नए साल में टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) के लिए एक खुश खबरी सामने आई है. जी हां, टीवी एक्टर (Tv Actor) अर्जुन यानी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के घर गुड़ न्यूज (Good News) आई है. जिसने फैंस का दिन बना दिया है. शहीर शेख और रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) ने नए साल के मौके पर दूसरी बार माता-पिता बनने की खबर दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)


आपको बता दें कि शहीर शेख और रुचिका दूसरे बार पेरेंट्स बन गए हैं. दोनों ने अपने घर में एक नन्हीं परी का स्वागत किया है. बता दें, कि शहीर शेख और रुचिका पहली बार साल 2021 में माता-पिता बने थे. तब भी एक्टर ने एक प्यारी सी बेटी का अपनी लाइफ में वेलकम किया था.


रुचिका ने साल 2024 के शुरू होने से चंद घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें उनकी दोनों बेटियां दिखीं. इस फोटो ने पहले तो फैंस को कंफ्यूज कर दिया, लेकिन रुचिका कपूर के कैप्शन ने सबको खुश कर दिया. इस फोटो में रुचिका और शहीर की दोनों बेटियां एक साथ नजर आ रही हैं, लेकिन दोनों का चेहरा कैमरे में नजर नहीं आ रहा. कपल की बेटियां बेड पर लेटी हुई हैं और उनका चेहरा एक दूसरे से टच है. दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाती हुई दिख रही हैं.

फोटो को शेयर करते हुए रुचिका ने लिखा, 'बहन होने की अगली सबसे अच्छी बात यह है कि वास्तव में कुछ भी नहीं है. कुछ भी तुलना नहीं की जा सकती है. राम-लक्ष्मण की जोड़ी. अनाया और कुदरत.' इस कैप्शन के जरिए रुचिका ने बता दिया है कि उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का नाम कुदरत रखा है, जो काफी खूबसूरत है. वहीं, अब कपल को टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स समेत फैंस से खूब सारी बधाई मिल रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...