मुझे लगता है कि मेरा बौयफ्रैंड जबरदस्ती करना चाहता है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरा एक लड़के के साथ 5 साल से चक्कर चल रहा है. मेरे प्रेमी ने ही मेरी बीए की पढ़ाई कराई है और वही मेरा खर्चा उठाता है. लिहाजा, वह मनमानी करता है. मैं कालेज जाती हूं, तो मुझे लगता है कि कोई हाथ पकड़ कर रोक रहा हो और यह भी कह रहा हो कि मैं तेरा घर नहीं बसने दूंगा, न पैसे कमाने दूंगा. डाक्टर को दिखाया, पर कोई फायदा नहीं हुआ. मैं क्या करूं?

जवाब

आप की या आप के घर वालों की ऐसी क्या मजबूरी थी, जो आप उस लड़के के चक्कर में फंसती चली गईं? वह  5 साल से आप को रखैल की तरह इस्तेमाल कर रहा है और आप इनकार नहीं कर पा रहीं. उस ने आप पर जो एहसान किया, उसे आप जिस्म से लगातार चुका रही हैं. अब यह लेनदेन बंद कर के अपने पैरों पर खड़ी होने की कोशिश करें.

इस भुतहे भ्रम को दिमाग से निकाल दें कि आप का घर नहीं बसेगा या आप कमा नहीं पाएंगी. आप ने बीए किया है. लिहाजा, कोई न कोई नौकरी आप को जरूर मिल जाएगी. उस लड़के से पूरी तरह नाता तोड़ लें और मुमकिन हो तो मांबाप के साथ कहीं और चली जाएं. लड़का धमकी दे, तो पुलिस में रिपोर्ट करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

पति शराबी है, मैं बेटे की शादी के लिए पैसे नहीं जुटा पा रही हूं, क्या करूं?

सवाल

मेरे बेटे की उम्र शादी की हो गई है, लेकिन हम उस की शादी नहीं करा पा रहे हैं. उस के पापा आए दिन शराब पीते हैं व कभीकभी कर्ज तक ले लेते हैं जिस से उन की तनख्वाह घर में आने की जगह उन के ही खर्चों में निबट जाती है. हम बेहद परेशान हो चुके हैं. बेटे की शादी के लिए पैसा नहीं है, उस की तनख्वाह से ही घर चलता है, इसलिए शादी के लिए उस के पास भी पैसे जमा नहीं हैं. हमारा एकलौता बेटा है, हम उस की कौर्ट मैरिज कराएंगे तो लोग क्या कहेंगे? क्या करें, समझ नहीं आता.

जवाब

आप की सब से बड़ी परेशानी तो यह है कि आप यह सोच रही हैं कि लोग क्या कहेंगे. लोग आप का घर नहीं चला रहे हैं, न ही आप के दुखदर्द से उन का कुछ लेनादेना है. इस दिखावे की दुनिया से बाहर निकलिए. आप देख रहे होंगे कि किस तरह लोग कोरोना के चलते 15-20 लोगों में ही शादी कर रहे हैं.

अपनी हैसियत के हिसाब से शादी करने में आखिर परेशानी ही क्या है. कोर्ट मैरिज तो शादी का सब से सुलभ और शांतिपूर्ण तरीका है. लोग क्या कहेंगे जैसी बातें पीछे छोड़ आगे बढ़ने में ही सब की भलाई है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी शादी होने वाली है, पर मैं किसी और लड़के से प्यार करती हूं तो ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए ?

सवाल

मैं अजीब दुविधा में हूं. मेरी उम्र 26 साल की है. लौकडाउन से पहले इसी साल दीदी की शादी में अपने जीजा के दोस्त को अपना दिल दे बैठी हूं. शादी के दौरान हम दोनों के बीच खूब हंसीमजाक हुआ. अब मुझे रातदिन उस का खयाल आता रहता है. लेकिन मुझे यह नहीं पता कि वह भी मेरे बारे में वही महसूस कर रहा है जो मैं कर रही हूं. क्या मुझे घर वालों से बात करनी चाहिए क्योंकि वे अब मेरे विवाह के लिए लड़का ढूंढ़ने लगे हैं?

जवाब

इस में मुश्किल क्या है. आप सब से पहले अपनी दीदी से बात कीजिए. वह आप के जीजा से बात कर के पहले उस लड़के के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले. वह आप के जीजा का दोस्त है तो उन्हें पता ही होगा कि कहीं उस का पहले से कोई अफेयर तो नहीं या शादी के बारे में उस का क्या खयाल है और आप के बारे में क्या विचार हैं.

2 बातें हो सकती हैं- पहली यह कि वह लड़का भी आप को पसंद करने लगा हो या दूसरी यह कि उस का हंसीमजाक, आप से बातें करना दीदी की शादी तक ही सीमित हो. पहले दीदीजीजा को उस लड़के से बात करने दीजिए. सब ठीक रहा तो वे ही घर वालों से बात कर लेंगे. अगर उस लड़के की तरफ से आप के लिए उन्हें कोई सिग्नल नहीं मिला तो आप भी उस लड़के को भूलने की कोशिश करें, समझदारी इसी में है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे बचपन का दोस्त खुलकर बात नहीं करता, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं दिल्ली में एक एमएनसी में काम करती हूं. कुछ दिनों पहले मेरे स्कूल में पढ़ने वाले लड़के ने मेरी कंपनी जौइन की है. मैं जानती हूं वह स्वभाव से शर्मीला है. लेकिन अब उस में काफी बदलाव आ गया है. वह काफी आत्मविश्वास के साथ बोलता है. फिर भी मुझे लगता है वह मुझ से खुल कर बात नहीं करता. हम एकदूसरे के काफी नजदीक आ गए हैं और मुझे यकीन है कि वह मुझ से प्यार करने लगा है, लेकिन बोलने में हिचक रहा है. मैं उस के बोलने का इंतजार कर रही हूं. क्या मुझे पहल करनी चाहिए?

जवाब

आप जानती हैं कि आप का बौयफ्रैंड स्वभाव से शर्मीला है तो आई लव यू बोलने की पहल आप कर के उस की झिझक को खत्म कर सकती हैं. रही बात कि वह आप से खुल कर बात नहीं करता, तो हो सकता है आप उस पर हावी रहती हों.

रिलेशनशिप में बातचीत करना बेहद खास होता है. एकदूसरे से सवाल पूछें, इस से बौंडिंग बेहतर होती है और आप को अपने पार्टनर के साथसाथ खुद के बारे में काफी कुछ पता चलता है व अपनी कमियों के बारे में पता चलता है.

ब्रौयफ्रैंड को पूरी तरह अपने भरोसे में लें. इस से वह अपनी बातें शेयर करने में झिझक महसूस नहीं करेगा. कुछ सवाल, जैसे ‘क्या उसे खुद को बदलने की जरूरत है? या क्या मैं ने कभी तुम्हारी फीलिंग हर्ट की है?’ पूछ कर अपने बारे में उस की राय जानें. इस से एक तो पार्टनर का दिल हलका हो जाता है और आप को भी इस बात का एहसास होता है कि कब आप अपने इमोशंस में बह कर लिमिट क्रौस कर देती हैं.

जब आप अपने पार्टनर से यह बात करें तो अपनेआप पर कंट्रोल रखें. हो सकता है कि जब आप का पार्टनर अपने दिल की बातें कहे तो उन में कुछ ऐसी बातें भी हों जो आप को अच्छी न लगें. लेकिन उस दौरान सब्र से उस की बातें सुनें और उस की हालात को समझने की कोशिश करें.

मेरा बौयफ्रेंड मेरे साथ सेक्स करना चाहता है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं एक साल से एक लड़के से प्यार करती हूं. वह भी मुझे बेहद चाहता है. हमेशा मेरी इच्छाओं का सम्मान करता है. ऐसा कोई काम नहीं करता जो मुझे नागवार गुजरता हो. मगर अब कुछ दिनों से वह शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा है पर साथ ही यह भी कहता है कि यदि तुम्हारी मरजी हो तो. मैं ने उस से कहा कि ऐसा करने से यदि मुझे गर्भ ठहर गया तो क्या होगा? इस पर उस का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं होगा. कृपया राय दें कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

दोस्ती में एकदूसरे की इच्छाओं को तवज्जो देना जरूरी होता है. तभी दोस्ती कायम रहती है. इस के अलावा आप का बौयफ्रैंड अभी आप का विश्वास जीतने के लिए भी ऐसा कर रहा है. जहां तक शारीरिक संबंधों को ले कर आप की आशंका है तो वह पूरी तरह सही है. यदि आप संबंध बनाती हैं तो गर्भ ठहर सकता है, इसलिए शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से हर हाल में बचना चाहिए.

मेरी पत्नी के सेक्स संबंध उसी के औफिस में एक सहकर्मी के साथ हैं, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 34 वर्षीय और 5 साल की एक बेटी का पिता हूं. शादी के कुछ सालों तक हमारी वैवाहिक जिंदगी आराम से चली. इधर 1-2 साल से पत्नी कुछ बदलीबदली सी लगती है. सेक्स संबंध बनाए महीनों हो जाते हैं. मेरी इच्छा होती भी है तो पत्नी बहाना बना जाती है. उस के बदले व्यवहार को देखते हुए मैं ने पड़ताल की, तो पता चला कि पत्नी के संबंध उसी के औफिस में एक सहकर्मी से हैं. मैं ने पत्नी को रास्ते पर लाने की पूरी कोशिश की पर असफल रहा. अब मैं चाहता हूं कि इस रिश्ते को खत्म कर दूं और पत्नी से तलाक ले लूं. कृपया सलाह दें?

जवाब-

वैवाहिक जीवन में पति अथवा पत्नी द्वारा सेक्स के प्रति उदासीनता, सेक्स संबंध बनाने से इनकार करना तलाक का आधार बनता है. आप ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की पर पत्नी नहीं मानी, इसलिए आप चाहें तो तलाक ले सकते हैं पर यह आप की निजी राय हो सकती है.

जो भी निर्णय करें सोचसमझ कर करें, क्योंकि आप की 5 साल की बेटी भी आप दोनों की जिम्मेदारी है. उस पर तलाक का बुरा असर पड़ सकता है. तलाक आसान नहीं और आप को अधर में टांग सकता है. जिस हक की चाह आप को है, संभव है मिले ही नहीं.

मेरी गर्लफ्रैंड शादी नहीं करना चाहती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं अपनी गर्लफ्रैंड से बहुत प्यार करता हूं. वह भी मुझे बहुत चाहती तो है लेकिन मुझ से शादी नहीं कर सकती. जबकि मैं शादी कर के लाइफ में सैटल होना चाहता हूं. मैं उस के बगैर जिंदगी नहीं गुजार सकता. कुछ समझ नहीं आ रहा, क्या करूं. कोई निर्णय नहीं ले पा रहा. आप ही कुछ सुझाएं.

जवाब

आप ने यह नहीं लिखा कि लड़की आप से शादी क्यों नहीं कर सकती. खैर, वजह जो भी हो, यह साफ है कि आप की ख्वाहिश गर्लफ्रैंड के साथ पूरी नहीं हो सकती.

आप को यह समझना होगा कि हर लवस्टोरी का दि एंड शादी नहीं होता और न ही हर लवस्टोरी हैप्पी एंडिग वाली होती है. कभीकभी इतने ज्यादा अप्स एंड डाउंस आते हैं कि ऐसा लगता है मानो अब सब खत्म हो गया है लेकिन ‘द शो मस्ट गो औन.’  किसी के आने या जाने से कभी जिंदगी न रुकी है न कभी रुकेगी. जीना तो हर हाल में पड़ता है तो क्यों न मुसकरा कर जिया जाए.

आप लाइफ में सैटल होना चाहते हैं तो इस रिलेशनशिप पर स्टौप लगा दें. आप दोनों का अलग होना ही ठीक है. कोई और लाइफपार्टनर ढूंढ़िए और लाइफ में आगे बढ़िए. जीने का यही सही तरीका है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मुझ से लड़कियां पटती नहीं हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं कालेज जाने वाला लड़का हूं. देखने में साधारण हूं. मुझे लड़कियां खास भाव नहीं देतीं, जबकि मेरा भी मन करता है कि लड़कियां मुझ से पट जाएं, बातें करें. जब दूसरे लड़कों को देखता हूं कि वे गर्लफ्रैंड बना कर घूम रहे हैं तो खुद को बहुत छोटा महसूस करता हूं? कैसे अपने को समझाऊं?

जवाब

आप कुछ ज्यादा ही छोटा महसूस कर रहे हैं. कालेज में जा कर कोई गर्लफ्रैंड बन जाए, जरूरी तो नहीं. सबकुछ हालात पर निर्भर करता है. सब से पहले तो अपने मन से यह खयाल निकाल दीजिए कि आप देखने में खास नहीं. पर्सनैलिटी बनाई जा सकती है. वही लोग पसंद किए जाते हैं जो हमेशा खुश रहते हैं, ऊर्जा से भरे होते हैं, खुशमिजाज, हमेशा पौजिटिव और अच्छी बातें करते हैं. इसलिए आप भी पौजिटिव ऊर्जा से भरे रहने की कोशिश करें. चेहरे पर मुसकराहट लाएं. नौजवान हो, जिम जाना शुरू करो.

बौडी बनने से शख्सियत में निखार आता है. गर्लफ्रैंड नहीं तो कोई बात नहीं. दोस्त बनाइए. कालेज ऐक्टिविटी में हिस्सा लीजिए. कालेज में अलगअलग कार्यक्रम होते हैं, सब में आगे रहें. अगर उन कार्यक्रमों में आप लीडर रहें तो आप की कालेज में पहचान बनने लगेगी. शक्लोसूरत के अलावा और भी बहुत सी चीजें होती हैं जिन से लड़कियां प्रभावित होती हैं. अपनी प्रतिभा को उभारो और सब के सामने उसे उजागर करो. कालेज में अपने को जितना ज्यादा ऐक्सप्लोर करोगे, उतना ही ज्यादा पहचान में आओगे. अपनी एक अच्छी पहचान बनाओ. लड़कियां अपनेआप पट जाएंगी, फिक्र मत करो.

मैं शादीशुदा हूं लेकिन अपनी भाभी को पसंद करता हूं, क्या यह सही है?

सवाल

मैं 28 वर्षीय शादीशुदा हूं. मेरी पत्नी बहुत अच्छी है और मैं भी उस से बहुत खुश हूं. लेकिन पता नहीं कब और कैसे मैं अपनी पड़ोस की भाभी से प्यार करने लगा और हम यहां तक आगे बढ़ गए कि मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ बैठे. अब भाभी जोर दे रही हैं कि हम दोनों तलाक ले कर शादी कर लें. खासी दुविधा में पड़ गया हूं. समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

जवाब

जरा सोच कर देखें यदि आप की पत्नी ने किसी और से रिश्ता बनाया होता और आप के सामने तलाक के कागज रख दिए होते तो आप पर क्या गुजरती.

एक गलती आप कर चुके हैं, दूसरी तो मत कीजिए. तलाक लेना आसान नहीं और आप पत्नी से बिना उस की कोई गलती पर तलाक मांगेंगे, तो क्या वह आसानी से दे देगी? वह अपनी पर आ जाए तो आप वकीलों के चक्कर लगाते रह जाएंगे.

खैरियत इसी में है कि आप कोई न कोई बहाना बना कर घर बदल लें और भाभी से कोई संबध न रखें. भाभी आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं. वे खुद शादीशुदा हैं. आप दोनों ने जो कुछ किया, छिप कर किया. तभी तलाक ले कर शादी की बात कर रही थीं.

हमारी सलाह मान कर भाभी से दूर रहें और अपनी शादीशुदा जिंदगी को संभाल कर चलें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

पहली बार सेक्स करते वक्त ध्यान में रखें ये 10 बातें

सेक्स के बारे में बात करने से चाहे आप कितना भी कतराएं, यकीन मानिए इसमें डूब जाने जितना मज़ा किसी और में नहीं. फिर चाहे आप बौयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हों या फिर शादी के बाद की पहली रात हो, यह एहसास बहुत खास होता है. लेकिन पहली बार की घबराहट भी उतनी ही होती है, जितना की उत्साह.

दोस्तों के बीच टौयलेट जोक्स और लूज टौक करने में आप अव्वल हैं. फिल्म हो या टीवी, बेड सीन्स देखने में बड़ा मजा आता है. मगर जब खुदकी बारी आई तो टांय टांय फिस्स. आप तो कागज की शेर निकलीं. इतना घबराएंगी तो जीत कैसे हासिल होगी. सेक्स है कोई रौकेट सांइस नहीं. आइए जानते हैं कि वो कौन सी 10 बातें हैं, जिनका ध्यान पहली बार सेक्स करते समय जरूर रखना चाहिए.

मन से तैयार हों तभी बढ़ें आगे

पहला मिलन हमेशा रहता है याद यह जुमला बहुतों से सुना होगा और इससे जुड़ी कई कहानियां भी. कहानियों पर न जाएं. व्यावहारिक होकर सोचें कि क्या वाकई पहली बार सेक्स करना इतना रोमांचित करने वाला होता है! बेशक हो सकता है बशर्ते, पूरी तैयारी के साथ यह कदम उठाया जाए. जब कान्फिडेंट होंगी तभी इसका आनंद ले पाएंगी. क्या मैं इसके लिए तैयार हूं? यह सवाल उतना ही अहम है, जितना आपका सांस लेना. बौयफ्रेंड हो या पति, सोच समझकर, कम्फर्टेबल होने पर ही आगे बढ़ें.

महकी महकी हों आप

चर्चित सेक्सोलौजिस्ट डा. प्रकाश कोठारी की सलाह है, “साथ तभी महकेगा जब आप खुशबू से सराबोर होंगे. कोई अच्छी फ्रेगरैंस लगाएं, क्योंकि सुगंध का आपके मन मस्तिष्क पर बहुत असर पड़ता है. किसी को परफ्यूम पसंद आता है, तो किसी को शरीर की गंध उत्तेजित करती है.” खूशबू आप दोनों को एक दूसरे की ओर आकर्षित करने के साथ साथ एक दूसरे के सामने सहज भी बनाएगी.

जोश पर तनाव हावी न होने दें

क्या पहली बार में दर्द होगा? डा. कोठारी के मुताबिक़, यह एक मिथक है. पहली बार की उत्सुकता और घबराहट इतनी ज्यादा होती है कि हल्की सी छुअन भी हमारे पूरे शरीर में सिहरन पैदा कर देती है. क्या होगा, क्या नहीं, इस घबराहट में हमारे नर्व्स भी तनाव में आ जाते हैं. दूसरा हम अपने प्राइवेट पार्ट्स को भी कसकर बंद कर लेते हैं, क्योंकि हम सहज नहीं होते. इसलिए प्रवेश करने में काफी दिक्कत होती है. और हम मान बैठते हैं कि पहली बार में दर्द होता है. आप जितनी ज्यादा सहज और तनाव मुक्त रहेंगी, उतना ज्यादा बेहतर होगा आपका अनुभव.

आर्गैज्म की राह न ताकें

हो सकता है पहली बार में आपको आर्गैज्म न मिले, तो घबराएं नहीं. क्योंकि शुरुआत में हमें पता ही नहीं होता, कि किस तरह से हमें आर्गैज्म मिलेगा. अलग अलग पोजिशन्स ट्राई करें. कई शोध तो यह भी कहते हैं कि लड़कियों को इंटरकोर्स से पूरा सुख या आर्गैज्म मिलता ही नहीं है. इसकी परवाह न करें, केवल उस पल का आनंद उठाएं.

ड्रेसिंग का भी रखें ख्याल

कपड़ों की भी अहम भूमिका होती है. इसलिए अपने पार्टनर की पसंद का या आकर्षक ड्रेसिंग ज़रूर करें. खुद को मेंटेन रखें, ताकि आप कान्फिडेंट महसूस कर सकें. यह बात लड़कों पर भी लागू होती है. दाढ़ी मूंछ ट्रिम करना न भूलें. किस करते समय सोचिए आपकी पार्टनर का क्या हाल होगा? सेक्सी कपड़े पहनने का मतलब यह नहीं कि कुछ ऐसा पहन लें, जिसमें आप सहज ही न हों. ज्यादा मेकअप करने से भी बचें.

बातचीत है सेक्स की पहली सीढ़ी

जी हां, बातचीत. इसे सेक्स का चार अक्षरों का पर्यायवाची कहा जाता है. यानी बातचीत से ही सेक्स की शुरुआत होती है. इसे संभोग यूं ही नहीं कहा जाता. संभोग यानी सम भोग. जहां दोनों मिलकर इसका बराबर आनंद उठाते हैं. जहां कोई एक्स्पर्ट या नौसिखिया नहीं है. पहली बार सेक्स कर रहे हैं, इसलिए घबराहट थोड़ी होगी. बात करें, धीरे धीरे हिचक कम होगी. बातों बातों में एक दूसरे का हाथ पकड़ लें. धीरे धीरे फोरप्ले की ओर बढ़ें.

हो सकता है शुरुआत करने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन सेक्स कोई अछूता विषय नहीं है. यह आपकी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है, यह बात भूले नहीं. हो सके तो एक दो दिन पहले से ही सेक्स के बारे में बातें करना शुरू कर दें. सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को बताएं कि शरीर के किस हिस्से में आप सबसे ज्यादा उत्तेजना महसूस करती हैं और उनसे भी यही सवाल करें.

फोरप्ले है अहम

यह समझ लें, जो मज़ा सफ़र में है, वो मंजिल में नहीं. जल्दबाजी की तो आप चोटिल भी हो सकती हैं, इसलिए अपने प्राइवेट पार्ट में नैचुरल लूब्रिकेशन आने दें. और यह तभी संभव है जब आप और आपका पार्टनर फोरप्ले को खुलकर एन्जौय कर पाएंगे. फोरप्ले जितना लंबा चलेगा आप उतना कम्फर्टेबल महसूस करते जाएंगे. दरअस्ल, स्पर्श से हमारे मस्तिष्क में औक्सिटोसिन नामक हार्मोन रिलीज़ होता है. इसे रिलीज़ होने दें और फोरप्ले से सेक्स की शुरुआत करें.

कंडोम पहनना न भूलें

एक दूसरे में खोने का अर्थ यह नहीं कि आप लापरवाही करें. माना कि पहली बार करने की हड़बड़ाहट में यह ग़लती सबसे आम है. लेकिन यह गलती जोखिम भरी है. महिलाओं के लिए विशेष कंडोम बनाए गए हैं. मेडिकल स्टोर्स में यह उपलब्ध हैं. पहले से ही प्रैक्टिस करें, ताकि उस दिन आपका मजा किरकिरा न हो. यदि आपकी बजाय आपका पार्टनर प्रोटेक्शन इस्तेमाल करनेवाले हैं, तो उन्हें याद दिलाना न भूलें.

बाहरी लूब्रिकेशन से गुरेज न करें

पहली बार में घबराहट की वजह से कई बार लूब्रिकेशन ठीक तरह से नहीं निकलता. इसलिए आप कृत्रिम लूब्रिकेशन्स का विकल्प चुन सकती हैं. पेट्रोलियम जेली से लेकर नारियल तेल तक ऐसे कई सुरक्षित विकल्प हैं, जो आपके घर में आसानी से उपलब्ध होंगे. इसके अलावा बाजार में भी कई तरह के लूब्रिकेंट्स हैं, जिन्हें आप खरीद सकती हैं.

सेफ्टी का रखें ध्यान

सुरक्षा बहुत जरूरी है. ऐसी जगह ढूंढ़ें, जो पूरी तरह सेफ हो. यदि शादी से पहले सेक्स के बारे में सोच रही हैं तो किसी होटल या दोस्त के घर न जाएं. पार्टनर या आपका घर सबसे सुरक्षित जगह है. यदि आप जगह को लेकर असहज रहेंगी, तो आपका पूरा ध्यान सेक्स पर नहीं होगा. डर आपको सफल भी नहीं होने देगा. बेडरूम में कैंडल्स हों तो कहना ही क्या. फूलों से घर को महकाएं, ताकि सहजता बढ़े.

पहली बार इन पोजिशन्स को आज़माएं

मिशनरीः यह सबसे बुनियादी और आसानी से की जा सकने वाली पोजिशन है.

साइड बाय साइड पोजिशनः इस पोजिशन में पुरुष को आसानी से प्रवेश करने का मौका मिलेगा और आप भी कम्फर्टेबल रहेंगी.

गर्ल औन टौपः यदि आप सहज हों, तो इस पोजिशन को भी चुन सकती हैं. यह पोजिशन आपके पार्टनर को जल्दी उत्तेजित महसूस कराएगी और नियंत्रण भी आपके हाथों में होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें