बहादुर अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के गांव सथरी में रहता था. उस के पास खेती की जमीन थी, जिस पर खेती कर के वह अपने परिवार का भरणपोषण करता था. उस के परिवार में पत्नी शीला के अलावा 2 बेटियां ममता और सोनिका थीं.