प्यार कभी भी किसी की बैकग्राउंड देख कर नहीं होता. लेकिन इस में अनजानी सी एक शर्त जरूर होती है कि प्रेमी या प्रेमिका में से कोई झूठ न बोले. क्योंकि जब भी झूठ सामने आता है तो एक पक्ष बुरी तरह टूट जाता है. अंजलि और राकेश के मामले में भी...