इन दिनों बौलीवुड से लेकर राजनीति में लौरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ मंडरा रहा है. लौरेंस गैंग की तरफ से पहले बौलीवुड के भाईजान सलमान खान को धमकियां मिलने शुरु हुई थी. इस सपोर्ट में राजनेता पप्पू यादव भी आ गए तो उन्हे भी धमकी भरे कौल आने लगे. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाए गए और पप्पू यादव के लिए एक बुलेट प्रूफ कार भी तैयार की गई है.
View this post on Instagram
धमकियां मिलने की वजह से पप्पू यादव की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. उनके लिए एक नई गाड़ी लाई गई है और ये गाड़ी पुलिस कर्मी या राजनेताओं की तरफ से नहीं बल्कि उनके शुभचिंतक दोस्त ने तोहफे में दी है. उनके दोस्त ने 15 दिनों के भीतर इस गाड़ी को विदेश से मंगवाया है. पप्यू यादव के इस दोस्त का नाम प्रकाश है. उनकी दी हुई गाड़ी भी ऐसी है कि उन पर गोलियों का असर नहीं होगा. बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी का नाम है. जिसकी खासियत यही है कि इस गाड़ी पर रौकेट लौन्चर के वार भी असर नहीं करेंगे.
बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को काफी सुरक्षित गाडियो में एक माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी में लीड और पौलीकार्बोरेटेड से तैयार किए गए बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है. जो किसी भी तरह की बुलेट की गोली से आपको सेफ रखेगा. साथ ही कहा जाए तो ये गाड़ी 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता है. इस गाड़ी के बाहर और अंदर वाले फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगे हुए है.