धर्म के नाम पर काले कारनामे करने वाले बाबाओं की फिहरिस्त यों तो काफी लंबी है पर हम आप को एक ऐसे बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस की करतूत जान कर आप के होश फाख्ता हो जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्वामी अनुज चेतन सरस्वती नाम के एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि इस ने सत्संग के बहाने महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर गलत काम को अंजाम दिया है.
महिलाओं को फंसाता था जाल में
माथे पर तिलक और शरीर में भभूत लगा कर इस ढोंगी बाबा ने न जाने कितनी ही महिलाओं को अपने जाल में फंसाया होगा पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाबा पर 5 महिलाओं ने धोखा देने, यौन शोषण करने और फिर जिस्मफरोशी कराने को मजबूर करने का आरोप लगाया है.
महंगी गाङी में चलने वाले और मीठीमीठी बातें करने वाले इस बाबा का नाम है स्वामी अनुज चेतन सरस्वती.
शातिराना अंदाज
इस का काम करने का अंदाज इतना शातिराना था कि एकबारगी लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि यह बाबा ऐसा भी कर सकता है.
तथाकथित यह बाबा पहले सत्संग में महिलाओं को धर्मकर्म की बातें बताता था फिर उन्हें अपनी बातों में फंसा कर शादी कर लेता था और बाद में उन्हें जिस्मफरोशी का धंधा करने के लिए मजबूर करता था.
ये भी पढ़ें- प्रिया मेहरा मर्डर केस भाग 2 : लव कर्ज और धोखा
नशे का इंजैक्शन लगाता था
इस ने 1-2 नहीं 5-5 शादियां की हैं. इस पर आरोप है कि यह महिलाओं को नशे का इंजैक्शन भी लगता था ताकि वे इस का आदी हो जाएं और फिर उन से यह मनमानी कर सके.
इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना पर से परदा तब उठा जब इन महिलाओं ने भाग कर पुलिस में शिकायत दी.