मंगलवार को पूरे देश में धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, पूरे देश में कई जगह कार्यक्रम हुए. वहीं अब पुणे से तिरंगे का अपमान होने की खबर आ रही है. शांति पीपल बैंड की यूक्रेन की सिंगर उमा शांति के खिलाफ भारतीय तिरंगे का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है. सिंगर ने पुणे के मुंडवा में एक क्लब में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया और कानूनी अपराध किया, जिसकी कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
Pune : Controversy Erupts As Singer Disrespects National Flag During Performance During A Pre-Independence Day Celebrations In A Musical Concert . Pune Police Files Case Against Singer and Organiser. #Singer #NationalFlag #UmaShanti #Pune #ViralVideo https://t.co/hRd1BtXqLC pic.twitter.com/AcPEcLsXSF
— Pune Pulse (@pulse_pune) August 15, 2023
दरअसल, यह घटना स्वतंत्रता दिवस की नहीं बल्कि रविवार रात की है. जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.बाद में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कथित अपराध का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जंगल की आग की तरह फैलने के बाद हवलदार तानाजी देशमुख द्वारा बैंड शांति पीपल की प्रमुख गायिका उमा के खिलाफ मुंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.
View this post on Instagram
एफआईआर के अनुसार, यूक्रेनी सिंगर ओम शांति ने अपने दोनों हाथों में तिरंगे लेक डांस किया और बाद में झंडे दर्शकों की ओर फेंक दिए. भारत दौरे पर आए यूक्रेनी बैंड - शांति पीपल - ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु और भोपाल मे पर्दशन किया था. रविवार को पुणे में इस बैंड की दूसरी प्रस्तुति हुई. पुणे शहर में इसने पिछले साल अक्टूबर में भी कार्यक्रम पेश किया था.