लड़कियों के औफिस बैग में कुछ हो या न हो लेकिन मेकअप प्रोडक्ट जरूर मिल जाएंगे और हों भी क्यों न, सुबह से ले कर शाम तक औफिस में रहना होता है तो टचअप के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का होना जरूरी है क्योंकि ये भी कुछ उन पर्सनल चीजों में से हैं जो हम किसी और के इस्तेमाल नहीं कर सकते और न ही शेयर करनी चाहिए.

लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं लड़कों की, जी हां लड़कों को भी कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपने औफिस बैग में कैरी करने चाहिए, क्या पता आप को अचानक औफिस से ही किसी पार्टी या किसी के घर जाना पड़ जाए या गर्लफ्रैंड के साथ डेट पर जाने का प्रोग्राम बन जाए या औफिस में ही आप को कुछ जरूरत पड़ जाए क्योंकि चाहे आप औफिस में पूरे दिन एयर कंडीशनर क्यूबिकल के अंदर बैठते हैं लेकिन शाम तक एक सुस्त, औइली, डल चेहरा महसूस कर सकते हैं. ऐसे में काम आएगा आप का छोटा सा स्किन केयर या ग्रूमिंग किट. चलिए बताते हैं उस किट में आप को क्याक्या रखना जरूरी है :

फेस वाश : एक माइल्ड क्लींजर चुनें जो आप की त्वचा को सूट करे. कई बार आप को सुस्ती या चेहरे की डलनैस को दूर करने के लिए औफिस में चेहरा धोना पड़ सकता है जिस के लिए एक अच्छा फेस वाश स्किन केयर किट में जरूर रखें जो आप को महका दे.

परफ्यूम या डिओडरैंट : औफिस ग्रूमिंग किट का जरूरी हिस्सा होता है गरमी या पसीने के कारण या बरसात के मौसम में परफ्यूम लगाना काफी नहीं होता. औफिस मीटिंग है तो गुलाब परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब की खुशबू दिमाग शांत रखने में मदद करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...