राजेश मान पत्नी और बेटे से भले ही अलग रहते थे, लेकिन बेटे को उतना ही प्यार करते थे, जितना एक बाप करता है. यही वजह थी कि उन्होंने उस की हर इच्छा पूरी की थी. इस के बावजूद उस ने मां के कहने में आ कर इतना अधिक प्यार करने वाले पिता को ठिकाने लगा दिया.