Shweta Tiwari के एक्स हसबैंड ने किया सभी आरोपों को खारिज, कहा ‘तुम पहले ही बहुत गिर गई थी’

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छायी रहती है. अब उनके एक्स हसबैंड  अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर  एक वीडियो शेयर किया है.  तो आइए बताते हैं अभिनव कोहली ने क्या कहा है.

कुछ टाइम पहले ही अभिनव कोहली ने श्वेता पर आरोप लगाया था कि वह शो के लिए उनके बेटे रेयांश को होटल के कमरे में अकेला छोड़कर चली गई हैं. तो श्वेता तिवारी ने कहा था कि अभिनव अपने बच्चे की परवरिश के लिए एक पैसा तक नहीं देते.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: बेहोशी की हालत में विराट थामेगा पाखी का हाथ, होगी बड़ी गलतफहमी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024)

 

तो अब अभिनव ने एक वीडियो शेयर कर श्वेता को जवाब दिया है. इस वीडियो में अभिनव ने कहा है कि मैंने अर्जुन बिजलानी के साथ शो किया था जो अब तुम्हारे साथ केपटाउन में है, इसके अलावा दो अन्य बालाजी के शो भी मैंने किए थे और हाल ही में मैंने अपने अकाउंट से 40 प्रतिशत पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे और अब तुम कह रही हो कि तुम अकेले ही उसकी परवरिश कर रही हो. तुम पहले ही बहुत गिर गई थी और गिरती जा रही हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024)

 

अभिनव ने आगे ये भी कहा कि अब बहुत हुआ. मैं उसके झूठ और गलत कामों को ही भुगत रहा हूं. श्वेता ने इंटरव्यू में कहा था कि हमारा बच्चा ठीक है और वह उसके परिवार के साथ है. झूठ बोलने की हद हो गई. अगर तुमने मुझे कॉल की थी तो अपना कॉल रिकॉर्ड दिखाओ क्योंकि मेरे पास सारे सबूत हैं. जब तुमने सहमति के लिए मैसेज किया था तो मैंने तुम्हें कहा था कि बच्चा मेरे साथ रहेगा. लोग कोरोना से मर रहे हैं और तीसरी लहर तो बच्चों के लिए वैसे भी खतरनाक होगी.

ये भी पढ़ें- शादी के 9 दिन बाद ही दर्ज हुई Sugandha Mishra के खिलाफ FIR, जानें क्यों

इस वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि अभिनव श्वेता को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तुमने  पैसे कमाने के लिए सब चीजें छोड़ दीं. क्या कोई पैसे की तंगी है? अगर तुम जाना चाहती थी तो तुमने रेयांश को मेरे साथ क्यों नहीं छोड़ा? मैंने पिछली बार भी उसका पूरा ध्यान रखा था जब वह कोरोना संक्रमित हो गया था. अब तुम स्वीकार कर चुकी हो कि बच्चा दूसरी जगह पर है, लेकिन तुम्हारा पीआर मुझसे झूठ बोल रहा था कि तुमने बच्चा होटल में नहीं छोड़ा. इन्हें सबकुछ सच बताओ.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: बेहोशी की हालत में विराट थामेगा पाखी का हाथ, होगी बड़ी गलतफहमी

टीआरपी चार्ट में जगह बनाने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनो खूब धमाल होने वाला है. कहानी के ट्रैक में नया मोड़ आ रहा है.  सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  मिशन में घायल होने के बाद विराट हॉस्पिटल पहुंच चुका है. तो सई और पाखी में कैट फाइट शुरू हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं, शो के नए ट्रैक के बारे में.

सीरियल के नए ट्रैक के अनुसार, पाखी नहीं चाहती कि सई और विराट एक हो. ऐसे में वह अस्पताल में सई को खूब खरी-खोटी सुनाती है. तो सई भी पाखी को करारा जवाब देती है. और वह पाखी को सबक सिखाने के बाद विराट के पास पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें- 2 साल की बेटी सहित Shilpa Shetty की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

तो उधर पाखी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आने वाली, वह भी सई के खिलाफ विराट का कान भरती है. पर विराट पाखी को नजरअंदाज करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. जी हां, विराट गलतफहमी में पाखी का हाथ थामेगा. दरअसल बेहोशी की हालत में विराट सई को अपने पास देखेगा. सई कहेगी कि वो उसकी पत्नी है. और पत्नी होने के नाते वो उसका ख्याल रखेगी. ये बात जानकर विराट बहुत खुश हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- टूटा Imlie के सब्र का बांध, अनु को दिखाई उसकी औकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

विराट को लगेगा कि सई ने उसे माफ कर दिया है. जिसके बाद विराट सई का हाथ थामकर उसे गले लगा लेगा. इसी बीच विराट को एहसास होगा कि उसने सई को नहीं बल्कि पाखी का हाथ थाम लिया है.

जैसे ही विराट को होश आएगा वह पाखी का हाथ छोड़ देगा और इसके बाद विराट, पाखी से पूछेगा कि क्या सई उससे मिलने आई थी? अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी इस सवाल का क्या जवाब देती है.

2 साल की बेटी सहित Shilpa Shetty की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. इस वायरस का कहर बॉलीवड में भी छाया हुआ है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

अब सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फैमिली का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जी हां, एक्ट्रेस ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी हैं. Shilpa Shetty ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनके परिवार के सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते लिखा, ‘बीते 10 दिन मेरी फैमिली के लिए बहुत कठिन रहे हैं. मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके अलावा समीशा, विवान, मेरी मां और राज भी कोरोना पॉजिटिव हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक ये सभी अपने रुम्स में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर्स की एडवाइस को फॉलो कर रहे हैं. हमारे घर के 2 स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका मेडिकल फेसिलिटी के तहत ट्रीटमेंट चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी की चाल होगी कामयाब, सई पर शक करेगा विराट

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है. उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद किया. उन्होंने इस पोस्ट में ये भी लिखा कि हम सभी नियमों के अनुसार सावधानी बरत रहे हैं और बीएमसी और उनके अधिकारियों जो मदद की है उसके लिए शुक्रगुजार हैं. शिल्पा शेट्टी ने ये भी कहा कि मास्क पहने, सैनटाइज करते रहें और सुरक्षित रहें…चाहें आप कोरोना पॉजिटिव हो या नहीं, मेंटली खुद को पॉजिटिव रखें.

ये भी पढ़ें- टूटा Imlie के सब्र का बांध, अनु को दिखाई उसकी औकात

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट ने थामा सई का हाथ तो पाखी बनी विलेन

स्टार प्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि विराट को गोली लगी थी और वह घायल था लेकिन अब उसके हालत में सुधार नजर आ रहा है. आइए बताते है शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में यह दिखाया जा रहा है कि सई, विराट से मिलने गई है. और उसने ठान लिया है कि अब वह विराट से कभी दूर नहीं होगी. तो दूसरी तरफ पाखी चाहती है कि सई और विराट कभी ना मिले. और वह खुद विराट के करीब जाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- ‘मसान’ एक्ट्रेस निहारिका रायजादा लेकर आयी हैं कोरोना वॉरियर्स के लिए ये गाना

 

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार, विराट पाखी के मुंह पर ही उसे रिजेक्ट कर देगा. और उससे यह भी कहेगा कि सई ने जो उसके लिए किया है वो दुनिया का कोई भी शख्स नहीं कर पाएगा. विराट की बातों को सुनकर पाखी को शॉक्ड हो जाएगी. तो वही सई का टूटे दिल को चैन मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat Love 💙 (@ghkkpm_svp)

 

खबर यह आ रही है कि  शो के अपकमिंग एपिसोड में विराट और सई नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे. अस्पताल में ही सई विराट का खूब ख्याल रखेगी. इस दौरान दोनों अपने प्यार का इजहार करेंगे. सई यकीन दिलाएगी कि वो अब उससे दूर नहीं जाएगी. विराट भी उससे वादा करेगा कि अब वह उसका साथ नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

रिपोर्ट्स के अनुसार सई और विराट को साथ देखकर पाखी को कुछ भी समझ नहीं आएगा। ऐसे में वो दोनों को अलग करने के लिए कई दांव लगाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाखी उन दोनों के एक-दूसरे से दूर कर पाएगी.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट को देखकर फूटफूट कर रोई सई तो पाखी का हुआ बुरा हाल

स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो मे खूब धमाल हो रहा है. सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सई, विराट से मिलने जाती है तो पाखी कहती है कि विराट तय करेगा कि उससे कौन मिल सकता है. तो सई कहती है कि चाहे जो भी हो, मैं जाने से पहले विराट से जरूर मिलूंगी. आईए आपको बताते है सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

पुलकित, सई से कहेगा कि तुम विराट से मिलने के लिए स्वतंत्र हो और तुम्हें कोई नहीं रोक सकता. ये बात सुनकर पाखी जल-भुन जाती है. तो वहीं सई विराट के कमरे में जाती है. वह उसकी हालत देखर बुरी तरह टूट जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cosmicenergy (@arshu.creations)

 

सई कान पकड़ कर विराट से माफी मांगती है और कहती है कि जब आपने मुझे कॉल किया तो मैंने आपका फोन नहीं उठाया. वह इस बात के लिए काफी दुखी होती है.  वह विराट से ये भी कहती है कि मेरे लिए मेरा आत्म सम्मान सबसे ज्यादा मायने रखता है लेकिन आपन मुझे नॉर्मल होने के लिए कुछ समय दे सकते थे.

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं शूटर दादी, कोरोना से हुआ निधन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cosmicenergy (@arshu.creations)

 

वह आगे कहती है कि लेकिन मुझे लगता है कि आप मुझसे मिलना नहीं चाहते. लेकिन मैं कल आपको देखने के लिए फिर आऊंगी. साई बाहर आकर पाखी से कहती है कि अभी मैं जा रही हूं लेकिन कल मैं  फिर से वापस आऊंगी लेकिन अगर विराट मुझसे मिलने के लिए मना कर देंगे तो वह कभी नहीं लौटेगी.

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट, सई को अपने पास से मना करता है ये नहीं?

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर ने दया बेन को लेकर कही ये बात, पढ़ें खबर

सब टीवी का मशहूर कमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस शो का हर किरदार काफी एंटरटेनिंग है पर दयाबेन का किरदार दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. और काफी समय से वह इस शो से दूर है. उनकी वापसी को लेकर आए दिन खबरे आती रहती हैं.

अब खबर यह आ रही है कि इस शो में उनकी वापसी को लेकर शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने कहा, मुझे तो लगता है कि अब मुझे ही दयाबेन बन जाना चाहिए. दिशा वकानी की वापसी को लेकर कई सालों से सवाल चल रहे हैं. हम उनका इंतजार कर रहे हैं. अगर दिशा वकानी शो छोड़ना चाहती हैं तो ये शो नई दयाबेन के साथ आगे बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद Mohit Malik बने पापा, पत्नी अदिति शिरवाइकर ने दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार असित मोदी ने कहा, ‘नटू काका वरिष्ठ नागरिक हैं और अपनी बीमारी से उबर चुके हैं, लेकिन इस कोरोना वायरस महामारी की वजह से, मुझे लगता है कि उन्हें अभी घर पर ही रहना चाहिए और सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए. हम उन्हें शो में जरूर वापस लेकर आएंगे, लेकिन तब जब हालात बेहतर हो जाएंगे. इसी तरह पोपटलाल की शादी अहम है, लेकिन मौजूदा हालातों की वजह से इसका भी अभी इंतजार करना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani)

 

आपको बता दें कि इस शो में दिशा वकानी की वापस साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थी, जिसके बाद वो शो में वापस नहीं आईं. वह एक एपिसोड में नजर आई थी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस शो में दयबेन वापस लौटती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून! पढ़ें खबर

‘कुमकुम’ फेम अनुज सक्सेना को रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में किया गया गिरफ्तार

टीवी के फेमस एक्टर अनुज सक्सेना को 141 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अनुज सक्सेना के ऊपर कई मामले दर्ज किए गए हैं.

खबर ये आ रही है कि अनुज सक्सेना ने कोर्ट से अपील करते हुए उन्होंने जमानत दिए जाने की मांग की है. दरअसल अनुज ने कहा है कि उनकी कंपनी किट्स और सैनिटाइजर बनाती हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी जाए.

ये भी पढ़ें- ‘ज्योति’ एक्ट्रेस Sneha Wagh के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुज सक्सेना पर चीटिंग, आपराधिक साजिश सहित का आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. निवेशकों का दावा है कि अनुज ने उन्हें बेहतर रिटर्न का वादा साल 2012 में निवेश कराया था. यह पैसा उन्हें 2015 में लौटाना था मगर कंपनी ने निवेशकों को न तो कोई जवाब ही नहीं दिया और न ही पैसा.

वर्कफ्रंट की बात करे तो अनुज सक्सेना ने कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन, कोरा कागज, कुसुम, , कुछ पल साथ तुम्हारा, सारा आकाश, रिश्तों की डोर जैसे कई हिट टीवी सीरियलों में काम किया है.

ये भी पढ़ें- Imlie की होगी सरेआम बेईज्जती अब क्या करेगा आदित्य

कसौटी जिंदगी के 2 फेम एक्टर Sahil Anand ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, रखा ये नाम

सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) फेम एक्टर साहिल आनंद (Sahil Anand) के घर एक नये मेहमान ने  दस्तक दी है. जी हां, साहिल आनंद पापा बन गए हैं.

साहिल आनंद की पत्नी रंजीत मोंगा ने एक बेटे को जन्म दिया है. साहिल आनंद ने ये खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. साहिल आनंद ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajneet Monga (@mongarajneet)

 

साहिल आनंद ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, हैलो… मैं शहराज आनंद हूं. मैं 14 अप्रैल 2021 को पैदा हुआ हूं. मेरे आने के बाद से मेरे माता पिता चांद पर पहुंच गए हैं. मेरे माता पिता का कहना है कि मुझसे अच्छा तोहफा उनको किसी ने नहीं दिया. मैं उनका बेस्ट गिफ्ट हूं. वो मुझे बहुत प्यार कर रहे हैं. मेरे चारों तरफ केवल प्यार की बहार है.

Imlie की होगी सरेआम बेईज्जती अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sahil Anand (@sahilanandofficial)

 

उन्होंने आगे लिखा, मैं इस समय खूब शोर मचाता हूं. जब मन करता है तब सो जाता हूं. मैं जमकर दूध पी रहा हूं. मैं खाना खाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हमारी फिर से मुलाकात जरूर होगी. बाय.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

तो वहीं साहिल आनंद की पत्नी ने भी अपने बेटे की प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में साहिल आनंद, रंजीत मोंगा अपने बेटे का हाथ थामे दिख रहे हैं.

मालिनी के सामने आएगा आदित्य और Imlie की शादी का सच!

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘इमली’ के करेंट ट्रैक में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर धमाल होने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

मालिनी के सुसाइड अटैम्ट वजह से आदित्य और उसका पूरा परिवार सदमे में है. और कहानी का ट्रैक पूरी तरह से चेंज हो चुका है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि मालिनी को लेकर पूरा परिवार अस्पताल पहुंचता है. तो वहीं मालिनी की की दादी आदित्य को खूब सुनाती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए सई और पाखी में होगी कैट फाइट, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_show (@imliefp_)

 

एक तरफ इमली, मालिनी की हालत के लिए खुद को कोसती है. मालिनी की जान बचाने के लिए इमली कुछ भी करने को तैयार है. वह अपना खून भी मालिनी को देती है. और विश मांगती है कि मालिनी ठीक हो जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Singh (@imlie_adii_mun)

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया कि मालिनी होश में आते ही आदित्य से सवाल करती है. मालिनी आदित्य से कहेगी कि वो उसे क्या बताने वाला था. तो वहीं आदित्य उसे सच बताने वाला है. आदित्य रोते हुए मालिनी से सिर्फ इतना ही कहेगा, शायद मैंने काफी देर कर दी. मुझे आपको सब कुछ पहले ही बता देना चाहिए था लेकिन आज मैं आपको सब बताने जा रहा हूं.

ये भी पढ़ें- Imlie: क्या मालिनी करेगी दूसरी शादी, सेट से लीक हुई तस्वीर

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में कई धमाकेदार ट्विस्ट होने वाला है. लइमली की हर कोशिश नाकामयाब होने वाली है क्योंकि मालिनी के होश आते ही इमली का सारा सच हर किसी के सामने आने वाला है.

ये भी पढ़ें- कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट

मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून! पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’  में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है जिससे नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. तो आइए बताते हैं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि मालिनी, आदित्य और इमली जिंदगी के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां तीनों में से किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि मालिनी, आदित्य और इमली पर शक हो रहा है कि इनके बीच वाकई कुछ चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए सई और पाखी में होगी कैट फाइट, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

तो वहीं आदित्य भी चाहता है कि मालिनी को सच्चाई पता चल जाए कि इमली उसकी पत्नी है. लेकिन इससे पहले ही  कुछ ऐसा हो जाएगा जिसके बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाएगी. ‘इमली’ के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि मालिनी अपनी कलाई काट लेगी.

तो वहीं इमली और आदित्य, मालिनी को अस्पताल लेकर जाएंगे. अस्पताल में डॉक्टर पहले मालिनी को एडमिट करने से मना कर देंगे लेकिन आदित्य की धमकी के बाद उन्हें मालिनी को एडमिट करना पड़ेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aslı naz karaca (@imlie.fanntr)

 

तो मालिनी की ऐसी हालत देखकर उसकी दादी आदित्य को जमकर खरी खोटी सुनाएंगी. दादी की बातों को सुनकर आदित्य शॉक्ड रह जाएगा. और उसे एहसास होगा कि वो मालिनी के साथ कितना गलत किया है.तो वहीं सीरियल में आप ये भी देखेंगे कि कि मालिनी की मां, इमली की बेइज्जत करेगी. और इस बार उसे कोई भी नहीं बचा पाएगा.

ये भी पढ़ें- कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट

मालिनी की हालत काफी खराब हो जाएगी. उस खून चढ़ाने की जरुरत पड़ेगी. इस दौरान इमली आगे आकर मालिनी की मदद करेगी और उसे खून देने के लिए राजी हो जाएगी. लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी बच पाएगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें