- नाबालिगों को पेड़ से बांधकर दी सजा की पिटाई..
- आपत्तिजनक स्थिति में मिले नाबालिक..
- ग्रामीणों ने की लड़के की जमकर पिटाई..
- दोनों नाबालिगों को पेड़ से बांधकर दी सजा..
- घंटों बांधकर रकहा दोनों को की बेइज्जती और पिटाई..
- जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर दोनों को छुड़ाया..
- बांधकर बुलाई पंचायत परिवार में हुआ आपसी समझौता..
- माडा थाना क्षेत्र सितुल गांव की घटना..
- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वॉयरल..
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सितुल गांव में 2 नाबालिगों को पेड़ से बांधकर सज़ा देने का मामला सामने आया है. जहां नाबालिग लड़के और लड़की को कई घंटो तक पेड़ से बांधकर पीटा गया. उक्त घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ है.
ये भी पढ़ें- मनगढ़ंत अपराध का दंड
जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़के और लड़की को गांव वालों ने एक नदी के किनारे आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद उन्हें उन दोनों को पकड़कर ग्रामीणों ने एक पेड़ में बांध कर कई घंटो तक रखा और पिटाई भी की. और फिर पंचायत बुलाई गई.
मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और पेड़ से बंधे नाबालिगों को छुड़ाया, जहां पुलिस दोनों नाबालिक लड़के-लड़की को थाने ले गये. बाद मे दोनों के परिवारजनों की आपसी सहमति से समझौता/सुलह हो गया और पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.
नाबालिगों से पेड़ मे बांधकर इस तरह की क्रूरतम सजा देने की उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया है. जिसपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि आज़ाद भारत में तालिबानी सज़ा का प्रावधान नहीं है बाबजूद इसके लोगों ने कानून को हाथ में लेकर इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम दिया.