लड़को में मूंछे और बियर्ड रखने का चलन काफी समय से चल रहा है ज्यादतर आदमी विराट कोहली की तरह बियर्ड रखना पसंद करते है लेकिन उतना ही क्रेज मूंछे रखने का भी है, हालांकि मूंछे कैसी और कौन सी रखनी चाहिए इसके लिए ज़रुर है कि आपको अच्छी जानकारी हो, तो आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए है जिससे आप अपनी पसंद की मूंछे रख सकेंगे.

1. मूंछों काटने का सही समय

मूंछों को अपने हिसाब से ट्रिम करना है तो इनको शुरुआती दिनों में ही ट्रिम कर लें. इससे इन्हें हटाना कठिन नहीं होता है.लेकिन असल शेप देने का समय होगा इसके करीब 4 हफ्ते बाद. इस वक्त आप मूंछों के कंघे और वैक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस दौरान आप मूंछों के गैप भी सेट कर पाएंगे

2. मूंछों वाला कंघा

मूंछो पर कंघे का इस्तेमाल करना बेहतर होता है, इससे आप वैक्स कराने के बाद भी कर सकते है.तब आप वैक्स को बराबरी से फैला भी सकते है. मूंछो में गैप करने के लिए भी कंघा काम आता है.

3. गीली मूंछें हैं तो

मूंछें जब गीली होती हैं तो उन्हें काटने और ट्रिम करने की कोशिश बिल्कुल न करें. गीले बाल भारी हो जाते हैं और काटना मुश्किल होता है. गीले बालों को काटने के बाद जब ये सूखेंगे तो ये जरूरत से ज्यादा छोटे लग सकते हैं. इसलिए इन्हें सूखने पर ही काटें.

4. फेस स्क्रब के फायदे

मूंछें अच्छे से बढ़ें इसके लिए जरूरी है कि उनके पीछे स्किन साफ़ सुथरी रहे. इसमें डेड स्किन बिल्कुल भी ना हो. इसके लिए जरूरी है कि अच्छा फेस स्क्रब इस्तेमाल किया जाए. इसके पहले शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...