एकता कपूर के पौपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के-2' में अनुराग बसु का रोल करने वाले टीवी एक्टर पार्थ समथान एक बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. इससे पहले वो एम.टी.वी इंडिया के पौपुलर शो “कैसी ये यारियां” में मानिक मल्होत्रा का रोल कर चुके हैं. पार्थ अक्सर ही अपने लुक्स से फैंस को इम्प्रेस करते रहते हैं. अगर आप भी पार्थ की तरह हैन्डसम और कूल दिखना चाहते है तो उनके ये लुक्स अपना सकते हैं.
1. पार्थ समथान का कूल लुक
लोगों को समर में अक्सर ये तय करने में काफी प्रौब्लम आती है कि वे ऐसा क्या पहने जिससे वो स्टाइलिश दिखे के साथ-साथ कम्फरटेबल भी महसूस करें और स्मार्ट भी लगें. ऐसे में आप पार्थ का ये लुक ट्राय कर सकते हैं. इस फोटो में पार्थ ने पिंक कलर की हाफ स्लीव्स टी-शर्ट और व्हाइट कलर का ट्राउजर पहन रखा है. साथ ही उन्होनें धूप से बचने के लिए शेड्स भी पहन रखे हैं.
2. ट्राय करें पार्थ सम्थान का कैजुअल लुक
हाल ही में पार्थ समथान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक कैजुअल लुक फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वे बेहद ही कूल दिखाई दे रहे हैं. पार्थ ने इस फोटो में एक लाइट कलर की जैकेट के साथ ब्लू ‘Rugged’ जींस पहन रखी है. आप भी ये लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में कूल दिखने के लिए ट्राय कर सकते हैं.