30नवंबर, 2021 की रात. चारों ओर चहलपहल और खुशियों का माहौल. शहनाई के सुर माहौल में रस घोल रहे थे. रंगबिरंगे कपड़ों में सजी जवान लड़कियां इठलातीमटकती इधरउधर घूम रही थीं. कई नौजवान खानेपीने की तैयारियों को दुरुस्त करने में लगे हुए थे.
इसी बीच शोर मचा है कि बरात आ गई. पटाकों की आवाज और बैंडबाजे की धुन पर थिरकते लड़केलड़कियों और मर्दऔरतों की टोली के साथ बरात दरवाजे पर आई.
दूल्हा कार से नीचे उतरा और उसे वरमाला के लिए बने स्टेज की ओर ले जाया गया. कुछ देर में दुलहन भी छमछम करते हुए स्टेज पर आई. लोग तालियां बजाने लगे और शहनाई की आवाज तेज हो उठी.
उस के बाद दूल्हे ने दुलहन के गले में माला डाली ही थी कि दनादन हवाई फायरिंग होने लगी. बंदूकों और राइफलों की गोलियों से शामियाने में सैकड़ों छेद हो गए.
अचानक ही स्टेज के एक किनारे से चीख की आवाज उठी. सभी उस तरफ दौड़ पड़े. वहां एक औरत लहूलुहान हो कर गिरी पड़ी थी. उस के सिर में गोली लग गई थी.
पटना से सटे दानापुर इलाके के सुलतानपुर महल्ले में इस शादी समारोह का आयोजन था. वरमाला होते ही कई लोगों ने आसमान की तरफ फायरिंग चालू कर दी थी.
दानापुर के वार्ड नंबर-15 के पार्षद सुजीत कुमार की पत्नी 29 साल की सन्नी कुमारी को गोली लगी थी. उसे आननफानन में उठा कर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उस की मौत हो गई.
इस के पहले दानापुर में ही एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे सत्येंद्र राय को गोली लगी थी. एक गोली दूल्हे के बड़े भाई गुड्डू राय को लगी थी. उन दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान दूल्हे ने दम तोड़ दिया था.