गैस एजेंसी का इन दिनों बड़ा ही क्रेज बना हुआ है इसी तरह पेट्रोल पंप भी लगाने की सनक लोगों में इन दिनों कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है. क्योंकि यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें एक दफा इन्वेस्ट करने के बाद ताजिंदगी आने वाली पीढ़ियां भी तरह जाती है. यही कारण है कि भोले भाले लोगों को “गैस एजेंसी” दिलाने के नाम पर ठगी का खेल जारी है. आइए! आपको सावधान करती इस रिपोर्ट में दिखाते हैं गैस एजेंसी का गहरा जख्म. जिसे आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं और जो निरंतर बना हुआ है.
पहली घटना-
छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली में राम दास महंत से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपए लेकर एक शख्स धत्ता बता गायब हो गया. मामला पुलिस थाना पहुंचा. पुलिस जांच कर रही है.
दूसरी घटना-
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रामलोचन अग्रवाल ने गैस एजेंसी हेतु आवेदन भरा तो 1 दिन एक शख्स ने आ कर उसे ऐसा पाठ पढ़ाया की 10 लाख रुपए ले लिए. अंततः जब ठगी का अहसास होने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा.
ये भी पढ़ें- Crime Story- रंगीन सपनों का जहर
तीसरी घटना-
छत्तीसगढ़ के आदिवासी जिला कांकेर में एक आदिवासी शख्स ने गैस एजेंसी हेतु ऑनलाइन अप्लाई किया 1 दिन मोबाइल पर फोन आया और धीरे-धीरे लाखों रुपए लेकर शख्स ने उसे ठेंगा बता दिया. एहसास होने पर मामला थाना पहुंचा.
ऐसे ही अन्य कुछ घटनाक्रम छत्तीसगढ़ में इन दिनों चर्चा में है. जिसका निष्कर्ष यही है कि गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों को बेतरह ठगा गया है.
क्या आपने गैस एजेंसी हेतु आवेदन किया है?
राजधानी रायपुर में गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 8.77 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. ये ठगी चंगोराभाठा निवासी चंद्रभान देवांगन के साथ हुई उसने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वेबसाइट पर ऑनलाइन गैस एजेंसी के लिए आवेदन किया था .
पुलिस नहीं हमारे संवाददाता को बताया रायपुर के चंगोराभाठा के रहने वाले चंद्रभान देवांगन ने कुछ समय पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन किया था विगत 18 फरवरी को एक मोबाइल नंबर से उसके पास फोन आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम कुसलाल बताते हुए पीड़ित से पूछा कि क्या आपने गैस एजेंसी के लिए आवेदन किया है? जिस पर प्रार्थी द्वारा हां कहा गया. और इसके बाद धीरे-धीरे शुरू हुआ ठगी का एक ऐसा खेल जिसके कारण चंद्रभान आज हतप्रभ है.
ये भी पढ़ें- Crime Story- रंगीन सपनों का जहर: भाग 2
मीठी चुपड़ी बातें और ठगी
गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने वाले चंद्रभान को कथित रूप से कुसलाल नामक व्यक्ति ने गैस एजेंसी दिलाने की थोथे आश्वासन देकर अपनी गिरफ्त में ले लिया. जब चंद्रभान को यह साफ हो गया कि मुझे गैस एजेंसी अब मिल जाएगी और मैं आने वाले समय में मालामाल हो जाऊंगा तो उसने दोनों हाथों से रूपए लुटाना शुरू कर दिया.
चंदभान को एक दफा कथित ठग ने कहा कि मैं आपको आवेदन मेल और व्हाट्सएप कर रहा हूं, आप भरकर फिर से दस्तावेजो के साथ मेल आईडी पर मेल या व्हाट्सएप कर देना फिर देखना, मैं कैसे तुम्हारा काम जल्द से जल्द करवाता हूं. चंद्रभान कथित बातों में आ गया और मेल और व्हाट्सएप करने के बाद उसे एक एप्रूवल लेटर देकर 19500 रुपये देने की बात की गई. फिर ठग ने कभी अर्थराइजेशन के नाम पर, तो कभी सिलेंडर स्टॉक की अमानती राशि के नाम पर, पैसे मांगे गए. पीड़ित चंद्रभान ने कुल 8 लाख 77 हजार रुपये आरोपी द्वारा दिये गए खाते में जमा कराए है.
इतने पैसे देने के बाद भी जब एजेंसी नहीं मिली तो वह सर पीट कर रह गया. पुलिस इस मामले में अब बैंक खाते और मोबाइल ट्रेस कर आरोपी की तलाश कर रही है.