करीब 3 दशक पहले आतंक का पर्याय बन चुका दुनिया का दुर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का दोस्त अल जवाहिरी का मारा जाना चौंकाने वाली घटना हो सकती हैलेकिन सवाल खत्म नहीं हुआ है कि क्या उस की मौत से आतंक के सम्राज्य का भी खात्मा हो गयापढि़ए इस रिपोर्ट में कि खूंखार जिहादी जवाहिरी इतनी आसानी से कैसे मारा गया?

 

हर रोज की तरह 31 जुलाई2022 को सूर्योदय के करीब घंटा भर बाद अल कायदा मुखिया अयमन अल

जवाहिरी टहलता हुआ बालकनी पर आया. वह अमेरिका समेत पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाला और आतंक के शिखर पर बैठा खूंखार इस्लामिक जिहादी था. तब समय 6 बज कर 18 मिनट के करीब था.

वह काबुल में शेरपुर स्थित सेफ हाउस मकान की सब से ऊपर वाली बालकनी में 2-4 कदम ही चल पाया था कि तभी 2 मिसाइलें सनसनाती हुईं उस की तरफ आईं. उस ने दुर्घटना की आशंका से बचने की कोशिश कीलेकिन वे मिसाइलें वहीं आ कर गिरीं. हल्का सा धमाका हुआ और अगले ही पल जवाहिरी बालकनी में धड़ाम से गिर गया.

आवाज सुन कर परिवार के लोग दौड़ेदौड़े बालकनी में आए. उन्होंने 71 वर्षीय जवाहिरी को फर्श पर बेसुध गिरा हुआ देखा. वे उसे उठाने लगेलेकिन उन्होंने पाया कि जवाहिरी का शरीर बेजान हो चुका है और सांसें बंद हो चुकी हैं. दरअसलउस की मौत हो गई थी. वह मिसाइल हमले में मारा गया था.

इस हमले से कोई तेज विस्फोट का धमाका भी नहीं हुआ थाऔर न ही जवाहिरी के अलाव कोई और हताहत हुआ था. यहां तक कि मकान को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...