क्या आप जानते हैं कि एक लव बाइट लगभग 2 हफ्तों तक रह सकती है. कई बार ऐसा हो जाता है कि हम लव बाइट की वजह से घर वालों के सामने या बाकी लोगों के सामने शर्मिंदा महसूस करते हैं और इसलिए चाहते हैं कि यह जल्द से जल्द गायब हो जाए.

 उदाहरण 1

इरफान खान भले ही इस दुनिया से चले गए, लेकिन आज भी सभी उनकी बातें याद कर रहे हैं. इरफान अपने बच्चों के काफी क्लोज थे और वह उनके साथ काफी फ्रैंक थे. अब इरफान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने बच्चों को लेकर बात की थी. इरफान ने इंटरव्यू में कहा था, मैं अपने बच्चों के साथ हर टॉपिक पर बात करता हूं. अभी हाल ही में मैंने अपने बेटे के गले पर लव बाइट देखा. मैंने उससे पूछा तो वह बोला कि पापा रैशेज हैं. मैंने उससे कहा था, मुबारक हो बेटे.

इरफान ने कहा था कि इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन अगर मां-बाप बच्चों को जानेंगे नहीं तो यह गलत है.

वैसे तो लव बाइट को हटाने के बहुत से तरीके आपको  गूगल पर मिल जाएंगे. परंतु वह जल्दी असर नहीं करते. फिर आप का अधिकतर समय बरबाद हो जाता है. परंतु आज आप जानेंगे की लव बाइट को गायब करने के असरदार तरीके कौन कौन से हैं जोकि बहुत जल्दी काम करते हों.

परंतु लव बाइट को ठीक करने से पहले हम थोड़ा बहुत इस के बारे में जान लेते हैं. आप की नसो पर बहुत अधिक प्रेशर एक दम पड़ने से वहां खून थोड़ा सा इकठ्ठा हो जाता है. दवाब की वजह से आप की नस से वह खून लीक होने लग जाता है और इस वजह से ही वहां एक चोट के जैसा निशान हो जाता है.  जिसे हम हिकी या लव बाइट कहते हैं. यह निशान एक से दो हफ्ते तक आप की स्किन पर रहता है और उसके बाद स्वयं ही ठीक हो जाता है परन्तु यदि आप इसे साधारण समय से जल्दी ठीक करना चाहते हैं तो निम्नलखित टिप्स का पालन कीजिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...