हम तो हमेशा से इश्क में डूबे थे, लोगों को लगा कि फरवरी आ गया है. जब से प्यार करने वालों ने वैलेंटाइन डे पर इश्क की अहमियत समझी है, तब से फरवरी का महीना उन के लिए बहुत खास हो गया है. हाथों में लाल गुलाब और गिफ्ट लिए प्रेमी जोड़े 14 फरवरी को कहीं भी दिख जाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन डे से पहले भी कई ऐसे दिन आते हैं, जहां आप अपने लव पार्टनर को अलगअलग तरीके से लुभा सकते हैं और उसे खास महसूस करा सकते हैं.
इन दिनों को ही 'वैलेंटाइन वीक' कहा जाता है, जो 7 फरवरी को 'रोज डे' के साथ शुरू होता है. मतलब दोस्ती की शुरुआत. अगर आप का गुलाब कुबूल कर लिया गया है, तो इस के बाद अगले दिन 8 फरवरी को आता है 'प्रपोज डे', जिस पर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
पर यह इजहार कैसे हो? वह जगह कौन सी हो जहां आप अपने माशूक को अपने दिल का हाल बयां कर दें? सब से जरूरी तो यह कि वह कौन सा कारगर तरीका है, जो आप के प्रपोज को यादगार बना दे?
जानिए कुछ टिप्स अपने दिलबर को प्रपोज करने के :
गाड़ी उठा, इश्क वाला म्यूजिक बजा
प्रपोज डे पर अगर आप ने सोच लिया है कि अपने पार्टनर को प्रपोज करना चाहते हैं, तो लौंग ड्राइव बहुत ही अच्छा औप्शन है. गाड़ी उठाई, पैट्रोल भरवाया और अपने पार्टनर के साथ लौंग ड्राइव पर निकल जाएं और कार में ऐसे रोमांटिक गाने चलाएं, जो आप दोनों को बहुत पसंद हैं. ऐसे में अगर आप प्रपोज करेंगे, तो यकीनन आप का पार्टनर हां कर देगा.