देवास (मध्य प्रदेश) के शहर कोतवाली टीआई एम.एस. परमार को 7 अगस्त, 2022 की शाम बेहद बेहोशी की गंभीरहालत में एक युवती को एम.जी. शासकीय अस्पताल ले जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने तत्काल एसआई कृष्णा सूर्यवंशी को एक कांस्टेबल के साथ अस्पताल भेज दिया.अस्पताल पहुंची पुलिस को मालूम हुआ कि 23 वर्षीय युवती रानी थी. उसे केदारेश्वर मैडिकल स्टोर चलाने वाला नरसिंह दास उर्फ बबलू ले कर आया था. इमरजेंसी के डाक्टर की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था.
पूछताछ में बबलू ने बताया कि रानी पिछले 3 साल से उस के मैडिकल स्टोर पर सेल्सगर्ल का काम कर रही थी. वह सीहोर जिले के बाऊपुर की रहने वाली थी और देवास के अखाड़ा रोड इलाके में किराए के मकान में रहती थी. उस की बिगड़ी हालत के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि शाम को रानी अपने कमरे में बेहोश पड़ी थी. वह अविवाहित थी और अकेली रहती थी. एसआई कृष्णा सूर्यवंशी ने यह जानकारी टीआई को दे दी.
नरसिंह के बयानों के आधार पर एम.एस. परमार को मामला संदिग्ध लगा. उन्हें नरसिंह पर भी संदेह हुआ कि शाम के समय वह उस के घर क्यों गया था? यह सब पूछताछ करने से पहले रानी की लाश को उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की जानकारी एसपी डा. शिवदयाल को भी दे दी गई.
डाक्टरी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में युवती की मौत गला दबने पर दम घुटने से हुई बताई गई. मामला हत्या के रूप में सामने आने पर कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया.