प्रथम घटना- जिला दुर्ग के थाना अंडा अंतर्गत दो लोगों ने अपने रिश्तेदार की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उन दोनों पर चारित्रिक संदेह करता था. और मजाक उड़ाता रहता था.

दूसरी घटना- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वीआईपी कॉलोनी के पास एक शख्स की  हत्या हो गई क्योंकि वह अपने  छोटे भाई की पत्नी से संबंध बनाते पकड़ा गया था.

तीसरी घटना- जिला कोरबा के कटघोरा थाना अंतर्गत घटित हुई है जिसमें एक युवती ने अपनी 12 साल की सगी  बहन की हत्या कर दी. क्योंकि वह उसके प्रेम संबंधों को देख चुकी थी और  कारगुज़ारी माता-पिता से बताने को कह रही थी.

वासना, काम, सेक्स, प्रेम प्यार यह ऐसे शब्द हैं जो हमें संवेदनशील  बनाते हैं और भटकने को मजबूर भी करते हैं. यह जीवन का आधार है तो यह अति हो जाने के बाद जीवन को समाप्त कर देने का भी बयास बन जाते हैं.

ये भी पढ़ें- औरत सिर्फ एक देह नहीं

यही समाज, देश का सत्य है. ऐसी घटनाएं हमारे आसपास अक्सर घटती होती हैं जो संदेश देती हैं कि मानवीय मर्यादा और हमारी  परंपराओं के अनुरूप अगर व्यवहार नहीं होगा तो उसका दुष्परिणाम विपरीत भी आ सकता है.

आज इस रिपोर्ट में हम ऐसे तथ्य का खुलासा करने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि बहुतेरे लोग जो जीवन में भूल कर रहे हैं, गलत राह पर चल जाते हैं, सबक लें, और मर्यादा का रास्ता कभी भी न छोड़ें.

वासना में अंधी हो गई

छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगर कोरबा में 22 अगस्त को घटित एक लोमहर्षक घटना ने संपूर्ण प्रदेश को कंपायमान  कर दिया .

25 साल के युवक  से 16 साल की नाबालिक लड़की ने प्रेम प्रसंग में इस कदर दीवानी हो गयी  की अपनी छोटी 12 साल की मासूम बहन को मौत की नींद सुलाने में उस वासना की  दीवानी के हाँथ नहीं कांपे. मासूम का दोष सिर्फ इतना था की  बहन ने बड़ी बहन को एक लड़के के  साथ रंगरेलियां मनाते आपत्तिजनक स्थित में देख लिया था. बस क्या था बड़ी बहन ने छोटी बहन को मौत की नींद सुला दिया.

मामला  कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम मालदा जिला कोरबा में घटित हुआ है जहां 22 अगस्त को कटघोरा पुलिस को सुचना मिली की ग्राम मालदा के एक नाबालिक बच्ची का शव खाट में पड़ा है पुलिस मौके पर पहुंच कर देखती है की मृतिका के सर से खून बहा हुआ है गंभीर चोट के निशान दिख रहे है. पुलिस को समझने में देर नहीं लगा की हत्या हुई है. बड़ी बहन से पूछताछ पुलिस ने शुरू की तो में उसने अंततः रोते हुए अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया की जब वापस आयी तब मैंने अपनी छोटी बहन से अपना मोबाईल वापस माँगा उसने देने से इंकार कर दिया. तब मैंने ही उसकी हत्या कर दी.

lust-crime

लेकिन पुलिस को उस लड़की के बयान में बनावटीपन दिखाई दिया तब जिस मोबाईल को वह हत्या का कारण बता रही थी उसका सिम निकाल कर सायबर सेल को दिया गया. आगे जांच में खुलासा हुआ कि  एक विशेष नंबर से 8-10 बार बात हुई है. पुलिस ने उस नंबर को इस्तेमाल करने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पता चला की विनय कुमार जगत नामक व्यक्ति जो की बंधन बैंक कटघोरा में  पदस्थ था  की लोन के सिलसिले में उक्त लड़की से जान पहचान हुई थी. आगे चलकर दोनों का प्रेम संबंध हो गया. और घटना के दिन मृतिका ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था घर में किसी को न बता दे इस आशंका के चलते दोनों ने मिलकर छोटी बहन की हत्या कर दी.

चूंकि परिवार के सभी सदस्य तीजा मनाने गांव गए हुए थे इसलिए घर में बच्चों के अलावा कोई नहीं था. पुलिस ने दोनों वासना के अंधे आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- प्यार की परिभाषा

सनसनीखेज खुलासा

पुलिस को पूछताछ में बड़ी बहन ने बताया कि प्रेमी विनय ने मृतिका छोटी बहन के चेहरे को तकिए से जोरदार दबाए रखा. जब उसकी मौत हो गई तब बड़ी बहन ने टंगिये के पाशा से उसके सिर पर संघातिक वार कर दिया. प्रेमी ने खुद को बचाने के लिए प्रेमिका को पुलिस के सामने कहानी गढ़ने को कहा और खुद वहां से फरार हो गया.सुबह जब लोगो का हुजूम उमड़ा और तफ्तीश के लिए पुलिस  घटनास्थल पहुंची तो उसने यह कहानी उनके सामने सुनाई.

हालांकि लोगों को भी  इस बात के सन्देह था कि महज मोबाइल के लिए इतनी बड़ी वारदात को वह अंजाम नही दे सकती . पुलिस जांच में यह भी उजागर हुआ कि माँ-बाप के घर पर नही होने पर प्रेमिका बड़ी बहन की अपने प्रेमी विनय से मिलने की योजना थी. इसी योजना  के तहत देर रात विनय उससे मिलने पहुंचा था.दोनो उसी कमरे में मौजूद थे जहाँ बगल के बिस्तर पर नाबालिक छोटी बहन भी सोई हुई थी. वे जब आपत्तिजनक हालत में मिल रहे थे  तभी उसकी नींद उचट  गई. अपनी बहन और प्रेमी को रंगे हाथों देखना  उसे भारी पड़ा और फिर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. ऐसे ही सच्चे अपराधी घटनाक्रम को देखकर यह कहा जा सकता है कि जब कामवासना के फेर में पैर बहक  जाते हैं तो इंसान अंधा हो जाता है और रिश्ते भी तार-तार हो जाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...