सेल्फ केयर की बात सबसे पहले आती है. चाहे कोई महिला हो या पुरुष सेल्फ केयर सबसे ज्यादा जरुरी हैं. इससे आप लोगों के नजरों में बढ चढ़कर दिखते हैं. ऐसा ही आजकल कोरियन सिक्न केयर टिप ज्यादा पौपुलर है. जिसे पहले सिर्फ महिलाओं से जोड़कर देखा जाता था और अब ये पुरुषों पर भी लागू होता हैं. जिसे आप कुछ आसान तरीकों से अपनाकर अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं.

कोरियन स्किन केयर का इस्तेमाल करना बेहजद ही असान है. लेकिन हां, ये उन पुरुषों के लिए ही है जो सच में स्किन केयर पर समय देते हैं. ये उनके लिए बिल्कुल नहीं है जो सिर्फ अच्छे कपड़े पहनकर और डियो छिड़क कर चल देते हैं.

कोरियन स्किन का त्वचा पर असर जल्दी दिखता है लेकिन इसको इस्तेमाल करने में समय भी देना पड़ता है. क्या और कैसे करना होगा जानते हैं-

1. क्या है कोरियन स्किन केयर

कोरियन मानते हैं कि आप अपना भविष्य अपने चेहरे में देख सकते हैं. इसलिए वो अपने चेहरे पर खूब ध्यान देते हैं. इसमें हायड्रेशन, पोषण और सुरक्षा सबकुछ शामिल होता है. ये लम्बी प्रकिया होती है लेकिन एक बार लाइफस्टाइल में शामिल हो जाने के बाद इसको आजमाना दिक्कत नहीं देता है.

2. ऑयल क्लींजर का असर

कोरियन स्किन केयर का ये पहला स्टेप है. इसमें ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन से प्रदूषण और गंदगी को निकाल देता है. इससे स्किन को तेल का पोषण भी मिलता है जो अंदर तक स्किन को रिलैक्स भी कर देता है. इससे सुबह या रात को सोने से पहले मसाज करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...