एक्ट्रेस सोनम कपूर का कहना है कि वो सेंसरशिप में विश्वास नहीं करती हैं. सोनम मानती हैं कि सबको अपनी पसंद के कपड़े पहने का, अपनी सेक्सुएलिटी का और अपने पसंद से शादी करने का पूरा हक है. भारतीय समाज में महिलाओं के फैशन विकल्पों पर प्रतिबंध के बारे में बोलते हुए सोनम ने कहा, 'हर लड़की का खुद का निर्णय होना चाहिए कि वो बिकिनी पहना चाहती हैं या बुर्का. यही बात उनके धर्म, कपड़ें, पढ़ाई औैर शादी पर भी लागू होती है. आप जितना लोगों पर प्रतिबंध लगाएंगे वो उतने ही आक्रमक होते जाएंगे.'

सोनम ने आगे कहा, 'हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हैं इसलिए लोगों को उनक मर्जी के हिसाब से जीने का हक होना चाहिए.' इवेंट में सोनम अपने आलचकों पर भी निशाना साधती नजर आईं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भी अपनी फिल्मों में गाना गाएंगी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे गाना नहीं आता. अगर मैंने फिल्मों में गाना शुरू कर दिया तो सब कहेंगे कि पहले तो एक्टिंग भी नहीं आती थी और अब गाना भी नहीं आता. इतनी कोशिशों के बाद भी मुझे केवल दो या तीन अवॉर्डस ही मिले हैं. इसलिए मैं गाना बिल्कुल भी नहीं चाहती हूं.'

सोनम ने यह भी कहा कि उन्होंने 'दिल्ली 6' में गाया भी है लेकिन वो किसी को याद नहीं है. बता दें कि सोनम 'पैडमैन' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...