रामपुर गांव के रहने वाले देवराज के पास गांव में 6 बीघा खेत हैं. वे अपने खेतों में धान, गेहूं, सरसों, आलू जैसी फसलों की खेती करते हैं. उन के पास अपने खुद के 5 मवेशी हैं जिन में एक गाय, एक भैंस और 2 बैल हैं. वे उन्हें अच्छे ढंग से रखते हैं. इस के अलावा वे अपने खेतों में भी उन से काम लेते हैं.

देवराज के 6 बीघा खेत 2-2 बीघा के टुकड़ों में गांव के 3 अलगअलग हिस्सों में बंटे हैं. पिछले एक साल से गांव में छुट्टा जानवरों का इतना आतंक है कि देवराज केवल 2 बीघा खेत में ही खेती कर पा रहे हैं. इस खेत में उन्होंने तारबंदी कर रखी है.

वे बताते हैं कि अब खेत की तारबंदी किए बिना फसल को बचाया नहीं जा सकता. तारबंदी कराने में पैसा खर्च होता है. यह भी एक बोझ की तरह है. बहुत सारे किसानों को छुट्टा जानवरों का आतंक सता रहा है.

झगड़े की वजह

छुट्टा जानवर केवल खेती को ही नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि वे गांव के सामाजिक और सांप्रदायिक माहौल को भी खराब कर रहे हैं.

बुलंदशहर जैसी बड़ी घटनाएं तो सामने आ जाती हैं, पर ऐसे तमाम झगड़े भी होते हैं जो बड़ी घटना भले न बन सकें, पर गांव के लैवल पर तो बड़े बन जाते हैं.

किसी जानवर के मारे जाने पर शरारती तत्त्व उस को गौमांस कह कर प्रचारित करते हैं. लखनऊ की बक्शी का तालाब तहसील में गोमती नदी में

23 जानवर डूब कर मर गए तो लोगों ने उन्हें गाय बता कर सनसनी फैलाने की कोशिश की. लिहाजा, प्रशासन को हर जानवर का पोस्टमौर्टम करा कर यह बताना पड़ा कि वे गौवंश के नहीं थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...