लंबे कुरते, सलवार और दुपट्टे के साथ जब 2 चोटियों वाली नैना इंगलिश सीखने की क्लास में दाखिल हुए तो अचानक सब की नजरें उस की तरफ उठ गईं. उस की 2 चोटियां, ढीली सलवार और फ्लैट चप्पल के साथ कंधे पर कपड़े का बैग टांगने का अंदाज देख कर शहरी लड़केलड़कियों में कानाफूसी शुरू हो गई, लेकिन एक स्टूडैंट नीरजा को यह सब अच्छा नहीं लगा.

नैना यह भांप गई और उस ने नीरजा के आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं नैना हूं. मुझे गांव से आए एक महीने से ज्यादा नहीं हुआ है और मैं यहां अपना इंगलिश ठीक करने आई हूं. पर ऐसा लग रहा है जैसे सब मुझे ही देख कर हंस रहे हैं. क्या सचमुच इतनी अजीब लग रही हूं मैं?’

नीरजा ने बड़े प्यार से कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है नैना. तुम्हारा लुक कुछ अलग है न, इसलिए इन लोगों ने इस तरह से तुम्हें देखा है. तुम घबराओ नहीं. मैं तुम्हें यहां का रहनसहन और जीने का तरीका बता दूंगी.’

नैना ने मुसकरा कर सहमति दे दी और अगले ही दिन नीरजा नैना को ब्यूटी पार्लर ले गई. उस ने सब से पहले नैना की लंबी चोटियों को कटवा कर बाल कंधे तक करवा दिए. स्टाइलिश कटिंग के साथसाथ उसे जुल्फों को खुला रखना सिखाया. उस के आइब्रोज वगैरह बनवाए. उस की वैक्सिंग करवाई. मैनीक्योर, पैडीक्योर करवाया. इस के बाद वह नैना को एक शोरूम में ले कर गई और वहां से कुछ स्टाइलिश कपड़े और फुटवियर भी दिलवाए और कुछ दिनों तक उसे बातचीत का तरीका भी सम?ाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...