सेटेलाइट चैनलों की शुरूआत के साथ ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए अलग अलग तरह के कार्यक्रमों का
प्रसारण होने लगा था..दर्शकों की पसंद के नाम पर संगीत व नृत्य के टीवी रियालिटी शो भी शुरू किए गए.फिर यह एक ऐसा ढर्रा बना कि लगभग हर सेटेलाइट चैनलों पर अलग अलग नाम से रियालिटी शो प्रसारित होने लगे.
यहां तक कि विवाह जैसे पवित्र बंधन को भी नही बख्शा गया. 2009 में ‘सोल प्रोडक्शन’ हाउस ने विवाह को लेकर ‘स्वयंवर’ नाम से एक रियालिटी शो की शुरूआत की थी.स्वयंवर एक ऐसा रियालिटी टेलीविजन शो है, जहां प्रतियोगी टास्क करते हैं और शादी में हाथ बंटाने के बदले में आशावान दूल्हा/ दुल्हन एक दूसरे को मात देते हैं.
ये भी पढ़ें-परवीन बौबी: जिनकी आखिरी ख्वाहिश अधूरी रह गई
स्वयंवर के पहले सीजन में राखी सावंत आयी थी और इस शो का नाम था-‘‘राखी का स्वयंवर’’..मगर राखी सावंत ने इसके विजेता के साथ विवाह नही रचाया था.‘स्वयंवर’ का पहला सीजन 29 जून 2009 से 2 अगस्त 2009 तक ‘इमैजिन टीवी’पर प्रसारित हुआ था.
इसे फतेहगढ़ पैलेस,उदयपुर में फिल्माया गया था. हमेशा विवादों में रहने वाली राखी सावंत के चलते ‘राखी का स्वयंवर’ को बहुत ही ज्यादा टीआरपी मिली थी. तब दूसरा सीजन 2010 में राहुल महाजन के साथ आया था.जिसका नाम था-
‘राहुल दुल्हनियंा ले जाएगा’.राहुल महाजन ने इस शो की विजेता व माॅडल डिंपी गांगुली संग शादी भी रचा ली थी.डिंपी के साथ राहुल महाजन की यह दूसरी शादी थी.मगर यह विवाह ज्यादा दिन नही टिका.सूत्रों ने दावा किया था कि डिंपी से राष्ट्री टीवी पर विवाह रचाने के एक माह बाद ही डिंपी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे.