‘कुमकुम’ फेम अनुज सक्सेना को रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में किया गया गिरफ्तार

टीवी के फेमस एक्टर अनुज सक्सेना को 141 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अनुज सक्सेना के ऊपर कई मामले दर्ज किए गए हैं.

खबर ये आ रही है कि अनुज सक्सेना ने कोर्ट से अपील करते हुए उन्होंने जमानत दिए जाने की मांग की है. दरअसल अनुज ने कहा है कि उनकी कंपनी किट्स और सैनिटाइजर बनाती हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी जाए.

ये भी पढ़ें- ‘ज्योति’ एक्ट्रेस Sneha Wagh के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुज सक्सेना पर चीटिंग, आपराधिक साजिश सहित का आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. निवेशकों का दावा है कि अनुज ने उन्हें बेहतर रिटर्न का वादा साल 2012 में निवेश कराया था. यह पैसा उन्हें 2015 में लौटाना था मगर कंपनी ने निवेशकों को न तो कोई जवाब ही नहीं दिया और न ही पैसा.

वर्कफ्रंट की बात करे तो अनुज सक्सेना ने कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन, कोरा कागज, कुसुम, , कुछ पल साथ तुम्हारा, सारा आकाश, रिश्तों की डोर जैसे कई हिट टीवी सीरियलों में काम किया है.

ये भी पढ़ें- Imlie की होगी सरेआम बेईज्जती अब क्या करेगा आदित्य

‘ज्योति’ एक्ट्रेस Sneha Wagh के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को तबाह कर दिया है. हर रोज लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा रहे हैं.  कोरोना वायरस का कहर टीवी इंडस्ट्री पर भी टूट पड़ा है. अब खबर ये आ रही है कि सीरियल ‘ज्योति’  एक्ट्रेस  स्नेहा वाघ के पिता का इस वायरस के कारण निधन हो गया है.

बताया जा रहा है कि स्नेहा वाघ के पिता को निमोनिया हो गया था. और उनका कोराना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाया गया था. इस वायरस की वजह से स्नेहा वाघ के पिता हालत बिगड़ गई और उनको बचाया नहीं जा सका.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Wagh (@the_sneha)

 

स्नेहा वाघ अपने पिता की निधन से बुरी तरह टूट गई हैं. और उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयेर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘एक महीने तक निमोनिया और कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद मैंने अपने पिता को खो दिया.

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं शूटर दादी, कोरोना से हुआ निधन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Wagh (@the_sneha)

 

उन्होेंने आगे  लिखा कि मेरा दिल हजारों टुकड़ों में टूट कर बिखर गया है. मेरी जिंदगी का सबसे मजबूत स्तम्भ मेरे साथ नहीं है. मुझे आज से पहले इतना ज्यादा दर्द कभी नहीं हुआ. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी जिंदगी किस हालत से गुजर रही है. अपने परिवार को खोने का गम हर चीज से बढ़कर है.

ये भी पढ़ें- कसौटी जिंदगी के 2 फेम एक्टर Sahil Anand ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, रखा ये नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Wagh (@the_sneha)

 

स्नेहा वाघ ने दूसरी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि  मेरे प्यारे पापा, आप अपनी बातों से लोगों को हंसाया करते थे, आपकी वजह से हमारा दिन अच्छा जाता था. आप एक अच्छे दिल के इंसान थे. आपने हमेशा मुझे ईमानदारी सिखाई, आप चाहते थे कि मैं एक बेहतर इंसान बनूं.

उन्होंने आगे लिखा कि  ये सोच कर मेरा दिल रो रहा है कि अब आप हमारे बीच नहीं है. आपके जाने के बाद हमारी जिंदगी में खालीपन हो गया है.

कसौटी जिंदगी के 2 फेम एक्टर Sahil Anand ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, रखा ये नाम

सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) फेम एक्टर साहिल आनंद (Sahil Anand) के घर एक नये मेहमान ने  दस्तक दी है. जी हां, साहिल आनंद पापा बन गए हैं.

साहिल आनंद की पत्नी रंजीत मोंगा ने एक बेटे को जन्म दिया है. साहिल आनंद ने ये खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. साहिल आनंद ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajneet Monga (@mongarajneet)

 

साहिल आनंद ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, हैलो… मैं शहराज आनंद हूं. मैं 14 अप्रैल 2021 को पैदा हुआ हूं. मेरे आने के बाद से मेरे माता पिता चांद पर पहुंच गए हैं. मेरे माता पिता का कहना है कि मुझसे अच्छा तोहफा उनको किसी ने नहीं दिया. मैं उनका बेस्ट गिफ्ट हूं. वो मुझे बहुत प्यार कर रहे हैं. मेरे चारों तरफ केवल प्यार की बहार है.

Imlie की होगी सरेआम बेईज्जती अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sahil Anand (@sahilanandofficial)

 

उन्होंने आगे लिखा, मैं इस समय खूब शोर मचाता हूं. जब मन करता है तब सो जाता हूं. मैं जमकर दूध पी रहा हूं. मैं खाना खाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हमारी फिर से मुलाकात जरूर होगी. बाय.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

तो वहीं साहिल आनंद की पत्नी ने भी अपने बेटे की प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में साहिल आनंद, रंजीत मोंगा अपने बेटे का हाथ थामे दिख रहे हैं.

जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों सोशल मीडिया पर  काफी एक्टिव है. कुछ महिनों पहले ही वह मां बनी है. और आए दिन वह अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस उनके पोस्ट पसंद करते हैं पर अब उनके लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. जी हां आइए बताते है क्या है पूरा मामला.

अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट को शेयर किया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट के ऑर्गेंजा काफ्तान में नजर आ रही हैं. अनीता हसनंदानी ने ये फोटोशूट अपनी बिल्डिंग के छत पर ही करवाया है.

ये भी पढ़ें- मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

 

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अनीता की जमकर लताड़ लगाई है. यूजर ने लिखा है, एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैंने इस पेंडमिक में आपको कुछ भी करते हुए नहीं देखा है. कम से कम आपको संवेदनशील तो होना चाहिए.

उस यूजर ने आगे ये भी लिखा,  ‘इस वक्त हमें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि आपको कितने गुडी बैग मिले हैं या आपने कितने शूट्स किए हैं. खैर..ख्याल रखिए…आपको अनफॉलो कर रहा हूं… आप ऐसा कुछ भी नहीं कर रही हैं कि आपको फॉलो किया जाए.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के बाद अब असल जिंदगी में भी सिंगर बने ‘कुमकुम भाग्य’ के ‘किंग’ मिशाल रहेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस इस यूजर को क्या जवाब देती हैं. आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हई थी.

शादी के 10 साल बाद Mohit Malik बने पापा, पत्नी अदिति शिरवाइकर ने दिया बेटे को जन्म

सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम एक्टर मोहित मलिक पापा बन गए हैं. जी हां, यह खुशखुबरी सोशल मीडिया से मिली है. मोहित मलिक की पत्नी अदिति शिरवाइकर एक बेटे को जन्म दिया है.

यह गुड न्यूज मोहित मलिक ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. एक्टर ने बहुत क्यूट तस्वीर शेयर कर बताया कि वह पापा बन गए हैं. मोहित मलिक ने अपने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113)

 

आपको बता दें कि इस तस्वीर में मोहित मलिक ने अपनी पत्नी का हाथ थाम रखा है. तो पालने में बेबी लेटा हुआ नजर आ रहा है. मोहित मलिक की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Shirwaikar Malik (@additemalik)

 

एक्टर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘डीयर यूनिवर्स… मुझे ये आशीर्वाद देने के लिए आपका शुक्रिया… मुझे मिड नाइट क्राइज देने के बहुत धन्यवाद… मैं इस समय बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मेरे घर पर एक बेटे ने दस्तक दी है.

ये भी पढ़ें- मालिनी के सामने आएगा आदित्य और Imlie की शादी का सच!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Shirwaikar Malik (@additemalik)

 

उन्होंने आगे लिखा कि हमारी जिंदगी में इसे भेजने का शुक्रिया. मेरे लिए पिता बनना एक मैजिक की तरह है. हम हमेशा खुश रहेंगे. मोहित मलिक की पत्नी अदिति शिरवाइकर ने भी अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है. फैंस उन्हें लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून! पढ़ें खबर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की नई चाल का क्या होगा अंजाम, सई-विराट में बढ़ेंगी दूरियां?

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए बताते हैं शो के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल में जल्द ही पाखी का नया रूप देखने को मिलने वाला है. जी हां, चौहान हाउस से सई के जाने के बाद अब पाखी विराट को पाना चाहती है. तो वहीं उधर सई ने चौहान हाउस में दोबारा आने से मना कर दिया है.

 

तो इधर पाखी विराट के करीब आने की कोशिश कर रही है. पाखी ने विराट के मन में सई के खिलाफ कान भी भरती नजर आ रही है. खबर यह आ रही है कि इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट, पाखी की इस हरकत से से तंग आ जाएगा और वह उसको मना करेगा. तो पाखी अपनी बेईज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और सई से बदला लेने का प्लान बनाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक तरफ पाखी चाहती है कि विराट और सई को अलग हो जाए तो दूसरी तरफ बरखा चाहती है कि सई और विराट एक हो जाए. बरखा के आने से पाखी का हर एक प्लान चौपट होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT♡ (@ghkkpm_lovely)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी अपने चाल में कामयाब होती है?  या सई और विराट हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे?

Anupamaa स्टार रूपाली गांगुली हुईं थीं रोड रेज का शिकार, बाइकसवारों ने बेटे के सामने की थी बदतमीजी

स्टार प्लस का चर्चित सीरियल  अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अब खबर यह आ रही है कि अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली रोड रेज का शिकार हो चुकी हैं. जी हां, यह हादसा उनके साथ तब हुआ जब वह बेटे को छोड़ने स्‍कूल जा रही थीं.

दरअसल रूपाली गांगुली ने खुद इस हादसे के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उसी दौरान बाइकसवारों ने उन पर हमला किया. इस हादसे के वक्‍त रूपाली गांगुली काफी डर गई थीं.

ये भी पढ़ें- Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने पुलकित के खिलाफ रची साजिश का किया खुलासा, आएगा नया ट्विस्ट

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली गांगुली ने बताया है कि जब वो अपने पांच साल के बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं. रुपाली के साथ कार में उनका बेटा और उसकी केयरटेकर मौजूद थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उसी दौरान बाइकसवारों ने उनका कार के शीशे तोड़े और धमकी देना शुरू कर दिया था. इस हादसे में रूपाली के हाथ में चोट लगी थी और उनका बेटा काफी डर गया था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

बताया जा रहा है कि यह घटना मुंबई के वर्सोवा में अगस्‍त 2018 में हुई थी. खबरों के अनुसार  रूपाली की गाड़ी बाइक पर जा रहे दो लोगों से टकरा गई. रुपाली ने तुरंत इसके लिए माफी मांगी लेकिन बाइकसवार सुनने को राजी ही नहीं हुए. उन लोगों ने रूपाली से बदतमीजी शुरू कर दी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई की याद में विराट का हुआ बुरा हाल, अपनी गलती के लिए मांगी माफी

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  काफी कम टाइम में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. सीरियल में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई चौहान हाउस के बाहर खूब तमाशा कर रही है. तो वही दूसरी तरफ सई के लिए चौहान हाउस का दरवाजा बंद हो जाता है. देवयानी और पुलकित की शादी करवाने के बाद सई घर वापस आती है तो ना विराट और ना ही कोई और सदस्य उसके लिए दरवाजा खोलता है.

ये भी पढ़ें- His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

 

तो वही सई चौहान हाउस छोड़कर चली जाएगी और वो विराट से ये भी कहती हुई नजर आएगी कि जल्द ही उसके सामने सच आएगा. तो दूसरी तरफ सई के जाने के बाद से विराट का बुरा हाल होगा. वह उसे खूब याद करेगा.

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट के सामने जल्द ही भवानी और पाखी की पोल खुलने वाली है कि उन दोनों ने मिलकर किस तरह देवयानी और सई को परेशान किया है. विराट को अपनी गलती का एहसास होगा कि उसने सई के साथ कितना गलत किया है.

ये भी पढ़ें-  रिपोर्टर ने बनाया Imlie और आदित्य का वीडियो क्लिप, अब आएगा नया ट्विस्ट

आप ये भी देखेंगे कि सई भवानी से कहेगी कि वो जल्द ही उसके घमंड को चूर-चूर करने वाली है. सई की बातों को भवानी हल्के में लेगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

टीवी एक्टर्स या बॉलीवुड एक्टर्स इन दिनों अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिये एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन कई बार फैंस इन कलाकारों का ही मजाक बनाते हैं.

और फैंस को इनके पोस्ट का बेसब्री से भी इंतजार रहता है तो वहीं इन्हें ट्रोल करने का भी मौका गंवाना नहीं चाहते. ऐसा ही कुछ सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) के साथ हुआ था तो अब इस लिस्ट में इस सीरियल में पाखी का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का जुड़ चुका है.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा के हाथ में दिखी ये रिंग, क्या कर ली हैं Arjun Kapoor से सगाई?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

दरअसल एक महीने पहले ही नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की रोका सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि  जब हम दोनों रोका के समय कन्फ्यूज थे. मैं और नील सोच रहे थे कि क्या चल रहा है यार!

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक्ट्रेस की यही बात लोगों को अच्छी नहीं लगी और इस कैप्शन के लिए लोगों ने लोगों को ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल करना शूरू कर दिया. कई यूजर्स ने उन्हें गालियां भी दी.

लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स के कमेंट्स को शेयर करके लिखा, ‘ओके बीसी मतलब विफोर कोविड… एक्ट्रेस का कहना है कि कोविड के समय ही हुई थी और हां रोका तो मेरा ही था अब रोक सको तो रोक लो, आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- मालिनी लगाएगी पति चुराने का इल्जाम तो Imlie उठाएगी ये कदम

Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे सीरियल  का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.

जी हां, इस सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट ने भवानी से वादा किया है कि वो सई को उसकी औकात दिखाकर ही दम लेगा. उसने सई से ये भी कहा कि वह उससे नफरत करता है और उसके घर में उसके लिए कोई भी जगह नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने जीता कोरोना से जंग, अगले हफ्ते शुरू करेंगी शूटिंग

दरअसल पुलकित और देवयानी की शादी की वजह से विराट और सई के बीच जंग जारी है. तो वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई चौहान हाउस का दरवाजा खटखटाती रहेगी लेकिन कोई भी दरवाजा नहीं खोलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

इसके बाद सई आसापास को लोगों से ,कहेगी कि उसके घरवाले उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं और दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. तो दूसरी तरफ विराट ये सब देखकर और भी गुस्सा हो जाएगा. और सई को खूब खरी-खोटी सुनाएगा.

विराट की बातें को सुनकर सई चौहान हाउस की चौखट से ही वापस लौट जाएगी. सई और विराट के बीच बढ़ती हुई दूरियों को देखकर पाखी और भवानी काफी खुश होंगे. अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई भवानी का पर्दाफाश कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें