सवाल

मैं 28 वर्षीय शादीशुदा हूं. मेरी पत्नी बहुत अच्छी है और मैं भी उस से बहुत खुश हूं. लेकिन पता नहीं कब और कैसे मैं अपनी पड़ोस की भाभी से प्यार करने लगा और हम यहां तक आगे बढ़ गए कि मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ बैठे. अब भाभी जोर दे रही हैं कि हम दोनों तलाक ले कर शादी कर लें. खासी दुविधा में पड़ गया हूं. समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

जवाब

जरा सोच कर देखें यदि आप की पत्नी ने किसी और से रिश्ता बनाया होता और आप के सामने तलाक के कागज रख दिए होते तो आप पर क्या गुजरती.

एक गलती आप कर चुके हैं, दूसरी तो मत कीजिए. तलाक लेना आसान नहीं और आप पत्नी से बिना उस की कोई गलती पर तलाक मांगेंगे, तो क्या वह आसानी से दे देगी? वह अपनी पर आ जाए तो आप वकीलों के चक्कर लगाते रह जाएंगे.

खैरियत इसी में है कि आप कोई न कोई बहाना बना कर घर बदल लें और भाभी से कोई संबध न रखें. भाभी आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं. वे खुद शादीशुदा हैं. आप दोनों ने जो कुछ किया, छिप कर किया. तभी तलाक ले कर शादी की बात कर रही थीं.

हमारी सलाह मान कर भाभी से दूर रहें और अपनी शादीशुदा जिंदगी को संभाल कर चलें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे...  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...