भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla ने Saami Saami गाने पर लगाएं ठुमके, मचा हल्ला

भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) अपनी बोल्ड वीडियो और फोटोज को ले कर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं. उन की बोल्ड अदाओं का हर कोई दीवाना है. आएदिन उन का कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर तो वे हल्ला मचाए रखती हैं. फैंस को उन का यह अंदाज काफी पसंद आता है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का एक नया डांसिंग वीडियो सामने आया है, जिस में वे साउथ मूवी ‘पुष्पा’ के एक गाने पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. नम्रता मल्ला का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिस में वे रश्मिका मंदाना के गाने ‘सामीसामी’ पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में नम्रता मल्ला ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि पूरा यूपीबिहार हिल गया है. नम्रता मल्ला का यह कातिलाना अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. उन के इस क्लिप को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. उन की हर अदा पर लोग फिदा हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


बताते चलें कि भोजपुरी की ‘बोल्डनेस क्वीन’ नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करती हैं. एक्ट्रेस अकसर अपने फैंस के साथ तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नम्रता मल्ला के हर पोस्ट पर लोग दिल खोल कर प्यार बरसाते हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इस मामले में वे बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. यही वजह है कि नम्रता मल्ला ने अपनी कड़ी मेहनत से काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है.

Movie Animal के इवेंट में महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर कही ऐसी बात, लोगों के उड़े होश

बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Film Animal) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस मूवी का धांसू ट्रेलर (Trailor) रिलीज हुआ है, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. ‘एनिमल’ के ट्रेलर में रणबीर कपूर और बौबी देओल (Bobby Deol) का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने ‘एनिमल’ का प्रीरिलीज इवेंट रखा था. इस में बौलीवुड से ले कर साउथ इंडस्ट्री तक के स्टार्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम भी शामिल है. इस दौरान महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर ऐसा कुछ कह दिया है कि सभी लोग दंग रह गए हैं.


दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिस में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू रणबीर कपूर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में महेश बाबू कहते हैं, ‘मैं ने रणबीर कपूर से यह बात पहली भी कही है, लेकिन मुझे नहीं लगता है उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया था. आज मैं फिर कहता हूं कि रणबीर कपूर मेरे फेवरेट हैं और वे भारत के बेस्ट एक्टर भी हैं.’


महेश बाबू की ऐसी बातों को सुनने के बाद रणबीर कपूर गदगद हो गए थे. बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लोगों का यह मानना है कि ‘एनिमल’ बौक्स औफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है. हालांकि उसी दिन विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी. ऐसे में बौक्स औफिस पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल आमनेसामने होंगे.

41 की उम्र में मोनोकिनी पहन पूल में दिखीं मोनालिसा, फोटो हुई वायरल

भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. मोनालिसा अपनी बोल्डनेस (Boldness) के लिए मशहूर हैं इस बात की गवाही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) देता है. मोनालिसा इन दिनों अपने फैंस को विजुअल ट्रीट (Visual Treat) देने में बिजी हैं. हर दिन उनकी कोई न कोई नई तस्वीर सामने आ रही है. मोनालिसा का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है लेकिन ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं. इस बीच मोनालिसा की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने फिर से अपने फैंस का बज हाई कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. सामने आई तस्वीरों में मोनालिसा मोनोकिनी मे किलर पोज दे रही हैं. उनका हर एक पोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इन फोटोज को देखने के बाद लोग ये कह रहे हैं कि मोनालिसा ने पूल में आग लगा दी है. हालांकि ट्रोल्स को मोनालिसा का ये रूप बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. एक ने लिखा, ‘तुम इतने भी कपड़े मत पहनो अब.’ दूसरे ने लिखा, ‘समाज को गंदा कर रही हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


बताते चलें कि मोनालिसा (Monalisa) अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. मोनालिसा का अंदाज इतना कातिलाना है कि हर कोई घायल हो जाता है. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में बिग बॉस के घर में मोनालिसा विक्रांत ने एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी. इससे पहले मोनालिसा और विक्रांस सिंह एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था. फैंस को मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी काफी पसंद है.

South Movies : नयनतारा की एक तसवीर ने किया फैंस को किया परेशान

साउथ सुपरस्टार्स की दुनिया में आज कई खबरों को लेकर हलचल बनी रही. आज बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल (Animal) ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खासा बज क्रिएट किया. तो वहीं, आज कॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर नए सफर की शुरुआत का इशारा दिया. इधर, तमिल फिल्म स्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की मूवी ध्रुव नचथिरम (Dhruva Natchathiram) को लेकर काफी बज बना रहा.

तय वक्त पर नहीं रिलीज हो पाई चियान विक्रम की ध्रुव नचथिरम

तमिल फिल्म स्टार गौतम वसुदेव मेनन ने हाल ही में चियान विक्रम स्टारर फिल्म ध्रुव नचथिरम के तय वक्त पर सिनेमाघर न पहुंच पाने पर एक सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी. साथ ही फिल्म स्टार ने कहा कि ये मूवी जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचेगी. जिसका दोबारा ऐलान किया जाएगा. यहीं नहीं, फिल्म को वर्ल्ववाइड स्तर पर बकायदा एडवांस बुकिंग शुरू कर रिलीज किया जाएगा. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इस खबर ने लोगों को निराश कर दिया था. ये फिल्म कानूनी पचड़े की वजह से 24 नवंबर के दिन रिलीज नहीं हो सकी है.

डायरेक्टर बनीं नयनतारा

तमिल फिल्म स्टार नयनतारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर इशारा दिया कि वो निर्देशन के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं. अदाकारा ने कैमरे में झांकती हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘नए सफर के जादू पर विश्वास करें’ इस तस्वीर को देख लोगों ने अधाकारा से पूछा कि क्या वो वाकई डायरेक्शन फील्ड में आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

प्रभास संग काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मूवी एनिमल के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से पूछा कि प्रभास स्टारर उनकी अगली फिल्म स्पिरिट में क्या उनके लिए कोई किरदार होगा. एक्टर ने इच्छा जताते हुए कहा कि वो प्रभास अन्ना संग काम करना चाहेंगे.

रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना की जमकर खींची टांग

तेलुगु फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में अदाकारा रश्मिका मंदाना के साथ तेलुगु फिल्म स्टार नंदामुरी बालकृष्ण के चैट शो में हिस्सा लिया. जहां फिल्म स्टार ने रश्मिका मंदाना की विजय देवरकोंडा को लेकर जमकर टांग खींची. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल हुए.

थलापति विजय ने लियो प्रोड्यूसर के बेटे की शादी में मारी धांसू एंट्री

तमिल फिल्म स्टार थलापति विजय ने हाल ही में फिल्म निर्माता लियो के प्रोड्यूसर के बेटे की शादी के रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा लिया. जहां थलापति विजय डैशिंग अंदाज में पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.

डीपनेक ड्रेस में वायरल हुई आलिया भट्ट की फोटो, बोल्डनेस का लगाया तड़का

बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी आलिया भट्ट (Alia bhatt) अभी हाल ही में जीक्यू मेन अवॉर्ड्स ऑफ द ईयर इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट के दौरान आलिया भट्ट बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं. आलिया भट्ट इस दौरान डीपनेक बोल्ड ड्रेस (Deepneck bold Dress) पहने दिखाई दीं. आलिया भट्ट के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब चर्चा हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


आलिया भट्ट का जो नया लुक सामने आया है, वो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. एक्ट्रेस के इस लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आलिया भट्ट को इस ड्रेस में देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया. आलिया भट्ट की ये डीपनेक ड्रेस लोगों का दिल लूट रही है. आलिया भट्ट की ड्रेस के साथ-साथ एक्ट्रेस की फिटनेस भी लोगों को अपना दीवाना बना रही है.

आलिया भट्ट ने इस इवेंट में बोल्ड ड्रेस पहन धांसू एंट्री मारी है. आलिया भट्ट की झलक देखने के बाद फैंस बेकाबू हो गए. आलिया भट्ट अपनी इस नई ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही हैं. आलिया भट्ट ने बोल्डनेस में कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया. आलिया भट्ट इस तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट की इस स्माइल पर फैंस अपना दिल हार बैठे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


आलिया भट्ट इस वायरल हो रही तस्वीर में अपने लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नदर आईं. आलिया भट्ट की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने फोटोज के लिए पैप्प को कई प्यारे-प्यारे पोज दिए. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने हाथ से दिल बनाती हुई दिखाई दीं. बता दें आलिया भट्ट के इस लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं.

Oops Moment का शिकार हुई सना मकबूल खान, धड़ाम से गिर पड़ी एक्ट्रेस

टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकूबल खान (Sana Makbul Khan) का इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस उप्स मूमेंट का शिकार हुई है जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स मजाक बना रहे हैं. इस वीडियो को देख कर कई लोग सना पर हंस रहे हैं, तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस का साथ दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)


आप को बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल खान फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. इन दिनों सना फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस लगातार साउथ की फिल्में साइन कर रही हैं, जिस के चलते सना की पॉपुलैरिटी भी तेजी से बढ़ रही है. सना की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होती रहती हैं.

दरअसल, बीते दिनों सना मकबूल खान एक इवेंट में शामिल हुईं, जिस में एक्ट्रेस ब्लू कलर की डेनिम स्टाइल वाला वनपीस पहन कर पहुंचीं. इस मौके का एक वीडियो सामने आया है, जिस में मना मकबूल इवेंट से बाहर निकलती हुई दिख रही हैं, लेकिन अचानक ही वह रेड कार्पेट पर गिर पड़ती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सना मकबूल इतना अचानक से गिरती हैं कि कोई उन्हें संभाल भी नहीं पाता. हालांकि, एक्ट्रेस इस स्थिति को काफी अच्छी तरह से हैंडल करती हैं. एक्ट्रेस गिरने के बाद वापस से उठती हैं और बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ पैपराजी को पोज देती हैं.

एक्ट्रेस ने ब्लू ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स पैयर की थीं. सना ने अपना लुक काफी सिंपल रखा था. सना मकबूल का यह वीडियो देख कुछ लोग उन पर हंस रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गिरने में कोई बड़ी बात नहीं है. इस तरह से कोई भी गिर सकता है.

बता दें कि सना मकबूल खान ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. सना मकबूल टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में नजर आई थीं. एक्ट्रेस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. बता दें कि सना कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं, जिन में ‘खेलेगी क्या’, ‘साइको’, ‘गल्लां’, ‘एक तू ही तो है’ आदि म्यूजिक वीडियो शामिल हैं.

Bigg Boss 17: क्या ‘बिग बौस’ के घर में होता है सैक्स? नाविदे सोल ने खोले कई राज

इन दिनों ‘बिग बौस सीजन 17’ बड़ा ही मजेदार चल रहा है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब शो में एक नए मुद्दे को ले कर बातें चल रही हैं कि क्या ‘बिग बौस’ के शो में सैक्स भी होता है? दरअसल, नाविद सोल (Naved Sole) ने बाहर निकल कर कई राज खोले है, जो कि अब मीडिया की हैडलाइन बन चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


आप को बता दें कि ‘बिग बौस 17’ से निकले के बाद नाविद सोल ने कहा था कि अभिषेक को ले कर उन के मन में फीलिंग्स है. वही जब उन से पूछा गया कि क्या ‘बिग बौस’ के घर में सैक्स होता है? तो नाविद ने काफी शौकिंग बात बताई. दरअसल, समर्थ जुरेल घर में आने के बाद से कई क्लिप्स वायरल हुई हैं, जिन में दर्शकों ने उन का आपत्तिजनक व्यवहार नोटिस किया था. ऐसी ही एक क्लिप पर सवाल किया गया था. जिस पर नाविद ने बताया कि उन्होंने कंबल के अंदर अजीब हरकत देखी.

नाविद ‘बिग बौस 17’ के अंदर कुछ वक्त और रहना चाहते थे, ताकि वे अपने और अभिषेक के स्पैशल रिश्ते को और समझ सकें. यह बात उन्होंने सिद्धार्थ कनन को बताई थी. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप दिखा कर नाविद से पूछा गया कि क्या ‘बिग बौस’ के घर में सैक्स होता है? इस क्लिप में ईशा बैठी थीं और ब्लैकेंट के अंदर कुछ मूंवमेंट हो रहा था. पास में नाविद भी बैठे थे और यह सब देख रहे थे.


हालांकि, जैसे दिख रहा था उस क्लिप में ऐसा बिलकुल नहीं था. नाविद ने बताया कि वह जिग्ना का पैर था. वे अपने पैर की स्ट्रैचिंग करती रहती हैं. उस वक्त वे पैर को ऊपर-नीचे कर रही थीं. नाविद ने जिग्ना की तारीफ भी की. नाविद बोले कि मैं पूरी ईमानदारी से बताऊंगा और यह शरारत की वजह से नहीं बता रहा जब मैं मकान नं.1 वन हार्ट रूम में था, तब ईशा और समर्थ लगातार ब्लैकेंट के अंदर कुछ अजीब हरकत कर रहे है. मैं ने अंकिता से भी कहा कि ब्लैकेंट के अंदर कुछ हो रहा है. इस के बाद वे बोले कि मुझे नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा था. इस के बाद वे हंस कर बात टाल देते हैं और बोलते हैं कि शायद योगा चल रहा होगा.

वरुण धवन ने करण को कहा ‘घर तोड़ू’, नाराज हुए ‘कौफी विद करण’ के होस्ट

Koffee With Karan Show: करण जौहर का चैट शो ‘कौफी विद करण’ का सीजन 8 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में सेलिब्रिटीज के नए-नए राज खुल कर सामने आ रहे हैं. शो में हर दिन नए सेलिब्रिटी देखने को मिल रहे हैं. शो की शुरुआत में दीपिका-रणवीर देखने को मिले थे, बहिन अब शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिस में करण जौहर के सामने वरुण धवन दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


आप को बता दें कि शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में काजोल और करीना कपूर को करण जौहर ट्रोल करते दिख रहे हैं. उसी के बाद इस वीडियो में वरुण धवन नजर आते है, जिस में वे शो होस्ट करने वाले करण जौहर को घर तोड़ने वाला बोलते दिख रहे हैं.

वरुण धवन कहते हैं कि करण जौहर घर तोड़ने वाले इंसान हैं, जिस के बाद क्लिप में यह भी दिखाया गया है कि करण जौहर अपने काउच से उठ कर खड़े हो जाते हैं और चिल्लाते हैं, “चुप हो जाओ, मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अपकमिंग एपिसोड में यह देखना मजेदार होगा. आने वाले एपिसोड में एकसाथ कई सितारे दिखाई दिए जाएंगे. अजय देवगन, रोहित शेट्टी, रानी मुखर्जी, कियारा आडवाणी, विकी कौशल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे एक शो में एकसाथ नजर आएंगे.

Bigg Boss17 : नाबालिग लड़की से प्यार करते थे मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल ने लगाया आरोप

Bigg Boss 17 Show: सलमान खान (Salman khan) के रिएलिटी ‘शो बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में अनुराग डोभाल यानी यूके राइडर ने धमाकेदार एंट्री की थी. दावा किया जा रहा था कि अनुराग भी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की तरह शो में हंगामा खड़ा कर देंगे, जिस से ‘बिग बॉस’ की टीआरपी को फायदा मिलेगा. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है. अनुराग इस शो में काफी कंफ्यूज दिख रहे हैं. वे अब तक कई बार बातों को इधर-उधर करने की वजह से चुगलखोर का टैग पा चुके हैं. वहीं, अब अनुराग डोभाल ने एक बार फिर ऐसा ही किया है. उन्होंने मन्रारा चोपड़ा के सामने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की खुल कर चुगली की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ में ‘बिग बॉस 17’ में एक टास्क हुआ, जिस में मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी को एक रोज दिया था. इस टास्क के बाद हर कोई मन्नारा को मुनव्वर के नाम से छेड़ रहा था. कई बार यहां पर ‘भाभी’ भी कहा गया. इसी दौरान उन्होंने मुनव्वर की पहली शादी के बारे में भी पता चला है, जिस वजह से वह हैरान रह जाती हैं.

इसी बीच अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) मन्नारा चोपड़ा को एक नई कहानी सुनाते हैं. अनुराग दावा करते हैं कि मुनव्वर फारूकी ने पुराने एक रिएलिटी शो में नाबालिग लड़की को डेट किया है. अनुराग कहते हैं कि मुनव्वर ने एक माइनर गर्ल को डेट किया है, जो उस के साथ किसी रिएलिटी शो में थी. वह कुछ दिन पहले ही 18 साल की हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal07)


अनुराग डोभाल की बातें सुन कर मन्नारा चोपड़ा भी काफी कंफ्यूज हो जाती हैं और इस वजह से वह रिंकू और ऐश्वर्या शर्मा से इस बारे में बात करती हैं. इस दौरान रिंकू उन्हें बताती हैं कि मुनव्वर शादीशुदा हैं और उन का तलाक हो चुका है. उन का एक बेटा भी है. अब उन की एक गर्लफ्रेंड है. इस पर मन्नारा सवाल करती हैं कि फिर सब उस की गर्लफ्रेंड को क्यों ‘भाभी’ बोल रहे हैं? तब ऐश्वर्या और रिंकू उन्हें समझाती हैं कि गर्लफ्रेंड को भी ‘भाभी’ बोल देते हैं. हालांकि यह बात अब तक मुनव्वर फारूकी तक नहीं पहुंची है. वह यह बात किस तरह लेते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

Bigg Boss17: क्या प्रेग्नेंट है अंकिता लोखंडे? शो के दौरान कराना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट

Bigg Boss 17 News: इन दिनों टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ सुर्खियों में बना हुआ है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) के शो में टीवी सीरियल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया है, जहां टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे अपने गेम और निजी जिंदगी में पतिपत्नी के रिश्ते के बीच झूलती दिख रही हैं. दरअसल, शो में अकिंता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं. आप को बता दें कि बीते दिनों ही अदाकारा ने शो के दौरान प्रेग्नेंसी का इशारा दे दिया था, जिस के बाद रिंकू धवन (Rinku Dhawan) ने उन की खूब टांग खींची थी. अब हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में अदाकारा ने खुलासा किया कि उन का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


बीते दिन के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन घर के एक कोने में बैठ कर एकदूसरे पर आरोप लगाते दिखते हैं. अंकिता लोखंडे विक्की जैन पर उन्हें सपोर्ट न करने का आरोप लगाती हैं, जबकि विक्की जैन कहते हैं कि वे उन की नहीं सुनती. विक्की बोलते हैं कि जब भी कभी वे उन से किसी मुद्दे पर बात करते हैं वे उन्हें न तो सुनती हैं और न ही समझती हैं. उलटा कहती हैं कि तू यहां से चला जा, मुझे तेरी नहीं सुननी. तू ऐसा है तू वैसा है.

इस पर अंकिता लोखंडे कहती हैं कि वे अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. वे बीमार हैं और उन्हें मूड स्विंग्स हो रहे हैं. साथ ही वे प्रेग्नेंसी टेस्ट होने का भी खुलासा करती हैं. मेरे कल भी टेस्ट हुए थे और आज भी हुए हैं. उन्होंने मेरा यूरिन टेस्ट भी किया है. मेरे इमोशन्स ऊपरनीचे जा रहे हैं. मैं किसी चीज से गुजर रही हूं और इसे मैं बयां नहीं कर पा रही हूं. मैं कंफ्यूज हूं और तुम्हें दोषी नहीं ठहरा रही.’


इस पर विक्की जैन उन से सवाल करते हैं कि वे जब उन्हें कुछ समझा देते हैं तो सारी बातें हो जाती हैं. फिर भी वे उन से दूर क्यों जाती हैं. वे कहते हैं कि वे उन पर चिल्लाने लगती हैं. उन की बेइज्जती करने लगती हैं. इस पर अंकिता कहती हैं, ‘गेम को अपना सबकुछ मत दो. प्लीज कभी 15 मिनट के लिए ही सही या फिर कुछ घंटों के एक नौर्मल पति की तरह बन जाओ. अगर मैं हार गई तो कोई बात नहीं. मैं घर चली जाउंगी. मुझे इस की चिंता नहीं है. मैं एक इमोशनल इंसान हूं. प्रैक्टिकल नहीं.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें