छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहे जाने वाली रायगढ़ सिटी में दिनदहाड़े केवडाबाडी स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से पैसे लेकर निकले कर्मचारी नवरतन रात्रे, गनमैन विनोद पटेल, चालक अरविन्द पटेल एवं भीषण कुमार रात्रे के साथ कैश वेन क्रमांक CG 04 JD 0613 में एटीएम  में रुपये  डालते हुए किरोड़ीमल भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम  1.45 बजे पहुंचे. नवरत्न रात्रे पेटी से 13,00,000 रुपए निकालकर एटीएम  में रुपये  डालने के लिए हुड को खोला ही था उसने देखा  दो नकाबपोश सामने खड़े हैं.

उन्होंने शटर  उठाकर गोली चलाई  और बड़े ही आराम से बैग में  13,00,000 रुपए और एटीएम से बची रकम 1,50,000 रुपए, इस तरह कुल14,50,000 रुपए लूटकर वैन के चालक अरविन्द पटेल और गनमैन विनोद पटेल को गोली मारकर मोटर साइकिल से भाग गए. शुक्रवार 3 जुलाई 2020 का यह घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया और देखते ही देखते देशभर में वायरल भी होता चला गया. लोगों ने देखा किस तरह सड़क पर बड़े ही दुस्साहस तरीके से लूट को अंजाम दिया गया और फायरिंग करते हुए लुटेरे आराम से भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें- खूनी नशा: ज्यादा होशियारी ऐसे पड़ गई भारी

 

इस घटनाक्रम के पश्चात छत्तीसगढ़ पुलिस की यह जिम्मेदारी हो गई की कैसे भी हो, इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ कर कानून के हवाले करना होगा और निसंदेह एक चुनौती पूर्ण कार्य था. यहां यह जानना भी जरूरी है कि इस दुस्साहस से लूट कांड में चालक अरविंद पटेल की मौत हो गई, वहीं गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस हो गई “अलर्ट”

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह हमारे संवाददाता को बताते हैं की लूट की घटना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ी थी. हमें जनता को विश्वास दिलाना था कि कानून के हाथ लंबे होते हैं.

लूट की यह वारदात की खबर छत्तीसगढ़ से निकल का देश भर में आग की तरह फैलती चली . इधर घटनास्थल  पर जिले के  वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के  थाना व चौकी प्रभारी के साथ सायबर टीम आ  पहुंची. खबर मिलते ही  बिलासपुर रेंज आईजी दिपांशु काबरा और  पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह ने पूरे जिले को सील कराकर जिले के अंदर 50 नाकेबंदी पाइंट बनवा रातभर वाहनों एवं आने–जाने वालों की सघन तलाशी अभियान चलाया.  सरहदी जिले कोरबा, रायपुर सहित   सरहदी राज्य उड़ीसा  में नाकेबंदी करा अंतर्राज्यीय जिलों के पुलिस अधीक्षकों से तालमेल बिठाया गया.   लुटेरे आरोपियों  को जल्द से जल्द दबोचने के लिए आठ टीमों को  मुस्तैद किया गया.

पुलिस कन्ट्रोल रूम, जिंदल कम्पनी और शहर के सैकड़ों सीसीटीवी  कैमरों के फुटेज को चेक करने के बाद आरोपियों का अंतिम लोकेशन केराझर गांव के पास मिल गई. इसी बीच पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली की केराझर गांव में दो संदिग्ध देखे गए हैं, तब केराझर एवं पास के दो गांवों को पुलिस की टीमें टारगेट कर आर्म्स लिए हुए 50 जवान की टीम गांव को  घेरते हुए आगे बढ़ी, कुछ जवान नगर पुलिस अधीक्षक  अविनाश सिंह ठाकुर के साथ हथियार लैस होकर एक–एक कर घरों की तलाशी ले रहे थे. पुलिस पार्टी को एक कमरे के अंदर दो संदिग्ध मिले, जिसमें एक युवक ने पुलिस पार्टी पर पिस्टल तान दी, लेकिन जान जोखिम में डाल पुलिसवालों ने झूमाझटकी कर हथियार पकड़े युवक को पकड़ उससे हथियार छीनकर दोनों को हिरासत में ले लिया . और इस तरह पुलिस का ऑपरेशन सफल हुआ.

ये भी पढ़ें- मंदिर में बाहुबल

आरोपी बिहार प्रांत के निकले

और जैसा कि छत्तीसगढ़ पुलिस को एहसास था दोनों आरोपी दीगर राज्य बिहार के निवासी निकले .

पहला आरोपी 23 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह पिता झूलन राय बिहार के जिला सिवान के ग्राम खम्हौरी का है. वही  दूसरा आरोपी 18 वर्षीय पिन्टु वर्मा उर्फ विराट सिंह उर्फ छोटू बिहार के जिला कैमूर के थाना रामगढ़ का  रहवासी  है. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि सुधीर सिंह के पिता एवं भाई रायगढ़ में ही रहते हैं. सुधीर जब भी रायगढ़ आता तो कैश वैन को देख कर उसे लूटने का मन बनाकर अपने साथी पिन्टु वर्मा को प्लान में शामिल किया. लूट की प्लान के साथ 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टा, 3 मैगजीन में 26 राउंड, 2 जिंदा कारतूस, 2 बटन चाकू के साथ प्री–प्लानिंग कर कैश वैन को लूटने आए, और 15 दिनों की रैकी करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया. छत्तीसगढ़ पुलिस की तत्परता की कारण  आज जेल के सीखचों में पहुंच गए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...