स्टार परिवार का शो हर रविवार आता है इसमें टीवी जगत के स्टार अपनी- अपनी टीम बनाकर आते हैं और जमकर मस्ती करते दिखते हैं. इसमें वह फनी- फी टॉस्क करते नजर आते हैं. इस बार तो इसमें कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इस शो का हिस्सा बनकर जमकर तड़का लगाएं.
शो में हर्ष लिंबाचिया सभी के पेट में गुदगुदी करते नजर आएं, जिसे फैंस ने खूब सराहा हैं. अब रूपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैमली प्लानिंग के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली और भारती सिंह एक दूसरे से बात करते हुए कह रही हैं कि हमलोगों को कितना मजा आता है न हमारे प्यारे प्यारे बच्चे हैं जिसपर भारती सिंह कहती है कि हम दोनों ने प्लान किया है कि अगली गर्मी तक एक एक और बच्चें प्लान करेंगे. जिसे सुनकर फैंस और भी जोर से हंसने लगते हैं.
यह सुनते ही रूपाली गांगुली हैरान हो जाती हैं और कहती हैं कि ये कब मैंने कहा, जिसके बाद से भारती हंसने लगती है और जोर- जोर से हंसने लगती हैं, फिर भारती कहती है कि रूपाली 2 करेगी. फिर रूपाली कहती है कि हां खेलने के लिए कोई न कोई होना चाहिए,सुनकर फैंस हंसने लगते हैं.
जिसपर भारती जवाब देती है कि हम दोनों मिलकर करेंगे बच्चा, भारती सिंह के इस टॉक के बाद से रूपाली गांगुली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि भारती तुम्हारे इंश्परेश को सलाम तुम्हारे अंदर बहुत हिम्मत है. हमेशा खुश रहो.