पुलिस करेगी बा को गिरफ्तार, तो अनुपमा का होगा बुरा हाल

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है बा और पाखी चाहते हैं कि अनुपमा-वनराज का तलाक ना हो और इसके लिए वो दोनों अनुपमा और वनराज को पिकनिक पर भेजने का प्लान बनाते हैं.

पिकनिक पर भेजने मकसद ये है कि दोनों करीब आ जाए औऱ तलाक ना हो. बा और पाखी के इस प्लान के बारे में बाबूजी को पता चल जाता है. तो वहीं लीला पैरों में दर्द होने का नाटक करती है यह बात बाबुजी को पता चल जाता है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्टर को चेन स्नेचिंग के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

तो उधर अनुपमा और वनराज पिकनिक स्पॉट पर पहुंच जाते है. वनराज उसे वहीं रूकने को कहता है और बाइक पार्क करने चला जाता है. वापस आने पर उन्हें अनुपमा नहीं दिखती, जिसकी वजह से वो काफी परेशान हो जाते है. तो इधर काव्या दोनों को साथ में सोचकर काफी ज्यादा परेशान हो जाती है और उनके लौटने का इंतजार करती है.

इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि बा और पाखी को देखकर कुछ औरतें अनुपमा के बारे में उल्टा-सीधा बोलने लगती है, कहती है कि तेरी बहू में ही कोई खोट है. ये सुनकर बा उनपर भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

इतना ही नहीं गुस्से में बा उस औरत को थप्पड़ मारती है जिसके बाद वो लोग पुलिस को कंप्लेन कर देते हैं. पुलिस आकर बा को ले जाने लगती है, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा को बा को पुलिस की हिरासत से निकालने में कामयाब होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey Pyaar meiin: होली के दौरान करीब आएंगे सई-विराट, तो देवयानी करेगी पुलकित से शादी

Holi Special: वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या चलेगी नयी चाल तो क्या करेगी Anupamaa

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल अनुपमा की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. कहानी के ट्रैक में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. जिससे फैंस को इस सीरियल में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं ‘अनुपमा’ के नए ट्विस्ट के बारे में.

सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पाखी की वजह से शाह फैमिली काव्या को घर से बाहर करती है. और इस बात से वह आग बबूला हो जाती है. और बदला लेने के लिए प्लान बनाती है.

ये भी पढ़ें- Holi Special: Nikki Tamboli ने जान कुमार सानू के गालों पर लगाया रंग, कहा ‘तेरी बाहों में मेरा जहान’

 

तो वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शाह हाउस में होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. और इस खास मौके पर बा, अनुपमा से कहती है इस बार तुम जरूर होली खेलना और जो तुमने नहीं किया है, वो सारे शौक पूरा कर लेना.

बा ये भी कहती हैं कि वनराज को सबसे पहले रंग लगाना. तो वहीं वनराज कहता है कि उसे रंग नहीं पसंद और वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलने वाला. उधर काव्या ये सारी बातें सुनकर गुस्सा हो जाती है और वह मन ही मन सोचती है कि चाहे जो भी हो वनराज को सबसे पहले वह ही रंग लगाएगी.

 

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि वनराज रंग की डर से अपने कमरे में जाने लगता है. तो उधर घरवाले अनुपमा से कहते हैं कि तुम होली खेलना, लेकिन किसी को अंदर आने मत देना. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या क्या नई चाल चलेगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ये भी दिखाया गया था कि होलिका दहन पर शाह फैमिली में जश्न मनाया जा रहा है. तो वहीं वनराज आग से नारियल निकालता है और ऐसे में उसका हाथ जल जाता है ये देखकर अनुपमा उसके हाथ पर आइस लगाती है.

Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में होगी इस नए शख्स की एंट्री! क्या करेगा वनराज

स्टार प्लस का फेमस सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्‍ट देखने को मिल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में समर की हरकतों से हर कोई दुखी है.

तो वहीं वनराज भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और घरवालों के सामने अपने हक की बात करते हुए दिखाई दिया. वनराज अपने संघर्षो के बारे में घरवालों से  बताता है, जिससे घर के सदस्य काफी इमोशनल हो जाते हैं.

 

वनराज कहता है कि उसने इस घर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और आज उसके बच्चे कह रह है कि यह घर मेरा नहीं है. वह आगे ये भी कहता है कि मैंने जीवन में एक गलती की, शादीशुदा होते हुए भी मैंने काव्या से प्यार किया. और मुझे इसके लिए हमेशा सजा मिलती रहेगी?

ये भी पढ़ें- Pooja Gaur के नए शो ‘प्रतिज्ञा 2’ के लिए एक्स बॉयफ्रेंड राज अरोड़ा ने दी बधाई, शेयर किया पोस्ट

 

ये सारी बातें कहते हुए वनराज भी इमोशनल हो जाता है. आखिरी में उसने सबको फैसला सुना देता है कि उसने बहुत मेहनत से ये घर बनाया है, वो इसे छोड़कर कहीं नहीं जाएगा और काव्‍या भी उसके साथ इसी घर में रहेगी.

तो उधर काव्या ये बात सुनकर काफी खुश होती है. और वह वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. वो कहती है कि ये घर अनुपमा के नाम से है और अगर कोई अनुपमा की लाइफ में आता है तो बापूजी उसकी शादी कर देंगे और तुम्हें घर से निकाल देंगे. वनराज इन बातों को सुनकर अनुपमा से अपने घर लेने का फैसला करता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

 

खबर ये भी आ रही है कि सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अब अनुपमा की जिंदगी में एक नए शख्‍स की एंट्री होने वाली है. और ये शख्स अनुपमा का प्रेमी है.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला अनुष्का शर्मा का लुक, देखें Viral Photo

ऐसे में जब उस शख्स को अनुपमा की सच्चाई पता चलती है, तो वह अनुपमा को स्वीकार करने और उसके करियर में उसकी मदद करने का फैसला करता है. अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्‍प होगा कि क्या अनुपमा अपनी प्रेमी को स्वीकार करेगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें