Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की नई चाल का क्या होगा अंजाम, सई-विराट में बढ़ेंगी दूरियां?

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए बताते हैं शो के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल में जल्द ही पाखी का नया रूप देखने को मिलने वाला है. जी हां, चौहान हाउस से सई के जाने के बाद अब पाखी विराट को पाना चाहती है. तो वहीं उधर सई ने चौहान हाउस में दोबारा आने से मना कर दिया है.

 

तो इधर पाखी विराट के करीब आने की कोशिश कर रही है. पाखी ने विराट के मन में सई के खिलाफ कान भी भरती नजर आ रही है. खबर यह आ रही है कि इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट, पाखी की इस हरकत से से तंग आ जाएगा और वह उसको मना करेगा. तो पाखी अपनी बेईज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और सई से बदला लेने का प्लान बनाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक तरफ पाखी चाहती है कि विराट और सई को अलग हो जाए तो दूसरी तरफ बरखा चाहती है कि सई और विराट एक हो जाए. बरखा के आने से पाखी का हर एक प्लान चौपट होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT♡ (@ghkkpm_lovely)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी अपने चाल में कामयाब होती है?  या सई और विराट हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: खुली ओमी काका की पोल, सई से माफी मांगेगा विराट

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए जानते हैं सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सई  विराट को इस बात का यकीन दिलाने में नाकामयाब रही है कि पुलकित एक अच्छा इंसान है.

 

तो सई चौहान हाउस छोड़कर जा चुकी है. विराट अंदर ही अंदर इस बात से बहुत दुखी है कि सई उसे छोड़कर जा चुकी है. विराट को लग रहा है कि पाखी की तरह सई ने भी उसे धोखा दे दिया.

तो वहीं विराट सच की तह तक जाने में जुट गया है. विराट ने पता लगा लिया है कि ओंकार ने पुलकित के डाक्यूमेंट्स के साथ छेड़छाड़ की है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mishti😊 (@_sparkling.star4)

 

विराट ये यब जानकर शॉक्ड हो जाता है और सबसे पहले ये बात परिवार के सभी लोगों को बताता है. ओंकार की पोल खुलने की वजह से सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है.

तो उधर सई आपने घर जाती है. घर में सई को अपने पिता की बहुत याद आएगी. रात को सोते समय सई, विराट के ख्यालों में खो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@gum_ha_kisike_pyar_me)

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सच जानने के बाद विराट, सई से माफी मांगोगा तो क्या सई उसे माफ करती है या नहीं.

Anupamaa स्टार रूपाली गांगुली हुईं थीं रोड रेज का शिकार, बाइकसवारों ने बेटे के सामने की थी बदतमीजी

स्टार प्लस का चर्चित सीरियल  अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अब खबर यह आ रही है कि अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली रोड रेज का शिकार हो चुकी हैं. जी हां, यह हादसा उनके साथ तब हुआ जब वह बेटे को छोड़ने स्‍कूल जा रही थीं.

दरअसल रूपाली गांगुली ने खुद इस हादसे के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उसी दौरान बाइकसवारों ने उन पर हमला किया. इस हादसे के वक्‍त रूपाली गांगुली काफी डर गई थीं.

ये भी पढ़ें- Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने पुलकित के खिलाफ रची साजिश का किया खुलासा, आएगा नया ट्विस्ट

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली गांगुली ने बताया है कि जब वो अपने पांच साल के बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं. रुपाली के साथ कार में उनका बेटा और उसकी केयरटेकर मौजूद थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उसी दौरान बाइकसवारों ने उनका कार के शीशे तोड़े और धमकी देना शुरू कर दिया था. इस हादसे में रूपाली के हाथ में चोट लगी थी और उनका बेटा काफी डर गया था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

बताया जा रहा है कि यह घटना मुंबई के वर्सोवा में अगस्‍त 2018 में हुई थी. खबरों के अनुसार  रूपाली की गाड़ी बाइक पर जा रहे दो लोगों से टकरा गई. रुपाली ने तुरंत इसके लिए माफी मांगी लेकिन बाइकसवार सुनने को राजी ही नहीं हुए. उन लोगों ने रूपाली से बदतमीजी शुरू कर दी.

लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन छिपा रहे थे अपना चेहरा, देखें Video

बॉलीवुड  एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आए दिन वह अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

बता दें कि हाल ही में उन्हें एक अवार्ड से नावाजा गया है. जिसका नाम है. चैम्पियन ऑफ चेंज. तो इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया. जहां उन्होंने अपने फैन्स से बातें की.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट

सुष्मिता ने लाइव सेशन  के दौरान कहा कि ये अवार्ड सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए मुझे मिला. उन्होंने आगे कहा कि मैं जानती हूं कि  मेरे पिता इस वक्त में बहुत गर्व महसूस करेंगे क्योंकि उन्होंने कई सालों तक भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी के रूप में काम किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई की याद में विराट का हुआ बुरा हाल, अपनी गलती के लिए मांगी माफी

और ये लाइव सेशन और भी दिलचस्प हो गया जब सुष्मिता के ब्वायफ्रेंड रोहमन ने हिस्सा लिया. रोहमन ने सेशन में आने के बाद सुष्मिता ने उनके साथ हुई एक घटना का किस्सा बताया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

 

उन्होंने बताया कि, जब रोहमन सुबह शेव कर रहे थे.तो अचानक उन्होंने अपने बालों का कुछ हिस्सा भी शेव कर दिया. इस दौरान रोहमन सेशन में अपने चेहरे को हाथों से छिपा रहे थे. लेकिन सुष्मिता के कहने पर उन्होंने सभी को अपना लुक दिखा दिया. दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई की याद में विराट का हुआ बुरा हाल, अपनी गलती के लिए मांगी माफी

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  काफी कम टाइम में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. सीरियल में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई चौहान हाउस के बाहर खूब तमाशा कर रही है. तो वही दूसरी तरफ सई के लिए चौहान हाउस का दरवाजा बंद हो जाता है. देवयानी और पुलकित की शादी करवाने के बाद सई घर वापस आती है तो ना विराट और ना ही कोई और सदस्य उसके लिए दरवाजा खोलता है.

ये भी पढ़ें- His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

 

तो वही सई चौहान हाउस छोड़कर चली जाएगी और वो विराट से ये भी कहती हुई नजर आएगी कि जल्द ही उसके सामने सच आएगा. तो दूसरी तरफ सई के जाने के बाद से विराट का बुरा हाल होगा. वह उसे खूब याद करेगा.

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट के सामने जल्द ही भवानी और पाखी की पोल खुलने वाली है कि उन दोनों ने मिलकर किस तरह देवयानी और सई को परेशान किया है. विराट को अपनी गलती का एहसास होगा कि उसने सई के साथ कितना गलत किया है.

ये भी पढ़ें-  रिपोर्टर ने बनाया Imlie और आदित्य का वीडियो क्लिप, अब आएगा नया ट्विस्ट

आप ये भी देखेंगे कि सई भवानी से कहेगी कि वो जल्द ही उसके घमंड को चूर-चूर करने वाली है. सई की बातों को भवानी हल्के में लेगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

टीवी एक्टर्स या बॉलीवुड एक्टर्स इन दिनों अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिये एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन कई बार फैंस इन कलाकारों का ही मजाक बनाते हैं.

और फैंस को इनके पोस्ट का बेसब्री से भी इंतजार रहता है तो वहीं इन्हें ट्रोल करने का भी मौका गंवाना नहीं चाहते. ऐसा ही कुछ सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) के साथ हुआ था तो अब इस लिस्ट में इस सीरियल में पाखी का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का जुड़ चुका है.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा के हाथ में दिखी ये रिंग, क्या कर ली हैं Arjun Kapoor से सगाई?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

दरअसल एक महीने पहले ही नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की रोका सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि  जब हम दोनों रोका के समय कन्फ्यूज थे. मैं और नील सोच रहे थे कि क्या चल रहा है यार!

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक्ट्रेस की यही बात लोगों को अच्छी नहीं लगी और इस कैप्शन के लिए लोगों ने लोगों को ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल करना शूरू कर दिया. कई यूजर्स ने उन्हें गालियां भी दी.

लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स के कमेंट्स को शेयर करके लिखा, ‘ओके बीसी मतलब विफोर कोविड… एक्ट्रेस का कहना है कि कोविड के समय ही हुई थी और हां रोका तो मेरा ही था अब रोक सको तो रोक लो, आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- मालिनी लगाएगी पति चुराने का इल्जाम तो Imlie उठाएगी ये कदम

Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे सीरियल  का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.

जी हां, इस सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट ने भवानी से वादा किया है कि वो सई को उसकी औकात दिखाकर ही दम लेगा. उसने सई से ये भी कहा कि वह उससे नफरत करता है और उसके घर में उसके लिए कोई भी जगह नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने जीता कोरोना से जंग, अगले हफ्ते शुरू करेंगी शूटिंग

दरअसल पुलकित और देवयानी की शादी की वजह से विराट और सई के बीच जंग जारी है. तो वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई चौहान हाउस का दरवाजा खटखटाती रहेगी लेकिन कोई भी दरवाजा नहीं खोलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

इसके बाद सई आसापास को लोगों से ,कहेगी कि उसके घरवाले उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं और दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. तो दूसरी तरफ विराट ये सब देखकर और भी गुस्सा हो जाएगा. और सई को खूब खरी-खोटी सुनाएगा.

विराट की बातें को सुनकर सई चौहान हाउस की चौखट से ही वापस लौट जाएगी. सई और विराट के बीच बढ़ती हुई दूरियों को देखकर पाखी और भवानी काफी खुश होंगे. अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई भवानी का पर्दाफाश कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट

मालिनी लगाएगी पति चुराने का इल्जाम तो Imlie उठाएगी ये कदम

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि इमली को कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टेट लेवल पर दूसरा स्थान मिला है. और इस बात से पूरे घरवाले खुश हैं. हर कोई इमली को बधाई दे रहा है.

इमली को हर किसी ने स्पेशल फील करवाया लेकिन अभी तक आदित्य ने उससे कुछ भी नहीं कहा है. वतो वहीं इमली किस कॉलेज में एडमिशन लेगी. घर में इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. घर के सभी सदस्य चाहते हैं कि मालिनी के कॉलेज में इमली एडमिशन खास तोहफा मिलने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

 

तो वहीं आदित्य इमली से कहेगा कि अगर कभी भी उसे लगे कि वो अकेली है तो वो पीछे मुड़कर एक बार जरूर देख ले दूसरी तरफ मालिनी जैसे ही इमली की मांग में सिंदूर देखेगी वो उससे कई सवाल पूछेगी इमली सवाल का जवाब गोलमोल अंदाज में देगी और फिर सभी ये बात भूल भी जाएंगे.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि मालिनी को इस बात का शक होने लगेगा कि इमली ही वो शख्स है जिसके चलते आदित्य (Gashmeer Mahajani) उससे दूर होता जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

 

खबरों के अनुसार मालिनी इमली को खूब खरी खोटी सुनाएगी और उस पर अपनी पति के साथ-साथ सिंदूर को चुराने का इल्जाम लगाएगी. तो इमली भी मालिनी को करारा जवाब देगी और उससे कहेगी कि वो ये सब बकवास सुनने के लिए पैदा नहीं हुई है.

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट

अब तो ये अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि इमली और मालिनी के बीच क्या होगा है और घरवाले कैसे रिएक्ट करेंगे.

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी में  शानदार ट्विस्ट एंड टर्न्स आने के कारण कहानी में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आया है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सीरत (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की जिंदगी में रणवीर (Karan Kundrra) नाम के तूफान की एंट्री हुई है. रणवीर और सीरत का रिश्ता धीरे-धीरे गोयनका परिवार के सामने खुल रहा है, जिससे कार्तिक दुखी है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने जीता कोरोना से जंग, अगले हफ्ते शुरू करेंगी शूटिंग

 

तो वहीं कार्तिक जल्द ही सीरत के साथ शादी करने को तैयार था ताकि कैरव को उसकी मां का प्यार मिल सके लेकिन रणवीर के आने से कार्तिक की खुशियां बिखरने वाली है.

खबरों की माने तो सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जाएगा कि सीरत की विदाई के साथ मेकर्स शो में नायरा की एंट्री कराएंगे. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि नायरा अचानक से कार्तिक और गोयनका परिवार से दूर हो गई है, जिसके बाद सभी मान रहे हैं कि वो मर चुकी है. लेकिन सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है, सीरियल में नायारल की एंट्री से कहानी एक नया मोड़ लेगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट ने सई को सुनाया खरी-खोटी, तो खिल उठा भवानी का चेहरा

 

मिली जानकारी के अनुसार सीरियल में ये भी दिखाया जाएगा कि कार्तिक कहेगा कि वह सीरत से प्यार नहीं करता है बल्कि कैरव की खुशी के लिए वो उससे शादी कर रहा था. कार्तिक अपने बेटे कैरव को भी यह समझाएगा कि सीरत को उसकी जिंदगी जीने का पूरा हक है.

ये भी पढ़ें- Imlie की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी पूछेगी कई सवाल, तो आदित्य का होगा बुरा हाल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी की खुशी के लिए सई देगी अपनी शादी की कुर्बानी तो विराट उठाएगा ये कदम

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी कम दिनों में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. इस शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई पुलकित और देवयानी की शादी कराने के लिए प्लान बनाती और वह इस शादी को करवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अब आपको बताते हैं इसके आगे सीरियल में क्य होने वाला है.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई ने अपनी जिद पर आकर पुलकित और देवयानी की शादी करवा रही है तो दूसरी तरफ विराट चाहता है कि पुलकित और देवयानी की शादी टूट जाए. क्योंकि विराट को भवानी की चाल के बारे में पता नहीं है.

ये भी पढ़ें- Nia Sharma ने बॉयफ्रेंड को बताया झूठा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

विराट को ये भी नहीं पता है कि भवानी ने गुंडों के साथ मिलकर पुलकित के लिए साजिश रची थी. आज भी विराट को लगता है कि पुलकित गलत इंसान है. तो वहीं सई विराट से ये कहेगी कि देवयानी की ताई की खुशी इसी में है कि वो और पुलकित एक हो जाए.

ये भी पढ़ें- Imlie की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी पूछेगी कई सवाल, तो आदित्य का होगा बुरा हाल

 

सई की इस बात को सुनकर विराट का  गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा. इस बात को लेकर उन दोनों के बीच काफी बहस होगी. दोनों के बीच खूब कहासुनी होगी.

तो उधर भवानी ये नजारा देखकर काफी खुश होगी क्योंकि वो भी चाहती है कि देवयानी और पुलकित की शादी कभी ना हो.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘बबीता जी’ ने बयां की दर्दभरी दास्तान, कहा ‘कोचिंग टीचर ने मेरे साथ की गंदी हरकत’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें