हम प्रेम और हत्या के इस जटिल विषय पर इस आलेख में कुछ ऐसे तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं जो युवा पीढ़ी को सोचने के लिए विवश करेंगे. और उनके बहके हुए कदम को रोकेंगे और रोकने में मदद कर सकते हैं.

यहां यह भी समझना जरूरी है कि हर चीज के दो पहलू होते हैं प्रेम के भी दो पहलू हैं एक सहज सुलभ दूसरा कठिन. परिणाम स्वरूप आगे जो रास्ता जाता है वह खून से रंगे हाथों में बदल सकता है और किसी के लिए भी आजीवन जेल की दीवारें इंतजार करती हुई मिल सकती है.

आइए!   हम सोच समझकर के आगे बढ़े, सबसे बड़ी चीज है प्रेम में एक दूसरे की भावना का सम्मान करना.अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो सामने वाले की भावना का सम्मान करना आपका पहला दायित्व है.

अगर आप इससे इतर हटते हैं तो अपने लिए, परिवार के लिए और समाज के लिए घातक हो सकते हैं.

आज प्रेम के इस जटिल विषय पर हम आपको बड़ी सरलता पूर्वक कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं. जो आपके और आपके इष्ट मित्रों के लिए सदैव काम आएंगे.

कबीर सिंह का मनोविज्ञान

हाल ही में कबीर सिंह मूवी से पहले लगभग दो दशक हुए शाहरुख खान और सनी देओल की “डर” फिल्म डर प्रदर्शित हुई थी.

शाहरुख खान इस फिल्म में खलनायक बन गए थे और नायक नायिका के जीवन में खलल पैदा कर दिया था. क्योंकि वह एक तरफा प्रेम में  मानसिक रूप से विक्षिप्त स्थिति में पहुंच चुका था.

इसी तरह कबीर सिंह फिल्म भी हाल ही में प्रदर्शित हुई थी जिसमें   दीवानगी की हालत का बेहतर चित्रण किया गया.

यह जीवन का एक अंधेरा ऐसा पक्ष है जो कभी कभी घटित हो जाता है और किसी के जीवन को बर्बाद कर देता है. हमें इसलिए बड़े साफगोई के साथ यह समझना होगा कि हकीकत क्या है सामने वालों की भावना क्या है हमारा अधिकार क्या है और सामने वाले का अधिकार क्या है. अगर हम इस भावना को समझेंगे तो कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जो कानून का उल्लंघन करता हो और अपराध की सीमा में आ जाता हो.

दरअसल,डर अथवा कबीर सिंह जैसी फ़िल्में कहीं समाज को शिक्षित करती है और बताती है कि गलत दिशा में आगे बढ़ने का परिणाम क्या होता है. कुछ लोग इन फिल्मों के संदेश को गलत तरीके से भी ग्रहण करते हैं और अपने जीवन को अंधेरी गलियों में पहुंचा देते हैं. इस  लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां दे रहे हैं जिनके माध्यम से आप यह समझ सकते हैं कि आखिर आप की मर्यादा क्या है प्रेम के इस सांकरी गली में आपकी अहमियत क्या है और सीमाएं क्या है. अगर आपने अनुभूत कर लिया तो आपका जीवन सुखद हो सकता है और दूसरों का भी.

कालेज छात्रा की हत्या

आपको अब चलते चलते जीवन की सच्चाई बताते चलें, प्रेम की अति सांकरी गली का दृश्य दिखाते चले.

गुजरात के सूरत शहर में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक युवक ने हत्या कर आत्महत्या की कोशिश की. पहले उसने एक कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा की  हत्या कर दी और उसके एक रिश्तेदार तथा भाई को भी घायल कर दिया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी फेनिल गोयानी को सूरत के समीप कामरेज इलाके से  गिरफ्तार कर लिया गया. उसने इक्कीस वर्ष की गरिश्मा वेकरिया  की हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. कहानी का सच यह है कि

‘आरोपी और पीड़िता स्कूल में एक साथ पढ़ते थे.फिर वह आगे  छात्रा से प्रेम संबंध बनाना चाहता था लेकिन उसने और उसके परिजन ने इससे इनकार कर दिया . वैलेंटाइन दिवस के 2 दिन पहले 12 फरवरी  को शाम करीब छह बजे लड़की के एक रिश्तेदार ने गोयानी को डांट लगाई और उसे लड़की से दूर रहने को कहा.

रिश्तेदार ने उसे रोकने की कोशिश की और आरोपी ने उसके पेट में छुरा घोंप दिया.जब लड़की और उसका भाई बाहर आए तो आनन फानन में गोयानी ने लड़की का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने उसके भाई को भी घायल कर दिया तथा अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की. युवा गोयानी ने जहर खाने की भी कोशिश की.

अब प्रेम का महिना फागुन का पर्दापण हो गया है . गोयानी पुलिस हिरासत में है.और प्रेम में अंधे हो कर लड़की को पाने आगे बढ़ा तो अपराध करके अपना जीवन बर्बाद कर लिया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...