पुरुषों की ऐसी कई आदतें होती है जो महिलाओं को बिलकुल पसंद नहीं होती है. तो आज हम इस आर्टिकल में उन्ही आदतों की बात करेंगे. ये ज़रुरी नहीं कि सिर्फ ये बाते गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के बीच लागू होती हो, बल्कि पति-पत्नी के बीच भी ऐसी कई बातें होती है जो महिलाओं को पुरुषो की नहीं पसंद आती है. रिश्ते में ये ज़रुरी है कि दोनों तरफ से स्पोर्ट किया जाए. वरना रिश्ता कमजोर हो जाता है और उसका सबसे बड़ा कारण होता है कि महिलाओं को ना पसंद आने वाली आदतों को उपयोग करना.
- इमोशनली कनेक्टेड ना रहना - महिलाएं अक्सर चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें सुने, उन्हें साहनुभूति दे और इमोशनली तौर पर भी सपोर्ट करे. वहीं कई बार लड़के इन बातों को अनदेखा करके उन्हें समझने की कोशिश नहीं करते और जब भी वे आपसे कुछ शेयर करने की कोशिश करती हैं तो पुरुष समझते नहीं हैं, ऐसा होने से महिलाएं निराश हो सकती हैं.
- जिम्मेदारियों को गंभीरता से ना लेना- महिलाएं अक्सर अपने परिवार और घर की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा लेती हैं लेकिन अगर घर के किसी काम में उनके पार्टनर की जरूरत हैऔर अगर ऐसे में वह घरेलू कामों में कुछ मदद नहीं करेंगे तो महिलाओं को वह बात अच्छी नहीं आएगी. मानकर चलें आप मार्केट जा रहे हैं . आपकी पार्टनर आपसे कुछ सामान लाने के लिए कह देती है और अगर आप ऐसा करना भूल जाते हैं तो क्या होगा ये आपको अच्छे से पता है.
- टॉक्सिक रिलेशनशिप - कोई भी रिलेशन प्यार से चलता है ना कि टॉक्सिसिटी से. दरअसल, कुछ पुरुष शुरू से ही स्ट्रिक्ट, फीलिंग ना दिखाने वाले होते हैं. जिससे रिलेशन पर नेगेटिव असर होता है. कुछ महिलाओं को आपका ऐसा व्यवहार करना पसंद नहीं आएगा और वे इमोशनली रूप से आपसे कनेक्टेड नहीं हो पाएंगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
पुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशन
प्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्स
चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप
सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरस सलिल से और