सर्दियों में पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा, जल्द ही आपके बोर्ड परीक्षा होने वाले है , वहीं अगर आप टॉप कॉलेज में  नामांकन के लिए आयोजित होने वाले परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, आप के लिए भी यह समय बहुत खास है, 3 महीने के उपरांत आप सभी का परीक्षा होने वाला है , तो आईए जानते है, 06 विंदुओ में  कैसे नए तकनीक के मदद से पढ़े और कम समय में अधिक टॉपिक याद रखे.

  1. अपना नोट्स खुद बनाये - आज सूचना क्रांति के इस युग में इंटरनेट ने शिक्षा को एक व्यापक स्वरूप प्रदान किया है. जिसके चलते युवाओं की पढ़ाई के तरीके में काफी बदलाव आ गया है. पहले इतिहास, भूगोल, हिंदी जैसे किसी भी विषय को विद्यार्थी पहले बार बार पढ़कर बोल-बोलकर याद किया करते थे. वहीं अब इन विषयों को विद्यार्थी एक टेक्निकल एप्रोच के साथ पढ़ते हैं. जिसमें वे चार्ट बनाकर या फिर एक पूरा पैटर्न बनाकर विषयों को समझते और याद करते हैं. जिससे न तो उन्हें विषय बोरिंग लगते हैं और वे उन्हें लंबे समय तक भी याद रख पाते हैं.

2. चार्ट पैटर्न - बैंक परीक्षाओं की तैयारी करने वाली मनीषा का कहना है कि याद करने का सबसे बेस्ट तरीका चार्ट पैटर्न है. इसमें कम शब्दों में एक पेज में सारी महत्वपूर्ण जानकारी सही सही रूप में आ जाती है. जिससे दो-तीन बार ध्यान से पढ़ने पर सारी जानकारी याद हो जाती है. मै अपने सभी छात्रों का इसका सुझाव देती हूँ . अब छात्र एग्जाम के समय इसी पैटर्न से पढ़ाई करते हैं. इससे कम समय में मैं किसी भी टॉपिक का अधिक से अधिक पोर्शन कवर कर लेती हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...