कई देवी गीत,भक्ति गीत, आरतियां गाने के अलावा ‘चहिला तोहके’व अन्य गीतों को अपनी सुमधुर आवाज में गाकर अपनी एक अलग व खास पहचान बना चुकी वागीशा झा इन दिनों विवाह गीत ‘‘चुटकी
भर सिंदूर’’को स्वरबद्ध कर हंगामा बरपा रही हैं.

जी हाॅ!इस विवाह गीत को अब तक एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.और हर दिन इस गीत के म्यूजिक वीडियो को देखने और इसे सराहने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. गीत ‘‘चुटकी भर सिंदूर’’को पारंपरिक विवाह गीतों के संकलनकर्ता के रूप में मशहूर भोजपुरी संगीत कंपनी ‘‘विजय लक्ष्मी
म्यूजिक’’ही ‘विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून यूट्यूब चैनल पर बाजार में लेकर आयी है. यह गीत इन दिनों शादी व विवाहोत्सव में खूब सुना जा रहा है. इस वजह से गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की ‘किट कैट जवानी’ ने चुराया फैंस का दिल, देखें Viral Video

बेजोड़ गायिका वागीशा झा की आवाज में इस गीत का जादू दर्शकों पर खूब देखने को मिल रहा है. वागीशा झा इस गीत को मिले एक मिलियन व्यूज को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं-‘‘यह गाना मेरे दिल के सबसे करीब है. हिंदू धर्म में माना गया है कि सिंदूर दान के पश्चात ही विवाह की पूर्णता होती है.

ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी गाने ने दिखाई शराबी आदमी की पत्नी की तड़प, देखें Video

महिलाओं में माथे पर कुमकुम (बिंदी) लगाने के अतिरिक्त मांग में सिंदूर भरने की प्रथा अति प्राचीन है.यह उनके सुहागिन होने का प्रतीक तो तो है ही, साथ ही इसे मंगलसूचक भी माना जाता है. इसी चीज को हमने इस गीत में पिरोया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...