अभी खबर आई थी कि दिल्ली दुनिया की सब से ज्यादा प्रदूषित राजधानी है. मतलब वहां की आबोहवा खराब है. पर वहां की एक और बात चिंता बढ़ाने वाली है, जो अपराध से जुड़ी है. अपराध भी ऐसे जो टाले जा सकते थे, लेकिन लोगों की नासम?ा ने उन ?ागड़ों को इतना बड़ा बना दिया कि बात खूनखराबे तक जा पहुंची.

पहले 2 हालिया घटनाओं पर नजर डालते हैं. दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सोमवार, 15 मार्च, 2021 की आधी रात को रोडरेज में 2 नौजवानों की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई.

‘गोदना’ शब्द पर ध्यान दीजिएगा. चाकू से एक के बाद एक वार करना. इस मामले में एक स्कूटी और मोटरसाइकिल की हलकी सी टक्कर हो गई थी. इस के बाद स्कूटी पर सवार 2 लोगों द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार 2 नौजवानों को तब तक चाकू से गोदा गया, जब तक उन्होंने प्राण नहीं छोड़ दिए. उन दोनों पर चाकू के 50-50 से ज्यादा वार किए गए थे.

यह वारदात उद्योग नगर मैट्रो स्टेशन के पास एक गली के नुक्कड़ पर हुई थी. नांगलोई के रहने वाले 23 साल के रोहित अग्रवाल और नरेला के रहने वाले 20 साल के घनश्याम (मूल रूप से बिहार का रहने वाला) तब ज्वालापुरी में हुए एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- Crime: करोड़ों की है यह ‘गंदी बात’

वे दोनों मोटरसाइकिल से जैसे ही उस गली के नुक्कड़ पर पहुंचे, तो आरोपियों की स्कूटी और उन की मोटरसाइकिल की हलकी सी टक्कर हो गई. इसी से गुस्साए स्कूटी सवारों ने उन दोनों की जान ले ली.

यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस के बाद पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिन में से एक नाबालिग था. इस वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया.

अब दूसरी वारदात पर नजर डालते हैं. यह एक परिवार का आपसी मामला था और बात भी बहुत ज्यादा बड़ी नहीं थी. दिल्ली के बिंदापुर इलाके का एक वीडियो वायरल न हुआ होता तो शायद यह मामला सामने आ ही नहीं पाता. पुलिस ने उस वीडियो को कब्जे में ले कर छानबीन की.

मामला कुछ यों है कि बिंदापुर इलाके में रणबीर सिंह का एक मकान है. उस ने मकान का एक हिस्सा किराए पर दे रखा है. सोमवार, 15 मार्च, 2021 की दोपहर को रणबीर सिंह का अपने किराएदार से गाड़ी पार्क करने को ले कर ?ागड़ा हो गया था. परिवार के बीचबचाव के बाद मामला तब शांत हो गया था.

इस के बाद रणबीर सिंह अपनी मां और पत्नी के साथ मकान के मेन गेट पर आ गया, लेकिन दरवाजा खुलने से पहले रणबीर सिंह अपनी 76 साल की मां अवतार कौर के साथ बहस करने लगा. वीडियो में दिखा कि उस की पत्नी मांबेटे को शांत करने की कोशिश कर रही थी, पर इसी बीच रणबीर सिंह ने अपनी मां को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

बूढ़ी मां अचानक हुए इस हमले में संभल नहीं सकीं और सड़क पर धड़ाम से गिर गईं. उन्हें बेहोशी की हालत में पास के अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मरा हुआ बता दिया.

इस के बाद आरोपी ने आननफानन में अपनी मां का अंतिम संस्कार कर दिया. पर बाद में मंगलवार, 16 मार्च, 2021 को वीडियो के सामने आने पर इस मामले का खुलासा हुआ.

दिल्ली में ऐसी वारदात होना नई बात नहीं है. कभी नेब सराय थाना इलाके में 2,700 रुपए को ले कर 2 पक्षों के ?ागड़े में बीचबचाव करने वाले नौजवान को चाकू मार दिया जाता है, तो कभी आदर्श नगर इलाके में किसी चार्टर्ड अकाउंटैंट को अपने ही घर की कंस्ट्रक्शन साइट पर गोली मार दी जाती है.

इन सभी वारदात में सिर्फ नेब सराय वाले मामले में चाकू के वार से घायल हुआ 20 साल का सौरभ बच पाया, वरना बाकी में सब अपनी जान से हाथ धो बैठे. बुजुर्ग औरत अवतार कौर की उम्र 75 पार थीं, पर बाकी 3 लोग तो कम उम्र के ही थे. रोहित अग्रवाल 23 साल का था, तो घनश्याम महज  20 साल का. उन दोनों की जिंदगी अभी शुरू ही हुई थी. चार्टर्ड अकाउंटैंट अनिल अग्रवाल 45 साल के थे.

ये भी पढ़ें- नाबालिगों के खून से “रंगे हाथ”!

इन मौतों से पीडि़त परिवार वालों पर जो आफत आई है, उसे बयां करना मुश्किल है. रोहित अग्रवाल और घनश्याम के परिवार वालों पर तो कहर टूटा ही है, पर जिन लड़कों ने उन्हें चाकू से गोदा था, उन की जिंदगी भी नरक हो जाएगी. उन के परिवार वाले भुगतेंगे सो अलग.

अपनी बुजुर्ग मां की थप्पड़ से जान लेने वाले रणबीर सिंह को यह गुस्सा करना बड़ा भारी पड़ेगा. उसे कोर्टकचहरी में जूते रगड़ने पड़ेंगे और समाज में इज्जत भी गंवा दी.

अनिल अग्रवाल का परिवार तो सदमे से उबरा ही नहीं है. उन की पत्नी, बेटे और बेटी पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

इस तरह की वारदातें क्यों होती हैं? इस सवाल का सीधा सा जवाब है कि अब लोगों में सब्र न के बराबर रह गया है. तूतूमैंमैं कब इज्जत का सवाल बन जाएगी, कह नहीं सकते.

अनिल अग्रवाल के केस में पुलिस पहले की कोई रंजिश बता रही है, पर बाकी मामलों में ऐसा कुछ नहीं था. बेटे ने मां को तैश में ऐसा थप्पड़ रसीद किया कि वह दुनिया से ही उठ गई. बाकी मामलों में आरोपी शायद एकदूसरे को पहले से जानते भी नहीं थे, पर जरा सी कहासुनी चाकू मारने की नौबत तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- Crime Story: मेरी नहीं तो किसी की नहीं

अगर जरा से ठंडेपन से काम लिया जाए, तो इन वारदात को रोका जा सकता है. अगर एक को गुस्सा आ गया है, तो दूसरे को समझदारी दिखाते हुए मामले को तूल नहीं देना चाहिए, वरना दिल्ली की आबोहवा के साथसाथ जो यह हमारी इनसानियत प्रदूषित हो रही है, वह हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत को कहीं का नहीं छोड़ेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...