल्म के पहले शिड्यूल की शूटिंग खत्म करने के बाद ताहिर राज भसीन ने कहा कि,‘पहले शिड्यूल के आखिरी दिन सेट पर आने वाले फेस्टिवल क्रिसमस का जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था.’’

ताहिर राज भसीन कहते हैं-‘‘शूटिंग के आखिरी दिन सेट पर क्रिसमस का बड़ा ही प्यारा माहौल था.सच कहूं तो हमारे निर्माता (अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग)बेहतरीन इसान हैं.यह दोनों ही खाने-पीने के बड़े ही शौकीन हैं और सेट पर हर दिन दावत होती थी.वह सेट पर हर दिन को हम सभी के लिए वाकई बेहद खास बना देते हैं और हम सभी के लिए क्रिसमस केक लाकर तो उन्होंने त्यौहार के सेलीब्रेशन का माहौल बना दिया.

ताहिर आगे कहते है- पूरी टीम इस बात से बेहद खुश थी कि, महामारी के दौर में शूटिंग के सख्त नियमों का पालन करते हुए हमने इस शिड्यूल को आसानी से पूरा किया.हमारे लिए यह मौका बड़ा ही अमेजिंग था.क्योंकि हम सब एक जगह इकट्ठा हुए, और हमने केक काटकर फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म की.हम महामारी के दौर में शूटिंग कर रहे हैं और मेरे ख्याल से हम सभी अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं, क्योंकि हमारी शूटिंग का शेड्यूल वाकई बेहतरीन था,जिसे हमने अच्छी तरह पूरा किया.लेकिन हम सभी ने मास्क पहनने के साथ ही सैनीटाइजर आदि का भी उपयोग किया.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज

एक-दूसरे को आने वाले हौलीडे इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं देने का अनुभव अमेजिंग था.हम नए साल में जल्द ही उनसे मिलने के लिए तैयार हूं.‘लूप लपेटा’के सेट पर नजर आने वाली एनर्जी वाकई बेमिसाल थी.अच्छी बात यह है कि हम एक बेहद मजेदार फिल्म बना रहे हैं,जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी. ज्ञाातब्य है कि फिल्म ‘लूप लपेटा’ 1998 की चर्चित जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’का भारतीयकरण है.

मलंगः “निराश करती फिल्म”

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः लव रंजन,अंकुर गर्ग,भूषण कुमार,किशन कुमार

निर्देशकः मोहित सूरी

कलाकारः अनिल कपूर,आदित्य रौय कपूर,दिशा पटानी,कुणाल केमू,एवलीन शर्मा व अन्य

अवधिः दो घंटे 14 मिनट

बदला लेने के लिए इंसान किस तरह हिंसात्मक हो सकता है, इसी पर मोहित सूरी रोमांटिक अपराध फिल्म ‘‘मलंग’ ’लेकर आए हैं, जो कि पूरी तरह से निराश करती है.

ये भी पढ़ें- ‘लव आजकल’ से लेकर ‘थप्पड़’ तक, इस महीने धमाल मचाएंगी ये 7 बड़ी फिल्में

कहानीः

अपने माता पिता के संबंधों से परेशान अद्वैत (आदित्य रौय कपूर) मौज मस्ती और सकून के लिए गोवा पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की सारा (दिशा पाटनी) से होती है.अद्वैत चुप रहने वाला लड़का है, जबकि सारा लंदन से आई एक मस्तमौला लड़की है. सारा पहली बार भारत आयी है और वह तुरंत ही अद्वैत की तरफ आकर्षित हो जाती है. सारा की दोस्ती ड्रग्स के शिकंजे में कैद चैसी (इवलीन) से भी जाती है.

सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक ही इनकी जिंदगी में बहुत सारी घटनाएं घटती हैं. उधर 5 साल बाद दो पुलिस औफिसर अंजनी अगाशे (अनिल कपूर) और माइकल रौड्रिक्स (कुणाल खेमू) अद्वैत की तलाश में हैं. पुलिस अफसर अंजनी अगाशे कानून को न मानते हुए अपराधी को अपने तरीके से सजा देने में यकीन करते हैं. जबकि माइकल सब कुछ कानून के दायरे में रहकर करना पसंद करता है. तो वहीं सारा के साथ मिलकर बदला लेने के लिए माइकल सहित चार पुलिस वालों की हत्या करता है.

ये भी पढ़ें- फिर होगी कार्तिक-नायरा की दादी से तकरार, त्रिशा बनेगी वजह

लेखन व निर्देशनः

पटकथा के स्तर पर यह अति कमजोर फिल्म है. लार्जर देन लाइफ किरदार परोसने और फिल्म को रहस्यमयी जामा पहनाने के चक्कर में लेखक ने कथा कथन की जिस शैली को अपनाया है, उससे दर्शक कन्फ्यूज होता रहता है. कहानी बार बार वर्तमान से अतीत में जाती है, मगर ऐसा जिस अंदाज में होता है, उससे दर्शक समझ नहीं पाता कि यह हो क्या रहा है? इसके अलावा पति पत्नी के रिश्ते, मर्दांनगी और बदले की भावना के साथ हत्याएं सहित कई चीजों को पेशकर चूंचूं का मुरब्बा बना दिया गया है.

निर्देशक के तौर पर मोहित सूरी की फिल्म पर कोई पकड़ नजर नहीं आती. परिणामतः गोवा और मौरीशस की खूबसूरत लोकेशन भी दर्शकों को बांधकर नहीं रख पाती. फिल्म के संवाद भी घटिया हैं. फिल्म की एडीटिंग भी गड़बड़ है. इंटरवल से पहले दर्शक सोचता रहता है कि कहां फंस गया. इंटरवल के बाद कहानी कुछ ठीक होती है.

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है तो कानून के दायरे से बाहर निकलकर काम करने वाले पुलिस अफसर के किरदार में अनिल कपूर जरुर अपने अभिनय की छाप छोड़ जाते हैं. मगर उनकी हंसी उन्हे अति छिछोरा बना देता है. आदित्य रौय कपूर काफी निराश करते हैं. दिशा पटानी केवल खूबसूरत लगी हैं. एवलीन जरुर अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हैं. कुणाल खेमू व अमृता खानविलकर ने ठीक ठाक अभिनय किया है. छोटे किरदार में एवलीन शर्मा अपनी छाप छोड़ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें