भोजपुरी एक्टर यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के जन्मदिन पर गया दिल छू लेने वाला गाना, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा में अलग अंदाज और फन को लेकर माहिर एक्शन प्रधान फिल्मों के अभिनेता यश कुमार ने हाल ही में अपनी बेटी अदिति के लिए उसके जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला गाना ‘तुझे मेरी उम्र लग जाये‘ गया है, जो अब वायरल होने लगा है.इस गाने को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं और यूटयूब पर कमेंट के माध्यम से गाने की तारीफ के साथ उनकी बिटिया को बधाई भी दे रहे हैं.

यश कुमार के प्रशंसक कह रहे हैं कि यह गाना बेहद प्यारा है. इससे हर पिता खुद रिलेट कर पाएगा और चाहेगा कि उनकी बेटी को भी अपने पापा की उम्र लग जाए.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा है कास्टिंग काउच: सुप्रिया प्रियदर्शनी

गाना ‘तुझे मेरी उम्र लग जाये’ को यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के छठे जन्मदिन पर बनाया और रिलीज किया है. इस गाने केा यश कुमार ने अपने होम प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल ‘यश कुमार एंटरटेनमेंट’ से रिलीज किया है.इस गाने को यश कुमार ने स्वयं अपनी ही आवाज में रिकॉर्ड किया है. इस गाने की चर्चा करते हुए यश कुमार कहते है-‘‘मेरी बेटी मेरे लिए दुनिया है. उसके आने के बाद मेरी जिंदगी व कैरियर में बहुत कुछ बदल गया. आज वह मेरे लिए सब कुछ है.इसलिए मैं एक पिता होने के नाते यह चाहता हूं कि मेरी बेटी चिरायु हो और जिंदगी का हर लम्हा वह हंसी खुशी गुजारे.’’

यश कुमार ने आगे कहा -‘‘यह गाना मेरे लिए महज गाना नहीं है,बल्कि यह गाना मेरी अपनी बेटी के प्रति मेरे दिल की भावनाएं हैं.जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.मैं चाहूंगा कि पिता पुत्री की यह भावना आम जनमानस तक जाए और बेटियों को जो लोग अभी भी बोझ समझ रहे हैं, वह समझें कि बेटियां कभी बोझ नहीं होती. आप उन्हें स्पेस दें और बेटों से कम ना आंके. मेरा यह गाना एक संदेश देता है, इसलिए इसे आप भी देखे सुने और लोगों के बीच शेयर भी करें.’’

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का नया गाना ‘मस्त रहो मस्ती में’ जमकर हुआ वायरल, देखें Video

यश कुमार का गाना ‘तुझे मेरी उम्र लग जाये‘ के संगीतकार साजन मिश्रा व गीतकार राजेश मिश्रा हैं.

भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा है कास्टिंग काउच: सुप्रिया प्रियदर्शनी

सुप्रिया प्रियदर्शनी जहां एक ओर ऐक्टिंग में माहिर हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें गायन और एंकरिंग में भी महारत हासिल है. एक मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

आप ने भोजपुरी सिनेमा में जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से डैब्यू किया था. इस के पहले आप किस प्रोफैशन में थीं?

मु?ो बचपन से गाने और नाचने का शौक था. मैं ने महज 7 साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू कर दिया था और 10 साल की उम्र में दूरदर्शन मऊ और गोरखपुर में लोकगीत गाना शुरू किया था. उस समय सोशल मीडिया नहीं था, इसलिए उतनी मशहूरी नहीं मिल पाई थी.

लेकिन साल 2001 में मुझे पहला भोजपुरी सीरियल ‘पिया का घर प्यारा लगे’ में सैकंड लीड के तौर पर सरिता का किरदार मिला था. इस के बाद ईटीवी बिहार के ‘अंगना में आइल बहार’ समेत कई टैलीविजन सीरियलों में काम करने का मौका मिला.

कोरोना की दूसरी लहर आने के पहले आप की 3 फिल्मों का मुहूर्त हुआ था. अब देशभर में लौकडाउन के हालात हैं. ऐसे में इन फिल्मों पर क्या असर पड़ा?

ये भी पढ़ें- वागीशा झा के गीत ‘चुटकी भर सिंदूर’ पर लोगों ने खूब लुटाया प्यार, व्यूज 1 मिलियन के पार

हालात सुधरने तक फिल्म का निर्माण रोक दिया गया है. लेकिन तीनों फिल्मों के प्रीप्रोडक्शन का काम चल रहा है. जैसे ही हालात संभलेंगे, हम शूटिंग स्टार्ट करेंगे.

आप ने कई टैलीविजन सीरियल में काम किया है. आप के हिसाब से सीरियल में काम करना कितना इंट्रैस्टिंग है और कितना चैलेंजिंग?

सच कहूं, तो टैलीविजन सीरियल में काम करना ज्यादा इंट्रैस्टिंग है, क्योंकि इस के जरीए आप ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो पाते हैं. कभीकभी जब टैलीविजन सीरियल बहुत हिट हो जाते हैं, तो वे सालों तक प्रसारित होते रहते हैं.

उदाहरण के तौर पर, ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’, ‘सीआईडी’ जैसे तमाम धारावाहिक हैं, जिन के किरदार लोगों के दिलोदिमाग में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

अगर चैलेंज की बात करें, तो आप को छोटे परदे पर काम करने के लिए समय का और फिटनैस पर ज्यादा ध्यान देना होता है.

टैलीविजन सीरियल और भोजपुरी सिनेमा पर यह आरोप लगता रहता है कि प्रोड्यूसर आर्टिस्टों का पैसा मार लेते हैं. क्या यह आरोप सही है?

जी, यह बिलकुल सही बात है. भोजपुरी इंडस्ट्री में पैसे बकाया हो जाते हैं. निर्देशक और निर्माता सिर्फ हीरो और हीरोइन को ही अहमियत देते हैं, बाकी कलाकारों और टैक्नीशियनों का पैसा मार लेते हैं.

मुझे खुद बहुत सी जगह पर पैसा नहीं मिला और जब पैसा मांगा, तो बोले कि अगली फिल्म में मैनेज हो जाएगा. उस के बाद जब पैसे के लिए फोन करो, तो फोन उठाना बंद.

फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ में निर्देशन मंजुल ठाकुर ने भी यही किया, जबकि प्रोडक्शन ‘निरहुआ’ का था. आप सोचिए, दोनों ही नाम बड़े हैं, पर आज तक पैसा नहीं दिया और न ही फोन उठाते हैं. जब सेठ लोगों का यह हाल है, तो बाकी छोटे प्रोडक्शन वालों का क्या हाल होगा.

भोजपुरी सिनेमा में अगर 10 दिन के काम का एग्रीमैंट किया जाता है, तो लोकेशन पर जाने पर 20 दिन तक भी काम करना पड़ता है, लेकिन पैसा 10 दिन के एग्रीमैंट का ही मिलता है. इस को ले कर जब प्रोड्यूसर से बात की जाती है, तो वे तो सीधा हाथ खड़ा कर देते हैं.

उन का कहना होता है कि आप को निर्देशक ने साइन किया है, इसलिए इस बारे में मु?ा से बात न करें. अगर आप हक के लिए ज्यादा बोलते हैं और आवाज उठाते हैं, तो लोग आप को इंडस्ट्री से आउट करने लगते हैं.

आप ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. आप का अनुभव क्या कहता है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में महिलाओं को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है?

मेरे हिसाब से ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी लड़कियों पर हमेशा फिट और स्लिम दिखने का दबाव होता है. साथ ही, फैन और इंडस्ट्री से जुड़े लोग चाहते हैं कि ग्लैमर से जुड़ी सभी लड़कियां हमेशा जवान दिखें.

अगर आप इस कसौटी पर खरी नहीं उतर पाती हैं, तो आप को दरकिनार कर दिया जाता है, इसलिए खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ऐक्सरसाइज और खानपान पर खास ध्यान देना पड़ता है.

आप को ऐक्टिंग के अलावा गायन, एंकरिंग और डांस में भी महारत हासिल है. यह सब आप ने कहां से सीखा?

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, शादी की कर रहे थे प्लानिंग

जी, मैं ने ऐक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. संगीत मैं ने भातखंडे गोरखपुर से सीखा. उस समय स्कूल में भी सिखाया जाता था. इस के अलावा कथक मैं ने दिल्ली के श्रीराम कला केंद्र से व ‘पद्मश्री’ बिरजू महाराज के सानिध्य में लखनऊ घराना से 5 साल सीखा.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का आरोप कितना सही है?

कास्टिंग काउच हर इंडस्ट्री में है. पर भोजपुरी में ज्यादा है, वैसे, कास्टिंग काउच का मतलब है शोषण. और शोषण तो हर फील्ड में है. फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा है. फिलहाल भोजपुरी में इसलिए ज्यादा है कि वहां ज्यादातर लोग पढ़ेलिखे नहीं हैं.

भोजपुरी गीतों में टाइटिल की नकल का चलन इन दिनों जोरों पर है. इस से रोज नएनए विवाद जन्म लेते हैं. भोजपुरी सिनेमा पर किस तरह का असर इस से पड़ सकता है?

अगर हम भोजपुरी सिनेमा और गीतों में नकल के चलन की बात करें, तो यह फिल्मों और एलबम दोनों में ही है. यहां चोरी का बोलबाला है, जिस से भोजपुरी सिनेमा का स्तर गिर रहा है और बिजनैस पर भी असर हो रहा है.

भोजपुरी फिल्मों में अंग प्रदर्शन को ले कर एक वर्ग विरोध करता है, तो वहीं एक दूसरा वर्ग भी है, जो सपोर्ट भी करता है. आप के हिसाब से क्या सही है?

सपोर्ट और विरोध की अहम वजह यह है, एक बड़ा वर्ग इस से जुड़ा है और एक वर्ग चाहता है कि भोजपुरी से अश्लीलता मुक्त हो, पर जो वर्ग अश्लीलता को सपोर्ट करता है, उस के द्वारा फिल्मों का निर्माण ज्यादा होता  है. इस में हीरोहीरोइन, निर्मातानिर्देशक, संगीतकारगीतकार वगैरह सभी  शामिल हैं.

जहां तक मेरे हिसाब से सही होने की बात है, तो फिल्मों में सीन फिल्म की कहानी के हिसाब से होने चाहिए, न कि जबरदस्ती डाले जाएं.

ये भी पढ़ें- अब इस भोजपुरी एक्टर के साथ पर्दे पर धूम मचाएंगी Aamrapali Dubey, क्या होगा निरहुआ का रिएक्शन

Rani Chatterjee का नया गाना ‘मस्त रहो मस्ती में’ जमकर हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि आए दिन उनके नए गाने आते ही वायरल हो जाते है.

अब रानी चटर्जी का नया गाना ‘मस्त रहो मस्ती में’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वागीशा झा के गीत ‘चुटकी भर सिंदूर’ पर लोगों ने खूब लुटाया प्यार, व्यूज 1 मिलियन के पार

दरअसल रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) स्टारर फिल्म ‘श्रीमन श्रीमती’ (Shriman Shrimati) के निर्माताओं ने फिल्म से एक नया गाना ‘मस्त रहो मस्ती में’ रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानी चटर्जी स्टाइलिश आउटफिट में अपना स्वैग दिखाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan ने भोजपुरी फिल्मों में अश्लील कंटेंट को बैन करने की मांग की, लिखा बिहार के सीएम को लेटर

 

एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स से दर्शकों को दिल जीत रही हैं. आपको बता दें कि इस गाने का म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. गाने के बोल कुंदन प्रीत और फणीन्द्र राव ने लिखे हैं.

 

वागीशा झा के गीत ‘चुटकी भर सिंदूर’ पर लोगों ने खूब लुटाया प्यार, व्यूज 1 मिलियन के पार

कई देवी गीत,भक्ति गीत, आरतियां गाने के अलावा ‘चहिला तोहके’व अन्य गीतों को अपनी सुमधुर आवाज में गाकर अपनी एक अलग व खास पहचान बना चुकी वागीशा झा इन दिनों विवाह गीत ‘‘चुटकी
भर सिंदूर’’को स्वरबद्ध कर हंगामा बरपा रही हैं.

जी हाॅ!इस विवाह गीत को अब तक एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.और हर दिन इस गीत के म्यूजिक वीडियो को देखने और इसे सराहने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. गीत ‘‘चुटकी भर सिंदूर’’को पारंपरिक विवाह गीतों के संकलनकर्ता के रूप में मशहूर भोजपुरी संगीत कंपनी ‘‘विजय लक्ष्मी
म्यूजिक’’ही ‘विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून यूट्यूब चैनल पर बाजार में लेकर आयी है. यह गीत इन दिनों शादी व विवाहोत्सव में खूब सुना जा रहा है. इस वजह से गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की ‘किट कैट जवानी’ ने चुराया फैंस का दिल, देखें Viral Video

बेजोड़ गायिका वागीशा झा की आवाज में इस गीत का जादू दर्शकों पर खूब देखने को मिल रहा है. वागीशा झा इस गीत को मिले एक मिलियन व्यूज को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं-‘‘यह गाना मेरे दिल के सबसे करीब है. हिंदू धर्म में माना गया है कि सिंदूर दान के पश्चात ही विवाह की पूर्णता होती है.

ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी गाने ने दिखाई शराबी आदमी की पत्नी की तड़प, देखें Video

महिलाओं में माथे पर कुमकुम (बिंदी) लगाने के अतिरिक्त मांग में सिंदूर भरने की प्रथा अति प्राचीन है.यह उनके सुहागिन होने का प्रतीक तो तो है ही, साथ ही इसे मंगलसूचक भी माना जाता है. इसी चीज को हमने इस गीत में पिरोया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.’’

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, शादी की कर रहे थे प्लानिंग

सिंदूरदान गीत ‘‘चुटकी भर सिंदूर‘’ के गीतकार तरुण पांडेय, संगीतकार लार्ड जी,वीडियो निर्देशक रंजीत कुमार सिंह तथा इसके म्यूजिक वीडियो में आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, राजेश मिश्रा, रूपा सिंह, सागरिका, राजेश कुशवाहा आदि ने अभिनय किया है.

Ravi Kishan ने भोजपुरी फिल्मों में अश्लील कंटेंट को बैन करने की मांग की, लिखा बिहार के सीएम को लेटर

भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों अश्लील गानों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार और उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद रवि किशन ने गानों में अश्लील कंटेंट को बैन करने की मांग की हैं.

रवि किशन (Ravi Kishan)  ने बिहार के सीएम को पत्र लिख कर अश्लील कंटेंट को रोकने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के सीएम को भी पत्र लिखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

ये भी पढ़ें- शौचालय में रहने को मजबूर महिला की आर्थिक मदद के लिए पहुंचीं अक्षरा सिंह, पढ़ें खबर

उन्होंने पत्र में लिखा है, कि  भोजपुरी सिनेमा का स्वर्णिम इतिहास और विरासत तेजी से खत्म हो रही है. भोजपुरी फिल्मों में इस तरह का कंटेंट प्रोड्यूस किया जा रहा है, जिसे आप अपनी परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं. इससे सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है. इसलिए सिनेमा में दिखाए जाने वाले कंटेंट को विनियमित करने के लिए एक मजबूत कानून लाया जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार रवि किशन ने  इस बारे में बात करते हुए कहा है कि  ‘एक अभिनेता के तौर पर मैं चाहता हूं ये इंडस्ट्री भी अच्छा कंटेंट पेश करे. यह देखकर काफी दुख होता है कि इंडस्ट्री में इतनी मेहनत करने के बाद ही इसे केवल अश्लील कंटेंट के लिए ही याद किया जाता है.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव जा सकते हैं जेल, अश्लील गाने को लेकर दर्ज हुई FIR

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री ने कई पुरस्कार जीते हैं और ऑस्कर तक पहुंच गई है. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि किसी दिन मेरी इंडस्ट्री भी ऐसा ही मुकाम हासिल करेगी.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, घंटेभर में मिले 5 लाख के करीब व्यूज

पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर अपने नए गाने से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. पवन सिंह का नया गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ आज रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ ही खूब वायरल भी हो रहा है. गाने को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे हुए, लेकिन इस बीच पवन के इस गाने को तकरीबन 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना मशहूर म्यूजिक कंपनी वेब के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर नीतू श्री के इस ‘दहेज गीत’ को मिले 4 लाख से अधिक व्यूज, देखें Video

‘पुदीना ऐ हसीना’ एक शानदार गाना है, जिसका थीम बेहद रोमांटिक है. लॉक डाउन की वजह से एक प्रेमी यानी पवन सिंह की प्रेमिका घर में कैद हो जाती है. ऐसे में पवन उससे मिलने को बेताब रहते हैं. फिर पवन के दोस्त ने उसे अपनी प्रेमिका से मिलने की तरकीब बताया और दोनों ठेले पर पुदीना लेकर चल निकली. फिर जो हुआ वो देख कर आप भी दंग रह जायंगे. गाने में पवन ने इसी स्टोरी के जरिये एक प्रेमी की बेताबी का रखा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की ‘किट कैट जवानी’ ने चुराया फैंस का दिल, देखें Viral Video

पवन सिंह के इस बेहतरीन गाना पुदीना ऐ हसीना में अनुपमा यादव ने भी अपनी आवाज दी है. लिरिक्स कुमार पांडेय और अर्जुन अकेला का है. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो एडीटर रवि पंडित,पी आर ओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं. आपको बता दें कि पवन सिंह का गाना हमेशा से भोजपुरी के ऑडियंस के लिए प्राथमिकता रही है, इसलिए जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो वो तुरंत वायरल हो जाता है. वैसे भी पवन के चाहने वाले पूरे देश में हैं. बॉलीवुड की भी नज़र पवन सिंह के काम पर रहता है, तभी वे भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी पसंद किए जाने लगे हैं.

अक्षरा सिंह की ‘किट कैट जवानी’ ने चुराया फैंस का दिल, देखें Viral Video

भोजपुरी इंडस्ट्री की हरफनमौला अदाकारा व सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर से चर्चे में आ गयी हैं. वजह है उनका नया गाना ‘किट कैट जवानी’, जिसने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में आग लगा दी है. गाने का टाइटल बेहद सेंसेशनल है और गाना भी उतना ही मजेदार है.

इस गाने में प्यार की मिठास चॉकलेट फ्लेवर में अक्षरा लेकर आयीं हैं, जो लोगों को पसन्द आना लाजमी था. अक्षरा का यह गाना नव भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर नीतू श्री के इस ‘दहेज गीत’ को मिले 4 लाख से अधिक व्यूज, देखें Video

अक्षरा गाना ‘किट कैट जवानी’ को लेकर बेहद खुश हैं और जिस तरह से इस गाने को लोगों का प्यार मिल रहा है, वो कहती हैं कि यह गाना मनोरंजक और रोमांस वाला है. प्यार भले समझ से परे हो, लेकिन लोग करते हैं. किसी को चॉकलेट की मिठास इसमें मिलती है, तो किसी को कड़वाहट भी. लेकिन इस बार मेरा गाना प्यार वाले मिठास की है. आप जरूर देखिए और सुनिए. बेहद मजा आएगा. मैंने इस गाने को करते वक़्त खूब एन्जॉय भी किया है. आपको भी मजा आएगा.

ये भी पढ़ें- अब इस भोजपुरी एक्टर के साथ पर्दे पर धूम मचाएंगी Aamrapali Dubey, क्या होगा निरहुआ का रिएक्शन

मालूम हो कि गाना ‘किट कैट जवानी’ को अक्षरा ने अपने सुमधुर आवाज में गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी उनका कमाल का परफॉर्मेंस है. इस गाने में लिरिक्स जाहिद अख्तर और म्यूजिक विनय विनायक का है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) और प्रोड्यूसर राकेश गुप्ता है. यह गाना फिलहाल वायरल हो चुका है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.

‘सात फेरों के सात वचन’: इस भोजपुरी गाने ने 23 मिलियन व्यूज के साथ बनाया रिकॉर्ड, देखें VIDEO

इन दिनों विवाह का मौसम चल रहा है.विवाह के समय कई परंपराएं निभायी जाती हैं इन परंपराओं में नाच गाने का अपना एक महत्व है. जब किसी फिल्म में विवाह के अवसर पर गाया जाने वाले गीत का समावेष होता है, तो वह अतिलोकप्रिय हो जाता है.

कोरोना महामारी के बावजूद भीड़ न जुटाते हुए भी विवाह संपन्न हो रहे हैं. ऐसे ही विवाह के खास मौके के लिए सामाजिक मुद्दों को लेकर गाने बनाने के लिए मशहूर संगीत कंपनी ‘‘विजय लक्ष्मी म्यूजिक’’ का विवाह गीत ‘सात फेरों के सात वचन’ कुछ दिन पहले ही बाजार में आया था और बहुत ही कम समय में इसने 23 मिलियन व्यूज के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

vivah 1

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

इस गाने को अब तक 23,680,937 व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना इस बार शादी के मौसम में लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि इस पारम्परिक गाने को रिकॉर्ड व्यूज मिल रहे हैं.

vivah 2

यह एक विशुद्ध रूप से पारम्परिक विवाह गीत है,जिसकी प्रस्तुति कमाल की है. इस गाने को ‘विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून’ पर रिलीज किया गया है. इस गाने में आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, राजेश मिश्रा और रूपा सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh और हर्षिका पुनिचा की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

इस गाने को अंजली भारती ने गाया है. इसके गीतकार अमन अलबेला,संगीतकार लार्ड जी, निर्देशक रंजीत कुमार सिंह, मेक अप मैन जय शर्मा और हृतिक का है. विवाह गीत ‘सात फेरों के सात बचन‘ में हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर वचन का महत्व बेहद सरलता से बताया गया है. हिन्दू विवाह इस रस्म के बिना अधूरा माना जाता है. इसलिए ‘सात फेरों के सात बचन’ की अहमियत बेहद अधिक होती है, जो इस गाने से लोग आसानी से समझ सकते हैं. यह अनमोल सात बचन इससे
पहले इतनी सरलता से किसी गाने में नहीं पिरोए गए हैं.

अक्षरा सिंह को लेकर नीलकमल सिंह ने गाया अश्लील गाना, तो फिल्म एसोसिएशन ने उठाया ये कदम

फिल्म मेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिनाथ दुबे ने अश्लीलता के खिलाफ मुहिम छेड़ने की ठान ली हैं. उन्होंने तय कर लिया हैं कि संगठन अश्लीलता के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएगी. आए दिन देखा जाता रहा है कि भोजपुरी फिल्मों व सोशल मीडिया यूट्यूब आदि पर अश्लीलता अपने चरम पर है. खास कर भोजपुरी गायक अश्लील गीत संगीत परोस कर एक प्रकार से भोजपुरी समाज को बदनाम करने में लगें.

हाल ही में नीलकमल सिंह ने भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से संबंधित अश्लील व शर्मनाक गीत गाया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस प्रकार के कई मामले आए दिन देखने को मिलते हैं. लेकिन,यह मामला जब गरमाया और भोजपुरी फिल्म के गायक नीलकमल सिंह ने अशोभनीय कुकृत्य करते हुए भोजपुरी की मशहूर अदाकारा को लेकर इतने गंदे व अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. जिसे कोई भी अपनी पत्नी के सामने भी नहीं बोल सकता है.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh के इस गाने को मिले 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Viral Video

इस वायरल गाने में फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के नाम के साथ गाना गाया हैं. जो आज के समय में सोशल मीडिया पर हड़कंप मचाया हुआ है. इसके विरोध में उत्तरप्रदेश फिल्म मेकर एसोसिएशन ऐसे गायको के खिलाफ कानूनी करवाई करने को लेकर तैयार हैं. संगठन के अध्यक्ष शशि नाथ दुबे निर्माता व वरिष्ठ पत्रकार हैं.

उनका कहना है कि भोजपुरी समाज में महिला को सम्मान दिया जाता हैं. ऐसे में अश्लील गीत संगीत व द्विअर्थी संवाद की फ़िल्मों का विरोध होना चाहिये. इस तरह के असामाजिक गीत संगीत और फ़िल्मों पर रोक लगानी  चाहिए.जिससे भोजपुरी समाज सुरक्षित रहें. वर्तमान समय में भोजपुरी समाज इतना अच्छा समाज हैं और भोजपुरी समाज की महिलायें संस्कारी हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से हुआ इस भोजपुरी एक्टर की मां का निधन, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

ऐसे में अश्लीलता अनुचित व असभ्य हैं.इसके खिलाफ उतरप्रदेश फ़िल्म मेकर एसोसिएशन हाईकोर्ट इलाहाबाद में मामला दाखिल करने की योजना बना चुकी हैं.

शशिनाथ दुबे ने यह भी कहा कि वे अक्षरा सिंह के साथ हैं. सभी के घर परिवार में बहन माँ बेटी बहु है. नीलकमल सिंह के घर में शायद नहीं हैं.जिसके कारण वह असभ्य गीत संगीत से सुसज्जित गाने गाकर स्टार बनना चाहते हैं.जनता से अपील भी करते हुए शशिनाथ दुबे ने कहा दर्शक वर्ग भी आवाज उठाये कि भोजपुरी समाज में अश्लीलता गलत है.

Pawan Singh और हर्षिका पुनिचा की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

‘‘यशी फिल्म्स’’ व ‘‘एंटर 10 रंगीला’’  के यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी कलाकार पवन सिंह व दक्षिण भारतीय अदाकारा हर्षिका पुनिचा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के‘ का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल गया. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है.

फिल्म की कहानी लंदन में गढ़ी गयी है, जहां एक भोजपुरी समाज का शख्स चाहता है कि विदेश में भी वह अपने संस्कारों के साथ जिंदगी गुजारे और अपने बेटे की शादी देसी तरीके से संपन्न करे.

सफलतम गीत ‘‘छलकत हमरो जवनिया’’  के बाद पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी फिल्म ‘‘हम हैं राही प्यार के’’ में एक धमाकेदार गाने में धमाल मचाने वाली है. यही नही भोजपुरी की चर्चित शहर आफसा पर एक गाना भी फिल्माया गया है जो काफी जानदार है.पवन सिंह की यह फिल्म उन कुछ बेहद महत्वपूर्ण फिल्मों में से है, जिनकी शूटिंग लंदन में हुई है. फिल्म का टीजर इस बात की ओर इशारा करता है कि इसकी कहानी देश और परदेस के बीच जुड़ी है.

ये भी पढ़ें- Sambhawna Seth पिता को याद कर हुईं इमोशनल, कोरोना से हुआ था निधन

‘यशी फिल्म्स प्रा. लि.’ प्रस्तुत और डिवाइन पिक्चर्स प्रा. प्रोडक्शन व जबावा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तली बनी फिल्म ‘‘हम हैं राही पर के’’ के निर्माता अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय, सह निर्माता प्रशांत जम्मुवाला हैं, जिन्होंने कहा कि यह फिल्म की एक झलक है.

हमने इस फिल्म को अनोखे कांसेप्ट के साथ बनाया है. यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म एक सामाजिक सरोकार वाली है, जिसे लोग अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे. फिल्म के गाने, संवाद, स्क्रीनप्ले, एक्शन, इमोशन, डांस सभी दर्शकों को फिल्म से बंधे रखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

प्रेमांषु सिंह निर्देशित फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के‘ में पवन सिंह और हर्षिका पुनिचा के साथ दीपक सिन्हा, पदम् सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, संजय महानंदा, महिमा गुप्ता और अनन्या की भी अहम भूमिकाएं हैं. संगीतकार ओम झा,गीतकार अरविंद तिवारी, श्याम देहाती, प्रिन्स दुबे, यादव राज व उमालाल यादव,पटकथा लेखक प्रेमांशु सिंह और अरविंद तिवारी,नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे और रिकी गुप्ता,काय्रकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह और प्रभव चतुर्वेदी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें