टीवी की इस खूबसूरत एक्ट्रैस ने 400 जोड़ी कपडों के साथ की बिग बौग 18 में एंट्री

बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) की शुरुआत हो चुकी है. टीवी का रिएलिटी शो बिग बौस 18 हर साल की तरह ही इस साल भी धमाल मचाने वाला शो है. शो में इस बार एक से बढ़कर एक कलाकरों ने दस्तक दी है. शो में सभी कंटेस्टेंट की एंट्री भी हो चुकी है. शो में इस बार एक्ट्रेस और एक्टर दोनों ही नजर आने वाले है. इस साल जानी पहचानी हस्तियां शो में दिखाई देंगी. सलमान खान (Salman Khan) के शो में इस बार काफी नई चीजे देखने को नजर आएंगी. शो का सेट भी धमाकेदार है. शो में कंटेस्टेंट का भी अलग ही तड़का लगा हुआ है. शो में हर दिन कुछ नया देखने को जरूर मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


बिग बौस 18 में टीवी की एक एक्ट्रेस के चर्चे कुछ ज्यादा ही हो रहे है. बताया जा रहा है कि टीवी की खूबसूरत एक्ट्रैस शो में 400 जोड़ी कपड़े लेकर घर में एंटर हुई है. अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Nayra Banerjee) हैं. जिन्होंने ‘पिशाचिनी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे शो में अपनी एक्टिंग का जादू लोगों को दिखाए है.

एक्ट्रैस नायरा बनर्जी के तो चर्चे है कि वे शो में 200-300 नहीं पूरे 400 जोड़ी कपड़े लेकर पहुंची है. जी हां, इस बात की जानकारी एक्स यानी कि ट्विटर पर दी गई है. जिसमें कहा गया है कि नायरा बनर्जी एक से बढ़कर एक स्टनिंग ड्रेसेस लेकर बिग बौस 18 के घर में पहुंची है.

बता दें कि नायरा बनर्जी का असली नाम मधुरिमा है. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर तेलुगू फिल्मों से शुरू किया था. तेलुगू(Telgu) के अलावा नायरा हिंदी फिल्म ‘काल धमाल मालामाल’ नाम की एक फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

नायरा का करियर

नायरा बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत ‘कदांबरी’ शो से की थी. सबसे पहले उन्हे रामायण से प्रेरित एक फ़िल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया था. हालांकि, फ़िल्म बनने से पहले ही डायरेक्टर जी वी अय्यर का निधन हो गया, जिससे यह प्रोजेक्ट रुक गया था. इसके बावजूद नायरा ने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई और कई प्रोजेक्ट करते करते नायरा आज टीवी की खूबसूरत एक्ट्रैस है जो ‘बिग बौस 18’ में शिरकत कर चुकी है.

आपको बता दें, कि बिग बौस के इस सीजन में नायरा बनर्जी की काफी चर्चा हो रही है. वे कपड़ो को लेकर सुर्खियों में है. ऐसे ही कपड़ो और ज्रेसिंग को लेकर बिग बौस में एक चर्चित चेहरा स्वामी ओम भी आया था. जिसने शो में और शो से बाहर खूब बवाल मचाया था. इतना ही नहीं, अपने कपड़ो और मालाओं को लेकर भी खूब चर्चाओं में बना रहा. इतना ही नहीं, शो में स्वामी ओम का मेकओवर भी किया गया था. उनकी शो में दाढ़ी भी काटी गई थी. उन्होंने जमकर नोनवेज भी खाया था. इसी तरह नायरा बनर्जी भी अपने कपड़ो को लेकर खासा सुर्खियां बंटोर रही है.

नायरा बनर्जी का शो में हुआ था विवाद

नायरा बनर्जी अपनी एक्टिंग के लिए तो सुर्खियों में रही है लेकिन कई बार एक्ट्रेस के साथ विवाद भी हो जाते है . जिससे शायद ही कोई एक्ट्रेस बच पाई हो. जी हां, नायरा बनर्जी ‘दिव्य दृष्टी’ शो में एक बार विवाद हुआ था. उनका सेट पर एक असिसटेंड डायरेक्टर के साथ झड़प हो गई थी. हालांकि, एक्ट्रैस के साथ ये पहला विवाद हुआ था.

कैसी हुई बिग बौस 18 में एंट्री

कलर्स टीवी पर कास्ट शो बिग बौस 18 में रविवार को उन्होंने एक शानदार डांस के साथ बिग बौस में एंट्री की है. सलमान खान ने बड़े जोश के साथ नायरा बनर्जी का वेलकम किया. सलमान ने मंच पर मौजूद शो के अन्य सदस्यों से नायरा को मिलाते हुए उनसे पूछा कि वह किस इरादे से शो में आई हैं. शो जीतने के इरादे से आई हूं. घर ट्रौफी लेकर जाना है. सलमान ने उनसे दूसरा सवाल पूछा क्या घर में आप दोस्त बनाना चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रैस नायरा ने कहा, हां बिल्कुल दोस्त क्यों नहीं बनाना चाहूंगी.

निया शर्मा है बिग बौस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट, टौप सेक्सी वुमन में है शुमार

टीवी का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस 18 हर साल की तरह इस बार दर्शकों का एंटरटेन को को तैयार है. शो 6 अक्टूबर से ओनएयर होगा. शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट पहले ही सुर्खियों में आ गई है. शो में सबसे पहली कंटेस्टेंट टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा का चुना गया था. निया शर्मा टौप सैक्सी एक्ट्रैस में से एक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


निया शर्मा की बात करे तो उन्हे कई बार कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा. निया की बोल्ड किसी भोजपुरी या बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. उनकी पौपुलेरिटी हर जगह छाई हुई. निया शर्मा ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की है. उन्हे एक्टिंग का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है. निया शर्मा इन दिनों सुहागन चुड़ैल में दिखाई दे रही है. साथ ही अब बिग बौस में नजर आएंगी.

इससे पहले निया शर्मा एक हजारों में मेरी बहना है और नागिन के लिए मशहूर हैं. मीडिया की मानें तो निया शर्मा इस सीजन की सबसे मंहगी कंटेस्टेंट होने वाली हैं. बिग बौस के मेकर्स 5 लाख 40 हजार रुपए देंगे। ऐसे में वो हर हफ्ते 37 लाख 80 हजार रुपए चार्ज करने वाली हैं.

निया शर्मा अपनी बोल्ड फोटोज के लिए काफी मशहूर है. एक बार उन्हे अपनी फोटोज के लिए ट्रोल भी होना पड़ा था. जब वे टीवी पर संस्कारी बहू के किरादर में एक्टिंग करती हुई नजर आती थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लुक्स और बोल्डनेस ने सबको हैरानी में डाल दिया जिसके लिए उन्हे ट्रोलर्स का भी सामना करता पड़ा.

निया शर्मा की बिग बौस 18 में एंट्री के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बौलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शिरोडकर को भी शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है.

आपको बता दें कि निया शर्मा एक बार अपने बर्थ डे पर एडल्ट केक कट करने के ऊपर भी ट्रोल हुई थी. निया शर्मा ने अपने 33वें बर्थ डे पर एडल्ट केक कट किया था. ये बर्थ डे साल 2020 में मनाया था. जब उन्हें डर्टी केक को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. इस बर्थ डे और केक की काफी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

एक्ट्रैस निया शर्मा वैसे तो एक्टिंग की सरताज है लेकिन मीडिया की लाइमलाइट में कम ही आती है. उनके लुक्स और कुछ विवाद उन्हे सुर्खियों में ले ही आते है. निया शर्मा इन दिनों सीरीयल सुहागन चुडै़ल में नजर आ रही थी, अब वे बिग बौस 18 में दस्तक देंगी. निया शर्मा के फैंस उन्हे बिग बौस में देख बेहद खुश नजर आ रहे है और देखने के लिए बेताब है.

निया शर्मा ने कैसी की अपने करियर की शुरुआत 

निया शर्मा ने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने पहले स्टार प्लस के धारावाहिक काली एक अग्निपरीक्षा से पहला शो किया.

इस सीरियल में उन्होंने अनु का किरदार निभाया. इस शो से उन्हे ज्यादा पौपुलरिटी तो नहीं मिली. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक हजारों में मेरी बहना है शो किया. जहा वे मानवी का किरदार निभाती हुई नजर आई. इस सीरियल में उन्होंने गंजेपन का लुक भी कैरी किया था. जिस एक्टिंग के लिए उन्हे जमकर तारीफें भी मिली. यही से उन्हे टीवी एक्ट्रेस की पहचान मिली. जिसके बाद निया पौपुलरेिटी बढ़ती चली गई.  निया शर्मा मानवी के रोल और अपने रियल नाम से फेमस हो गई.

निया शर्मी की पढ़ाई

निया शर्मा का जन्म 17 सितंबर, 1990 में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. निया असली नाम नेहा शर्मा है. निया शर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली.

निया शर्मा की खास बातें

निया का असली नाम नेहा शर्मा है. निया शर्मा ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 जीता था. निया शर्मा ने इश्क में मरजावां, नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल, जमाई 2.0 जैसे कई शोज़ में काम किया है. निया शर्मा ने ओटीटी पर भी काम किया है. निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर काफी अच्छे खासे फैन फोलोअर्स है.

दिशा वकानी ने ठुकराया 65 करोड़ का औफर, भारती-एल्विश पर 500 करोड की ठगी!

टीवी स्टार्स अपने स्टार्डम के लिए तो जाने जाते ही है साथ ही अपनी एक्टिंग के दम पर सबका दिल जीत लेते है. टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो और रिएयलिटी सीरियल ‘बिग बौस 18’ (Bigg Boss18) जल्द ही ओनएयर होने वाला है. जिसमें आने के लिए कंटेस्टेंट भी चुन लिए गए है. ऐसे में खबर है कि ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ की पौपुलर किरदार में ‘दिशा वकानी'(Disha Vakani) को ‘बिग बौस 18’ की तरफ से 65 करोड़ का ओफर हुआ. जिसमें खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ये औफर ठुकरा दिया.

बताया जा रहा है कि दिशा वकानी को मेकर्स ने 65 करोड़ रुपए का औफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. जबकि बौलीवुड की एक्ट्रैस दीपिक पादुकोण(Deepika Padukone) भी अपनी एक फिल्म के लिए 15-20 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. ऐसे में एक टीवी एक्ट्रैस को इतनी बड़ी रकम का औफर मिलना, सच में हैरान करने वाला है. ‘बिग बौस’ के इतिहास में यह सबसे बड़ी रकम है. कथित तौर पर, शो में भाग लेने के लिए उन्हें जितनी रकम का औफर दी गई है, वह ‘बिग बौस’ के इतिहास में किसी स्टार को दी गई सबसे बड़ी कीमत है. जिसे मीडिया खबरों के अनुसार झूठ भी बताया जा रहा है.

दिशा वकानी को लेकर पहले भी कई बार चर्चाएं रहीं कि वो बिग बौस में हिस्सा लेंगी. हर सीजन शुरू होने के साथ ही यह कयास लगाएं जाते थे कि ‘तारक महता’ की फेम एक्ट्रैस बिग बौस में आएंगी. एक बार तो उन्होंने साफ कहा था कि वह ‘बिग बौस’ में हिस्सा नहीं लेंगी.

दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और इसके बाद से वह लाइमलाइट से दूर हो गईं. उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ दिया.

इन सभी खबरों के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और बिग बौस फेम एल्विश यादव(Elvish Yadav) पर 500 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यूट्यूबर(Youtuber) एल्विश यादव और कौमेडियन भारती सिंह समेत तीन अन्य को समन भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर हायबौक्स मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश का लालच दिया.

आपको बता दें कि हायबौक्स एक मोबाइल ऐप है जो एक धोखाधड़ी का हिस्सा था.’पुलिस के मुताबिक कि इस ऐप के जरिए, आरोपियों ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता था. ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था. ऐप के जरिए 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया. इस ऐप में एल्विश यादव और भारती सिंह का नाम सबसे टौप पर आ रहे है इसके साथ ही सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने ऐप को बढ़ावा दिया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें