बिहार के पटना स्थित बिहटा में पिछले सप्ताह एक तेंदुआ बेखौफ घूमता हुआ नजर आया तो लोगों ने इस की सूचना प्रशासन को दी.

लौकडाउन के बीच दिल्ली से सटे नोएडा के जीआईपी मौल के पास नील गाय तो गुरूग्राम मार्केट में मोरों को नाचते तो वहीं हरिद्वार में हिरण को सैर करते देखा गया.

दिल्ली के एक गांव मुखमेलपुर से यमुना नदी पास ही बहती है. गांव के बाहर दूर तक पेङपौधे व जंगल हैं जहां नील गाय बराबर दिखती है. आजकल ये नील गाय गांव में भी आ जा रही हैं. गांव के रहने वाले किसान व समाजसेवी अरविंद राणा के घर पिछले कई दिनों से मोर आ रहे हैं. उन्होंने छिप कर वीडियो भी बनाया है. अरविंद राणा कहते हैं,"देश में जारी लौकडाउन के बीच इधर कई दिनों से मेरे घर के छत पर मोर आ रहे हैं. मोरनी को रिझाने के लिए मोर जब पंख फैला कर नाचते हैं तो देख कर मन भावविभोर हो जाता है.

ये भी पढ़ें- जिएं तो जिएं कैसे

"ये मोर काफी पहले आते थे मगर कुछ दिनों से इन का आना बंद हो गया था. मगर अब ये बराबर मेरे ही नहीं गांव के कई घरों की छतों पर आ रहे हैं. नील गाएं कभीकभी आती थीं मगर इधर कुछ दिनों से बराबर ही आ जा रही हैं."

चिड़ियों का चहचहाना फिर से शुरू

पिछले 23 मार्च के बाद देश में जारी लौकडाउन के बीच आज जहां प्रदूषण में भारी गिरावट आई है, हवा शुद्ध बह रही है, नदियों का पानी साफ दिख रहा है, वहीं चिड़ियों का चहचहाना भी फिर से शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच हाथियों, तेंदुओं, हिरण और यहां तक कि जंगली बिलाव देश की सङकों पर खुलेआम घूमते हुए दिख रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...