लेखक- रोहित

राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 19 में ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ गुंडों ने घर के भीतर घुस कर किराए पर रह रहे नवविवाहित शादीशुदा जोड़े पर धुंआधार गोलियां चला दीं. जिस में 24 वर्षीय विनय दहिया की पेट और छाती पर4 गोलियां लगने से मौत हो गई और उस की 19 वर्षीय पत्नी किरण दहिया बुरी तरह घायल हो गई. पुलिस के अनुसार किरण को मौके पर 1गोली लगी थीं. दोनों को आननफानन में द्वारका के वैंकेटेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने विनय को मृत पाया. वहीं किरण बेहद गंभीर हालत में पाई गई. जिस के बाद किरण को आईसीयू में भरती कर उस का इलाज किया जा रहा है. किरण अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भरती है.

दरअसल, यह पूरा मामला ब्रहस्पतिवार 24 जून की रात लगभग 9 बजे का है. जब घर के अंदर 3 गुंडे घुसे और फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. इन तीनों के हाथ में पिस्तौल थी और ये शादीशुदा जोड़े को मारने के उद्देश्य से ही घर में घुसे थे.पुलिस को इस मामले की सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें हत्यारे जोरदार गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं.पुलिस की शुरूआती जांच से पता चला है कि यह मामला ऑनर किलिंग का है. पुलिस इसे ऑनर किलिंग इसलिए भी कह रही है क्योंकि लगभग 1 साल पहले 13 अगस्त को विनय और किरण ने घरवालों की इच्छा के विरुद्ध भाग कर मंदिर में शादी कर ली थी, जिस के बाद से ही दोनों के घर वाले इस शादी से नाराज चल रहे थे. खासकर किरण के परिवार से नाराजगी का आलम यह था कि लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. दोनों परिवारों की नाराजगी का बड़ा कारण उन का ‘एक गांव एक गौत्र’ होना था.घर वालों को यह रिश्ता बिलकुल भी मंजूर नहीं था और वे इसे सामजिक रीतियों के खिलाफ मान रहे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...