साई हौस्टल के रूम में एक इंटरनैशनल गोल्ड मेडेलिस्ट एथलीट संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला. उन्हें एक लड़की और हौस्टल के गार्ड ने पंखे से नीचे उतारकर अस्पताल में दाखिल कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी बुधवार सुबह मौत हो गई. फिलहाल मौत के कारणों का कुछ पता नहीं लग सका है. मौके से कोई स्यूसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता कि आखिर यंग एथलीट ने ऐसा क्यों किया.
साउथ दिल्ली की औडिश्नल डीसीपी विजयंता आर्य ने बताया कि मृतक एथलीट का नाम पलिंदर चौधरी (18) है. मूलरूप से वह अलीगढ़ के गांव केमथल के रहने वाले थे. वह यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में स्पोर्ट्स अथौरिटी औफ इंडिया (साई) के हॉस्टल में रहकर 100 और 200 मीटर रेस की तैयारी कर रहे थे. घटना मंगलवार शाम करीब 5:15 से 5:30 बजे के बीच की बताई गई है. सफदरजंग अस्पताल से पुलिस को मंगलवार रात 9 बजे कॉल की गई. जहां से बताया गया था कि कोच हरकमलजीत सिंह ने बेहोशी की हालत में एथलीट को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पुलिस पहुंची.
जांच में पता लगा कि मंगलवार शाम एथलीट पलिंदर से मिलने कोई लड़की आई थी. जिसने हौस्टल में अपना परिचय पलिंदर की दोस्त के रूप में दिया था. पता लगा है कि पलिंदर को सबसे पहले उन्होंने ही पंखे से लटका देखा था. पलिंदर क्रेप बैंडेज (गर्म पट्टी) से पंखे से लटके हुए थे. हालांकि, मामले में सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पलिंदर ने लड़की के सामने ही पंखे से लटकने की कोशिश की थी. जिससे घबराकर लड़की हौस्टल के रूम नंबर-69 से बाहर भागी और गार्ड को बुलाकर लाई थी. लेकिन जब तक पलिंदर पंखे से लटक चुके थे.