मैं 18 साल की लड़की से प्यार करता हूं, जिस की शादी 3 साल पहले हुई थी वह मेरे पास आना चाहती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 20 साल का हूं और 18 साल की लड़की से प्यार करता हूं, जिस की शादी 3 साल पहले हुई थी. हमारे प्यार के बारे में जानने के बाद उस का पति उसे छोड़ कर कोलकाता चला गया और वहां दूसरी शादी कर ली. वह उस से कोई मतलब नहीं रखता, पर तलाक भी नहीं देता. वह आज भी मुझ से प्यार करती है और मेरे पास आना चाहती है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप लोगों का सारा मामला ही गड़बड़ है. उस लड़की की शादी 15 साल की उम्र में हुई, जो कानूनन अमान्य है. फिर उस के पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की, तो वह भी गैरकानूनी है. और आप खुद भी एक साल तक शादी करने के लायक नहीं हैं. आप लड़की के घर वालों से कहें कि वे एक साल के दौरान सबकुछ ठीक कर लें. एक साल बाद ही आप उस से शादी कर सकते हैं.

युवाओं में प्रेम होना एक आम बात है. अब समाज धीरेधीरे इसे स्वीकार भी कर रहा है. माता- पिता भी अब इतना होहल्ला नहीं मचाते, जब उन के बच्चे कहते हैं कि उन्हें अमुक लड़की/लड़के से ही शादी करनी है, लेकिन अगर कोई बेटी अपनी मां से आ कर यह कहे कि वह जिस व्यक्ति को प्यार करती है, वह शादीशुदा है तो मां इसे स्वीकार नहीं कर पाती.

ऐसे में बेटी से बहस का जो सिलसिला चलता है, उस का कहीं अंत ही नहीं होता लेकिन बेटी अपनी जिद पर अड़ी रहती है. मां समझ नहीं पाती कि वह ऐसा क्या करे, जिस से बेटी के दिमाग से इश्क का भूत उतर जाए.

ऐसे संबंध प्राय: तबाही का कारण बनते हैं. इस से पहले कि बेटी का जीवन बरबाद हो, उसे उबारने का प्रयास करें.

कारण खोजें : मौलाना आजाद मेडिकल कालिज में मनोचिकित्सा विभाग के निदेशक, डा. आर.सी. जिलोहा का कहना है कि इस तरह के मामले में मां एक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं.

मां के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि बेटी का किसी अन्य व्यक्ति की ओर आकर्षण का कारण घरेलू वातावरण तो नहीं है. कहीं यह तो नहीं कि जिस प्यार व अपनेपन की बेटी को जरूरत है, वह उसे घर में नहीं मिलता हो और ऐसे में वह बाहर प्यार ढूंढ़ती है और हालात उसे किसी विवाहित पुरुष से मिलवा देते हैं.

यह भी संभव है कि वह व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन से संतुष्ट न हो. चूंकि दोनों के हालात एक जैसे हैं, सो वे भावुक हो एकदूसरे के साथ न जुड़ गए हों. यह भी संभव है कि अपनी पत्नी की बुराइयां कर के और खुद को बेचारा बना कर लड़कियों की सहानुभूति हासिल करना उस व्यक्ति की सोचीसमझी साजिश का एक हिस्सा है.

सो, बेटी से एक दोस्त की तरह व्यवहार करें व बातोंबातों में कारण जानने का प्रयास करें, तभी आप अगला कदम उठा पाएंगी.

सही तरीका अपनाएं : डा. जिलोहा का कहना है कि बेटी ने किसी शादीशुदा से प्यार किया तो अकसर माताएं उन को डांटतीफटकारती हैं और उसे उस व्यक्ति को छोड़ने के लिए कहती हैं, पर ऐसा करने से बेटी मां को अपना दुश्मन मानने लगती है. बेहतर होगा कि प्यार से उसे इस के परिणाम बताएं. बेटी को बताएं कि ऐसे रिश्तों का कोई वजूद नहीं होता. व्यावहारिक तौर पर उसे समझाएं कि उस के संबंधों के कारण बहुत सी जिंदगियां तबाह हो सकती हैं.

फिर जो व्यक्ति उस के लिए अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़ सकता है, वह किसी और के लिए कभी उसे भी छोड़ सकता है, फिर वह क्या करेगी?

मदद लें : आप चाहें तो उस व्यक्ति की पत्नी से मिल कर समस्या का हल ढूंढ़ सकती हैं. अकसर पति के अफेयर की खबर सुनते ही कुछ पत्नियां भड़क जाती हैं और घर छोड़ कर मायके चली जाती हैं. उसे समझाएं कि वह ऐसा हरगिज न करे. बातोंबातों में उस से यह जानने का प्रयास करें कि कहीं उस के पति के आप की बेटी की ओर झुकाव का कारण वह स्वयं तो नहीं. ऐसा लगे तो एक दोस्त की तरह उसे समझाएं कि वह पति के प्रति अपने व्यवहार को बदल कर उसे वापस ला सकती है.      द्य

प्लान बनाएं

आप की सभी तरकीबें नाकामयाब हो जाएं तो उस की पत्नी से मिल कर एक योजना तैयार करें, जिस के तहत पत्नी आप की बेटी को बिना अपनी पहचान बताए उस की सहेली बन जाए. उसे जताएं कि वह अपने पति से बहुत प्यार करती है. उस के सामने पति की तारीफों के पुल बांधें. अगर वह व्यक्ति अपनी पत्नी की बुराई करता है तो एक दिन सचाई पता चलने पर आप की बेटी जान जाएगी कि वह अब तक उसे धोखा देता रहा है. ऐसे में उसे उस व्यक्ति से घृणा हो जाएगी और वह उस का साथ छोड़ देगी. यह भी हो सकता है कि उन का शादी का इरादा न हो और अपने संबंधों को यों ही बनाए रखना चाहते हों. ऐसे में बेटी को बारबार समझाने या टोकने से वह आप से और भी दूर हो जाएगी. उस को दोस्त बना कर उसे समझाएं और प्रैक्टिकली उसे कुछ उदाहरण दें तो शायद वह समझ जाए.

मेरा एक प्रेमी है जो प्यार के नाम मेरे साथ गंदी हरकते करता है मुझे बड़ा गंदा लगता है, मैं क्या करुं?

सवाल

मैं 21 साल की लड़की हूं. मेरा एक प्रेमी है. हमारा रिश्ता 4 साल से है, पर पिछले डेढ़ साल से उस का बरताव बदल गया है. वह जब मेरे पास आता है, तो मेरे पैरों में बैठ जाता है और एक कुत्ते जैसा बन जाता है. फिर मेरा थूक चाटता है और पेशाब पीता है. मुझे बड़ा गंदा लगता है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप का प्रेमी मानसिक रोगी हो चुका है. बेहतर होगा कि उसे अपना इलाज कराने को कहें और धीरेधीरे उस से मिलनाजुलना कम करें. लेकिन एकदम से बंद न करें. इस से उस की दिमागी हालत और खराब हो सकती है.

प्रेमी से एकांत में न मिलें, जहां वह ऐसे गंदे कामों को अंजाम देता है. आप उसे समझाने की कोशिश भी करें कि प्यार में ऐसी गंदी हरकतें मन को कसैला कर देती हैं, इसलिए ऐसा न किया करें.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608.

 मैं ने बाइक रिपेयरिंग का काम सीखा, पर मेरा उस काम में दिल नहीं लगता अब मैं पढ़ना चाहता हूं, आप मुझे सही सलाह दें?

सवाल 

मैं 20 साल का हूं और अपने पिता का एकलौता बेटा हूं. मैं ने 7 साल पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. उस के बाद मैं ने बाइक रिपेयरिंग का काम सीखापर मेरा उस काम में दिल नहीं लगता. मैं अब दोबारा पढ़ना चाहता हूं. आप मुझे सही सलाह दें?

जवाब

‘लौट के बुद्धू घर को आए’ वाली कहावत को याद करते हुए प्राइवेट पढ़ाईलिखाई दोबारा शुरू कर दें. इस से आप की जिंदगी और संवर जाएगी, क्योंकि मेकैनिक तो आप बन ही चुके हैं, इसलिए रोजीरोटी की चिंता आप के साथ नहीं है.

एकलौता बेटा होने के चलते मांबाप के ज्यादा लाड़प्यार से आप पढ़ नहीं पाए, लेकिन अच्छी बात यह है कि आप बिगड़े नहीं. बाइक रिपेयरिंग अच्छा काम है. इस में मन लगाए रखें और थोड़ा आगे पढ़ कर, लोन ले कर अपना खुद का गैराज खोल लें. काम बढ़ेगा और पैसा आएगा, तो अपनेआप ही मन लगने लगेगा.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608.

मुझे अपनी मां की मेरे पापा के दोस्त के साथ नजदीकी देख कर उन से नफरत होने लगी है, क्या करूं?

सवाल

मैं 15 वर्षीय छात्र हूं. आजकल बहुत तनाव में जी रहा हूं. दरअसल, मुझे अपनी मां की उच्छृंखलता देख कर उन से नफरत होने लगी है. हमारे एक अंकल जो मेरे पापा के अच्छे दोस्त हैं, उन से मेरी मां की नजदीकियां दिनोंदिन बढ़ रही हैं. वे अंकल अकसर मेरे पापा की गैरमौजूदगी में घर आते हैं और घंटों मां के साथ गप्पबाजी करते हैं. भद्देभद्दे मजाक सुन कर मेरा खून खौलने लगता है, जबकि मां खूब मजा लेती हैं. कई बार दोनों ऐसे चिपक कर बैठे होते हैं जैसे पति पत्नी हों. उन्हें लगता है कि मैं उन की हरकतों से अनजान हूं. बताएं, क्या करूं?

जवाब

आप अच्छे बुरे की समझ रखने वाले विवेकशील युवक हैं. आप को लगता है कि आप की मां और आप के तथाकथित अंकल का व्यवहार अमर्यादित है, तो आप अपनी मां से एतराज जता सकते हैं.

आप उन से साफ शब्दों में कहें कि आप को पिता की गैरमौजूदगी में उस तथाकथित अंकल का रोज आना और घंटों गप्पें लगाना नागवार गुजरता है. इतने से ही वे दोनों सतर्क हो जाएंगे. अगर न हों तो आप कह सकते हैं कि आप पिता से उन की शिकायत करेंगे. इस के बाद आप की समस्या स्वत: हल हो जाएगी.

मेरा 5 साल का बेटा है मैं दूसरा बच्चा चाहती हूं, दोबारा मां बनने के लिए मैं किस तरह का इलाज करा सकती हूं?

सवाल

मेरी उम्र 34 वर्ष है. मेरा एक 5 साल का बेटा भी है. मुझे पीरियड्स के बाद हलका गाढ़ा सफेद पानी जैसा डिस्चार्ज होता था. बारबार पेशाब के लिए जाना पड़ता था. डाक्टर को दिखाने पर पता चला कि चावल के दाने बराबर पथरी की शिकायत है, जिस का इलाज चल रहा है. इस के ठीक होने के बाद मैं दोबारा मां बनना चाहती हूं. लेकिन जब मेरा बेटा डेढ़ साल का था तब मैं ने गर्भपात करा लिया था. तभी से गर्भधारण नहीं हुआ. मैं जल्द दूसरा बच्चा चाहती हूं. दोबारा मां बनने के लिए मैं किस तरह का इलाज करा सकती हूं? मेरा पहला बच्चा औपरेशन से हुआ था.

जवाब


आप अभी गर्भधारण कर सकती हैं. लेकिन बेहतर होगा कि पहले पथरी निकल जाए ताकि सुरक्षित गर्भधारण हो सके. हो सकता है कि आप की फैलोपियन ट्यूब ब्लौक हो गई हो. जिस की वजह से आप गर्भपात के बाद गर्भधारण नहीं कर पा रही हैं. इसलिए आप को एक एक्सरे, जिसे एचएसजी कहते हैं, कराना चाहिए. इस से पता चल जाएगा कि आप को लैप्रोस्कोपी की जरूरत है या आईवीएफ की.

अपने पति के सीमन की भी जांच करवाएं. यदि रिपोर्ट सामान्य है व आप की फैलोपियन ट्यूब पेटैंट है तो इंट्रायूट्रीन इंसेमिनेशन करवा सकती हैं. इस को करवाने में ज्यादा खर्च नहीं आता. 3 से 6 साइकिल में यह पूरा हो जाता है. यदि आईयूआई टैस्ट फेल हो जाए तब आप आईवीएफ की तरफ जा सकती हैं और एक खास बात कि आप अपना इलाज किसी अच्छे फर्टिलिटी सैंटर में ही करवाएं.

मैं ने छिपकर शादी की है हम दोनों के शारीरिक संबंध भी बन चुके हैं, अब मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 22 वर्षीय युवती हूं. अपनी मौसी के जेठ के बेटे से प्यार करती हूं. वह भी मुझे प्यार करता है. हम ने सब से छिप कर शादी की है. उस ने मेरी मांग में सिंदूर भरा था और मुझे मंगलसूत्र भी पहनाया था. इस बात के सिर्फ हम दोनों ही साक्षी हैं और कोई इस का गवाह नहीं है. घर में जब हम दोनों की शादी की बात चली तो हम ने उन्हें अपनी इस गुपचुप शादी के बारे में बताया पर इसे किसी ने स्वीकार नहीं किया. लड़के की सगाई कर दी गई है और मेरे घर वाले भी मेरे लिए लड़का ढूंढ़ रहे हैं. हम दोनों के शारीरिक संबंध भी बन चुके हैं. क्या हमें अन्यत्र शादी करनी चाहिए?

जवाब

यदि आप दोनों वास्तव में एकदूसरे से प्रेम करते तो आप अपने घर वालों को विवाह के लिए राजी कर सकते थे. पर आप ने ऐसा नहीं किया. शायद आप दोनों ही इस रिश्ते को ले कर गंभीर नहीं थे. इसीलिए लड़के (आप के बौयफ्रैंड) ने कहीं और सगाई कर ली और आप के घर वाले भी आप के लिए वर तलाश रहे हैं. इसलिए अपने प्रेम संबंध को समाप्त कर दें और भविष्य के बारे में सोचें. रही आप की चोरीछिपे शादी की बात तो इस तरह की शादी की कोई अहमियत नहीं होती. रही बात आप दोनों के अवैध संबंध की तो उसे अपने भावी जीवनसाथी से कतई जाहिर न करें.

पिछले दिनों मैं और मेरा बौयफ्रैंड दोनों प्रेम में इतना बह गए कि सारी हदें पार कर गए, अब मैं क्या करूं

सवाल

मैं 18 वर्ष की हूं. अपने बौयफ्रैंड से प्रेम करती हूं वह भी मुझ से प्यार करता है. पर पिछले दिनों हम दोनों प्रेम में इतना बह गए कि सारी हदें पार कर गए. उस दिन से वह मुझ से कटाकटा सा रहने लगा है और बात भी कम करता है जबकि मैं हमेशा उस के बारे में सोचती हूं. बताइए मैं क्या करूं?

जवाब

प्रेम के चक्कर में सारी हदें पार कर जाने का खमियाजा लड़की को ही भुगतना पड़ता है. लेकिन आप के मामले में लगता है उस दिन से अगर वह बात नहीं कर रहा है तो हो सकता है इस बात से परेशान हो कि हम ने सारी हदें पार कर दीं, कहीं कोई गड़बड़ न हो.

आप अपने बौयफ्रैंड को समझाएं कि जरूरी नहीं कि सारी हदें पार करने पर कोई गड़बड़ हो ही. साथ ही उस के मन की वजह जानने की कोशिश करें. यह भी जानने की कोशिश करें कि कहीं वह अन्य किसी के चक्कर में तो नहीं या फिर आप से मजे लूट कर अन्य जगह मुंह मार रहा हो, अगर ऐसा नहीं है तो उसे बताएं कि प्रेम में यह सब चलता है. जरूरत से ज्यादा सोचना ठीक नहीं.

मेरी बहू और मेरी पत्नी में 36 का आंकड़ा है, किसे और कैसे समझाऊं क्या करूं?

सवाल

मेरे एकमात्र बेटे का विवाह साल भर पहले हुआ है. बहू भी अपने मां बाप की इकलौती संतान है. हम ने सोचा था कि वह घर में आ कर रच बस जाएगी. बेटे की शादी को ले कर जितने उत्साहित थे शादी के बाद उतने ही मायूस हो गए हैं.

बहू मायके में कोई काम नहीं करती थी, यह बात उस के घर वालों ने साफसाफ बताई थी. इस बात को मेरी पत्नी ने बड़ी सहजता से लिया था और कहा था कि वह उसे सब सिखा देगी, पर शादी के बाद सास बहू में 36 का आंकड़ा है. बहू बहुत ही बेस्वाद खाना बनाती है, जबकि मेरी पत्नी कुकिंग में काफी माहिर है, इसलिए बहू का बनाया खाना उस के गले नहीं उतरता.

इसीलिए वह चाहती है कि वही खाना बनाए. यह बात बहू को नागवार गुजरती है. बस इसी बात पर दोनों में तनातनी रहती है. बहू बिना खाए दफ्तर निकल जाती है. अब तो बहू साफसाफ कहने लगी है कि उसे अलग फ्लैट ले कर रहना है. बताएं, क्या करूं?

जवाब

आप स्वयं स्वीकारते हैं कि आप की बहू के घर वालों ने आप को पहले ही बता दिया था कि उन की बेटी गृहकार्य में दक्ष नहीं है, बावजूद इस के ससुराल में आ कर वह घर के कामों में दिलचस्पी ले रही है. यही बड़ी बात है. रही उस के खाने में स्वाद की कमी तो स्वाद भी बनाते बनाते आ ही जाएगा. आप की पत्नी को उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहिए. बहू के नौकरी पर चले जाने के बाद वह अपनी पसंद की दाल सब्जी बना सकती हैं या बनी सब्जी में ऊपर से नमक या मिर्च मसाला डाल कर ठीक कर सकती है.

आप की पत्नी मैच्योर है इसलिए उसे थोड़ा धैर्य से काम लेना चाहिए. धीरेधीरे बहू भी नए माहौल में रच बस जाएगी. यदि तनातनी बनी रहती है और दोनों में सारे प्रयासों के बावजूद तालमेल नहीं बैठता, तब बेटे को घर के पास ही कोई फ्लैट किराए पर ले दें.

मुझे लिखने का शौक है मैं कहानी लिखता हूं, लेकिन इंटरव्यू या किसी और घटना को सुनतेसुनते मैं कैसे लिखूं, यह मैं नहीं जानता हूं. मुझे राह सुझाएं?

सवाल 

मैं 30 साल का हूं. मुझे लिखने का शौक है. मैं कहानीलेखकविता लिखता हूं. मेरी रचनाएं दिल्ली प्रैस की पत्रिकाओं में भी छप चुकी हैं. मैं पत्रकार बनना चाहता हूं. मेरी समस्या यह है कि प्रैस वार्त्ताइंटरव्यू या किसी और घटना को सुनतेसुनते मैं कैसे लिखूंयह मैं नहीं जानता हूं. मुझे राह सुझाएं?

जवाब

यह तो अच्छी बात है कि आप लीक से हट कर कैरियर बनाना चाहते हैंजिस में रिस्क भी है और रोमांच भी है. सुनतेसुनते लिखना और इंटरव्यू  लेना प्रैक्टिस से आता है. प्रैस वार्त्ता में जाएंतो सवाल जरूर करें और जिस से सवाल करना है,  उस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर के जाएं.

पत्रकार बनना न तो मुश्किल काम है और न ही आसान है. आप नजदीक के किसी पत्रकारिता महाविद्यालय से डिप्लोमा या डिगरी कोर्स भी कर सकते हैं. दिल्ली प्रैस में अपनी अच्छी रचनाएं भेजते रहें. यह एकलौता मीडिया हाउस हैजिस ने हजारों फ्रीलांस लेखकों और पत्रकारों को मौका व बढ़ावा दिया

मैं अपने पति से परेशान हूं, वह रोज रात को दारू पी कर आता है और मुझे मारता है. बताएं मैं क्या करुं?

सवाल

मैं 22 साल की हूं और अपने पति से परेशान हूं. वह रोज रात को दारू पी कर आता है और मुझे मारता है. मेरी 2 साल की एक बेटी हैवह उसे भी मारता है. मेरे पति ने मुझे 2 बार जान से मारने की कोशिश की है. अगर ऐसा हुआ तो मेरी बेटी अनाथ हो जाएगी. इस बात से दुखी हो कर मैं सोचती हूं कि अपनी बेटी के साथ मर जाऊं. आप मुझे सलाह दें कि मैं क्या करूं?

जवाब

आप तुरंत ऐसे हिंसक और शराबी पति को  छोड़ कर अलग कहीं रहें. इस के लिए रिश्तेदारों की मदद लें. अपने गुजारे के लिए कोई न कोई  नौकरी या काम भी करें. पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने से डरें नहीं और न ही अब यह उम्मीद करें कि कोई चमत्कार होगा और वह रास्ते पर आ जाएगा.

मुमकिन है कि वह आप से छुटकारा पाने के  लिए ऐसी हरकतें करता हो. बेटी को अपने साथ ले जाएं और पति पर गुजाराभत्ते के लिए मुकदमा दायर करें.   

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें